हमें कई तरह के सपने आते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि पैसा एक सपने जैसा लगता है। लेकिन अक्सर कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता। लेकिन स्वप्न शास्त्र ऐसे सपनों का अर्थ बताता है। कई बार ऐसा होता है कि कई साल गुजर जाने के बाद आपके परिवार का कोई सदस्य अचानक सपने में आता है। हालांकि, अक्सर वे इसके बारे में सोचते भी नहीं हैं। स्वप्न विज्ञान कहता है कि ऐसे मृत पूर्वजों के सपने में आने के पीछे कुछ सुराग होते हैं।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मृत व्यक्ति के दिखना का क्या मतलब होता है | Dream Astrology Dead Person In Dream Loved One in Hindi
स्वप्न विज्ञान कहता है कि हमारे प्रत्येक सपने के पीछे भविष्य के बारे में कुछ सुराग छिपे होते हैं। सपनों में परिवार के मृत व्यक्ति के आने के पीछे भी ऐसे ही संकेत होते हैं। अर्थ इस बात पर निर्भर करता है कि इसमें पितर या पितृ किस भाव से देखा जाता है।
पितरों की बात समझ में नहीं आ रही है
सपने में पिता की वाणी को न समझना अशुभ माना जाता है। यह सपना भविष्य में किसी अप्रिय घटना का संकेत देता है।
पितरों से सलाह
अगर आपको सपने में किसी मृत व्यक्ति से सलाह मिलती है तो उसे सुनने से आपको भविष्य में लाभ हो सकता है।
अगर पितृ उदास है
यदि कोई सपने में अपने पिता को रोता हुआ देखता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि मृत व्यक्ति की कोई इच्छा अधूरी रह गई है।
अगर पितर गुस्से में दिखाई देता है
अगर परिवार का कोई मृत सदस्य सपने में आपको क्रोधित देखता है, तो इसका मतलब है कि उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है जिससे उन्हें दुःख हुआ है।
Vastu Tips : घर में मनी प्लांट का पौधा लगाया है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां
खुश दिखे पितृ
एक व्यक्ति की बीमारी से मौत हुई है। यदि वह आपके सपने में खुश दिखता है, तो इसका मतलब है कि उनकी आत्मा में गति आ गई है। शायद कोई और जन्म हो।
पितरों से बात हो रही है
अगर आप सपने में अपने पिता से बात कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका अटका हुआ, अधूरा काम जल्द ही पूरा होगा।
वास्तु के अनुसार घर में ये 5 बदलाव करने से चमक जायेगी आपकी किस्मत