ADVERTISEMENT
home / Dating
#MyStory: मैंने अपने Boyfriend को धोखा दिया, और वो ये नहीं जानता..

#MyStory: मैंने अपने Boyfriend को धोखा दिया, और वो ये नहीं जानता..

मेरे बॉयफ्रेंड और मेरी कहानी एक टिपिकल फिल्मी लव स्टोरी की तरह है। हम तब मिले थे जब कॉलेज में थे। शुरुआत में हम अच्छे दोस्त थे और फिर इस रिलेशनशिप में आ गये। हम तब से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं जब हम सिर्फ़ 18 साल के थे.. आज साढ़े 6 साल बाद भी हम साथ हैं। ऐसा लगता नहीं था कि हमारे बीच धोखा देने की कोई गुंजाइश हो सकती है। वो बहुत स्वीट है, मुझे खूब हंसाता है, हम उन कपल्स में से हैं जो ऐसे एक-दूसरे में इन्वॉल्वड हैं कि दूसरे जलते हैं। टीनएज से ही मेरे सारे दोस्त ये मानते थे कि हम आगे चलकर शादी ज़रूर करेंगे। 1साढ़े चार साल के उन मस्ती भरे दिनों के बाद हमारी दुनिया उजड़ रही थी, जब उसने तय किया कि पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए उसे लंदन जाना है। और इसके बाद भी वो वहीं काम करना चाहता था। ऐसे में भी हम ब्रेकअप के बारे में नहीं सोच सकते थे। हमने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चुना। मेरे लिए ये सब बहुत मुश्किल था पर मैंने उसके इस निर्णय को सपोर्ट किया। मुझे इस नयी ज़िंदगी में एडजस्ट करने में काफी वक्त लगा जहां मैं उसे सिर्फ़ स्क्रीन पर ही देख सकती थी। मैं ऐसी लड़की थी जिसकी पूरी दुनिया उसके बॉयफ्रेंड के ईर्द-गिर्द घूमती थी। सबकुछ बहुत अधूरा-सा लगने लगा था। धीरे-धीरे मुझे इन सब की आदत पड़ी और मैं उन कामों में अपना वक्त बिताने लगी जो मैं उसके साथ रहते वक्त नहीं करती थी। जैसे – दोस्तों के साथ वक्त बिताना, गर्ल्स नाइट-आउट पर जाना। मेरा बॉयफ्रेंड हमेशा से थोड़ा पज़ेसिव था और मुझे उसकी ये चीज़ बहुत क्यूट लगती थी। मैं जब भी अपने दोस्तों के साथ जाती थी, उसका पज़ेसिव नेचर एक नए लेवल पर पहुंच जाता था। वो अब भी बहुत स्वीट और लविंग था, पर जब भी मेरे ग्रुप में कुछ लड़के होते थे तो वो इन्सिक्योर हो जाता था। मैं उसे हमेशा समझाती थी कि कुछ भी गलत नहीं होगा, वो मुझ पर भरोसा करे। अब वो सब सोच कर लगता है मैं कितनी हिपोक्रिट थी क्योंकि मैंने उसे प्यार में धोखा दिया। मैं एक बार अपनी एक दोस्त के ज़रिए एक लड़के से मिली। वो बहुत क्यूट था, उसने मुझे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, मैंने एक्सेप्ट कर लिया। पर ये सब यहीं तक था, इसके आगे कुछ नहीं.. क्योंकि मैं सिंगल नहीं थी। उसके बाद हम कभी नहीं मिले पर फेसबुक पर चैट हो जाती थी। वो भी 1- 2 महीने में कभी, पर जब चैट शुरू होती तो घंटों चलती। मुझे उससे बात करना अच्छा लगता था। वो मुझसे खुलेआम फ्लर्ट करने लगा, पर मैं कुछ नहीं कर पाती थी क्योंकि मै अपने बॉयफ्रेंड को धोखा नहीं दे सकती थी। मुझे पता है कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था पर मुझे उससे बात करना इतना अच्छा लगता था कि मैं खुद को रोक नहीं पायी। उसे पता था कि मैं सीरियस रिलेशनशिप में हूं। वो मेरे बॉयफ्रेंड को अपने एक दोस्त के थ्रू जानता भी था। इतने सालों में मैंने उनमें से किसी लड़के को रेस्पोंस नहीं दिया, जो मुझे पसंद करते थे। पर इसमें कुछ बात थी जो मुझे खींच रही थी। पर मेरे पज़ेसिव बॉयफ्रेंड का ख्याल मुझे रोक लेता था। जल्द ही मैंने पागलों की तरह खूब सारी पार्टीज़ अटेंड करना शुरू कर दिया। हम हर वीकेंड पर ड्रिंक करते थे और मैं अपनी ये स्युडोसिंगल लाइफ एंजॉय करने लगी थी। मैं अपने बॉयफ्रेंड को बहुत मिस करती थी, पर दोस्तों के साथ वक्त बिताने और इस लड़के के साथ फ्लर्ट करने से वो खाली जगह थोड़ी भर सी जाती थी। शायद यही मेरे प्यार में धोखे की कहानी की शुरुआत थी। अपने आप में मैं खुद को इनोसेंट मानती थी क्योंकि मैंने सोच रखा था कि ये सब फ्लर्ट से आगे नहीं चलेगा। फिर एक फ्राइडे-नाइट को मैंने इतने सारे गलत फैसले लिए जिसका मुझे ताउम्र अफसोस रहेगा। एक बर्बाद हफ्ते के बाद हमने डिसाइड किया था कि सारे दोस्त वीकेंड पर खूब ड्रिंक करेंगे और शहर के हिप्पेस्ट क्लब्स में जाएंगे।  