ADVERTISEMENT
home / Uncategorized
Mira Shahid Ethnic Look

अर्पिता मेहता-कुणाल रावल की शादी पर मीरा राजपूत ने पहनी ब्राइड द्वारा डिजाइन की साड़ी, देखें Pics

फैशन डिजाइनर्स अर्पिता मेहता और कुणाल रावल की ग्रांड वेडिंग सेलिब्रेशन को अटेंड करने वाले बॉलीवुड सेलेब्स में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी शामिल थे। शाहिद की पत्नी मीरा कपल की शादी के हर खास इवेंट पर मौजूद थी और हमेशा की तरह इस शादी में भी मीरा ने अपने लुक्स से लोगों के लिए वेडिंग फैशन गोल्स सेट किए थे। 

डिजाइनर कपल की शादी के दिन भी शाहिद और मीरा अपने बेस्ट एथनिक अवतार में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते नजर आए। दोनों ने अपने लुक को कलर को-ऑर्डिनेटेड रखते हुए आयवरी कलर का एथनिक आउटफिट पहना था।

साभार- इंस्टाग्राम

मीरा के लुक की सबसे खास बात ये थी कि उनकी आयवरी साड़ी खुद दुल्हन अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की गई साड़ी थी। मीरा की साड़ी में बॉर्डर पर गोल्डन पट्टी वर्क था। मीरा की साड़ी में सीक्विन डिटेल्स के अलावा कौड़ी वर्क किया गया है और तीन लेयर में हेम डिजाइन किया गया है।

साभार- इंस्टाग्राम

मीरा ने इस साड़ी के साथ हेवी मिरर वर्क और थ्रेड वर्क के साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला  स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया था। उन्होंने अपने लुक को पर्ल ड्रॉप चोकर, पर्ल डेकोरेटेड मांग टीका और मेटल स्ट्रैप वाला मैचिंग वॉच स्टाइल किया था।

ADVERTISEMENT
साभार- इंस्टाग्राम

मीरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के साथ लिखा है, वो शादी जिसका हम सब इंतजार कर रहे थे। लव यू बोथ कुणाल और अर्पी। इस मौके पर भी मैंने जाहिर है अर्पिता मेहता का आउटफिट ही पहना है।

मीरा को कॉम्प्लीमेंट करते हुए शाहिद ने व्हाइट कलर का बंधगला कुर्ता पायजामा सेट स्टाइल किया था जिसके साथ उन्होंने नेहरू जैकेट, बेज पगड़ी और शूज पहना था।

29 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT