साल के आखिर में हर किसी को क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी का बेसब्री से इंतजार रहता है। हमें पता है कि आपने इन पार्टीज के लिए अपनी आउटफिट का भी सेलेक्शन कर लिया है। लेकिन अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो इन स्पेशल मौके लिए डिफरेंट ट्रेंडी आई मेकअप स्टाइल लुक ट्राई कर सकती हैं।
क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए 5 बेस्ट आई मेकअप लुक Best Eye Makeup look for Christmas and New Year Party Ideas in Hindi
पार्टी का मौसम भी आ गया है और ऐसे में हम अलग-अलग तरह के लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट करने के लिए तैयार हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ आई मेकअप लुक्स की बात कर रहे हैं जिनसे आप क्रिसमस पार्टी या फिर नये साल की पार्टी में अपनी आंखों को और भी ज्यादा एट्रेक्टिव बनाने के लिए इंस्पिरेशन और आइडियाज़ ले सकती है। आइए एक नजर डालते हैं इन पार्टी आई मेकअल लुक्स पर –
वाइब्रेंट पॉप कलर्स आई मेकअप लुक
कैंडी कलर्ड मेकअप पिछले काफी समय से ट्रेंड में है। नेल आर्ट से लेकर आई मेकअप तक हर जगह ब्राइट, वाइब्रेंट पॉप कलर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए आप बेसिक न्यूड मेकअप लुक के साथ आईज पर पॉप कलर्स का तड़का लगा सकती हैं। कुछ इस तरह से कैंडी पिंक आईशैडो के साथ।
रेट्रो आईलाइनर लुक
अगर आपको रेट्रो आई मेकअप लुक पसंद है, तो इसे क्रिसमस या फिर नये साल की पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। 60 के दशक का ये आईलाइनर स्टाइल आपके लिए बेस्ट आई मेकअप लुक साबित होने वाला है। क्योंकि ये चुटकियों में आपको पूरे लुक को अपलिफ्ट कर सकता है।
बोल्ड आई मेकअप लुक
कैटरीना कैफ का ये बोल्ड आई मेकअप है परफेक्ट पार्टी लुक,जो आपको भीड़ में अलग दिखाने के लिए काफी है। वॉल्यूमिनस लैशेज़, डार्क स्मोकी शैडो थोड़े से ब्रॉन्ज टच के साथ और स्मज किया हुआ हल्का-सा काजल इस लुक के कुछ मेन हाइलाइट्स हैं।
मैट आई-मेकअप लुक
अब शिमर या फिर ग्लिटर आई-मेकअप का नहीं बल्कि मैट आई-मेकअप का जमाना है। जी हां, अब आप पार्टी में भी मैट आई-मेकअप लुक अपनाकर अपनी आंखों को खूबसूरत और टेंड्री बना सकती हैं। सबसे खास बात ये है कि मैट आई-मेकअप से आपकी आंखें बहुत ही नेचुरल लगती है और मैट-आईशैडो का पिगमेंटेशन यानी स्टे भी अच्छा होता है जिससे आप का लुक बिल्कुल नेचुरल लगता है।
ब्राउन स्मोकी आई मेकअप
इन दिनों ब्राउन स्मोकी आई मेकअप काफी ट्रेंड में है। ब्राउन स्मोकी आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले लाइट ब्राउन आईशैडो लगाएं। इसके बाद आई लिड्स पर डार्क ब्राउन कलर का इस्तेमाल करें। इसके बाद बाद मस्कारा लगाकर अपना आई मेकअप कंप्लीट करें।
ये भी पढ़ें –
क्रिसमस डे कोट्स और मैसेज के जरिए अपनों को दें बधाई
DIY : इस क्रिसमस पार्टी पर ट्राई करें सेलेब्स के 5 बेस्ट सिग्नेचर हेयर स्टाइल
#POPxoReviews: इस लाइनर और ब्रो पाउडर के कॉम्बो से मैंने पाई परफेक्ट आइब्रोज और आईज