जान्हवी कपूर बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं। भले ही एक्ट्रेस ने अभी तक इंडस्ट्री में कुछ ही फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया है कि दर्शक उन्हें सिनेमा में देखने जा सकते हैं। एक्ट्रेस ने 2018 में शशांक खेतान की फिल्म धड़क से इंस्डट्री में एंट्री की थी और इसमें वह इशान खट्टर के साथ दिखाई दी थीं। इसके बाद वह गुंजन सक्सेना: द कार्गिल गर्ल, घोस्ट स्टोरी और गुडलक जेरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अपनी फिल्मों से अलग वह एक फैशनिस्टा भी हैं और उनकी सटोरियल च्वॉइस इसका सुबूत हैं। हम उनके ऑल टाइम रेड कारपेट लुक को तो हमेशा पसंद करते ही हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने क्लासिक साड़ी लुक से फैंस का दिल जीत लिया है।
इसी बीच एक्ट्रेस ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह स्टाइलिश सीक्विन व्हाइट साड़ी में दिखाई दे रही हैं और बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपनी साड़ी को मैचिंग स्लर्टी ब्रालेट ब्लाउज विद प्लंजिंग नेकलाइन के साथ कंप्लीट किया है, जो उनके ग्लैम को टॉप नॉच हाई ले जा रहा है। अपने आउटफिट को जान्हवी ने मिनिमल लुक के साथ स्टाइल किया है और इसके लिए उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स ही पहनी हैं। वहीं मेकअप को भी एक्ट्रेस ने न्यूट्रल रखा है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा है और पोस्ट के कैप्शन में ”icy-spicy” लिखा है।
एक्ट्रेस ने कुणाल-अर्पिता की प्री-वेडिंग फेस्टिविटी के लिए यल लुक चुना है।
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी की हाल ही में फिल्म गुडलक जेरी रिलीज हुई है और यह फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई है। फिल्म में जान्हवी की परफॉर्मेंस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक्टिंग से लेकर डायलॉग डिलिवरी तक फैंस को उनकी हर चीज पसंद आई है। इसके बाद अब उनके पास कुछ प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। वह जल्द ही मिली में दिखाई देंगी। साथ ही वह क्रिकेट ड्रामा Mr & Mrs Mahi में भी नजर आएंगी, जिसमें वह राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ फिल्म बवाल में भी काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:
जान्हवी कपूर ने रिक्रिएट किया शो अनुपमा का फेमस डायलोग, आलिया भट्ट ने ऐसे किया रिएक्ट
जान्हवी कपूर ने बताया लाइफ पार्टनर में चाहिए उन्हें ये 4 खूबियां