मैं इस रात के लिए एक्साइटेड थी। ड्रिंक से पहले हम मिले और 3 अलग-अलग क्लब्स में गए जो आस-पास थे। क्लब्स बंद होने लगे और हम भी थोड़े थक चुके थे, इसके बावजूद हम घर जाने को तैयार नहीं थे। फाइनली हमने डिसाइड किया कि हम एक फ्रेंड के यहां आफ्टर-पार्टीके लिए जाएंगे। और बताओ वहां कौन मिला मुझे? हां, वही। और मैं झूठ नहीं बोलूंगी, उसे वहां देखकर मैं मन ही मन एक्साइटेड भी थी। पर मै अपने बॉयफ्रेंड को धोखा देने जा रही हूं इसका अंदाज़ा नहीं था2हम पूरे टाइम फ्लर्ट करते रहे। उस वक्त तक मैं कितने वोडका, बियर और टकीला पी चुकी थी मुझे याद नहीं। अब कुछ ही लोग रह गये थे, हम काफी लेट हो चुके थे। उसने मुझसे पूछा – क्या तुम निकल रही हो? मैंने कहा – हां। मेरे दोस्त जो बहुत नशे में थे, उन्होंने भी यही सोचा कि वो मुझे घर ड्राप करने जा रहा है। मैं उसकी कार में बैठी और वो मुझे अपने घर ले गया। वहां उसने अपनी चाल चल दी। लगातार 8 घंटे ड्रिंक करने के बाद मैं ऐसी स्टेज पर आ चुकी थी, जहां से वापस नहीं जा सकती थी। मैं भी आगे बढ़ी और अट्रैक्शन ने मुझे ओवरटेक कर लिया। कुछ घंटों के बाद उसने मुझे घर ड्रॉप किया। तब तक दिन निकल चुका था। उस दिन के बाद से हमारी कभी बात नहीं हुई। मेरे साथ तो धोखा हुआ ही था मैंने भी अपने स्वीट बॉयफ्रेंड के प्यार को धोखा दे दिया था। सुबह जब मैं उठी तो मैंने हैंगओवर फील किया। मुझे खुद पर शर्म आ रही थी। मैं ऐसी लड़की नहीं थी जो वननाइट स्टैंड के लिए बनी हो। मैं तो ऐसा सोच भी नहीं सकती थी कि मैं किसी ऐसे के साथ सब कुछ करूंगी, जिसे ठीक से जानती भी नहीं। अब जब भी मेरा बॉयफ्रेंड मुझे कॉल करता था और बताता था कि वो मुझे बहुत मिस करता है, मुझे बहुत बुरा लगता था। मैं उसके प्यार को धोखा देने वाली कहानी उसे बता देती तो वो मुझसे अलग हो जाता, क्योंकि वो मुझे हर चीज़ से ज्यादा प्यार करता था और ये बात उसे बहुत हर्ट करेगी। मेरी बेस्ट फ्रेंड्स ने मुझे समझाया कि मैं उतनी गलत नहीं हूं जितना खुद को मानने लगी हूं। ये सब डिस्टेंस रिलेशनशिप की वजह से भी हो सकता है। ये बात मेरे बॉयफ्रेंड को बताने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि वो हर्ट होगा और वैसे भी ये सब कभी रिपीट नहीं होने वाला। मुझे अब भी यकीन नहीं होता, मैंने अपने स्वीटहार्ट को धोखा कैसे दे दिया? मैं ऐसी नहीं थी। मैंने उन लोगों को सही प्रूव कर दिया जो कहते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अक्सर धोखा होता है। मुझे खुद पर गुस्सा आता था, कितनी बड़ी इडियट थी मैं, उस लड़के ने इतनी आसानी से फंसा लिया। उसके बाद उसने कभी कांटेक्ट नहीं किया, इसका मतलब उसे सिर्फ़ वही चाहिए था। दोष तो मेरा भी है, पर उस पर इसलिए भी गुस्सा आता है क्योंकि उसने देखा कि मैं नशे में हूं.. फिर भी आगे बढ़ा। उस बात को कई महीने हो गये। मैंने उसे अपने फेसबुक फ्रेंड लिस्ट, स्नैपचैट और भी दूसरी जगहों से डिलीट कर दिया है। मैं उन बातों को भुलाने की कोशिश कर रही हूं, समय के साथ ये थोड़ा आसान हो गया है। मैं अब भी गिल्टी फील करती हूं, और ये फीलिंग मेरे अंदर से कभी नहीं जाएगी कि मैंने खुद से बेइंतेहां प्यार वाले इंसान को धोखा दिया। पर इसकी वजह से मैं अपने अडोरबल, केयरिंग और अमेजिंग बॉयफ्रेंड को और भी ज्यादा पसंद करने लगी हूं। मैं कोशिश कर रही हूं कि डिस्टेंस पर भी ये सब स्मूथली चले और अब सब कुछ सही है। वो जल्द ही मुझसे मिलने आ रहा है, मुझ से अब और इंतज़ार नहीं हो रहा। मैं किसी भी चीज़ के लिए इतनी एक्साइटेड पहले कभी नहीं थी। Image: Shutterstock.com यह भी पढ़ें: #MyStory: और तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे प्यार हो गया है यह भी पढ़ें: #MyStory: डॉक्टर की वो Visit और मेरे Boyfriend का सच

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT