आज यहां हम यहां कुछ ऐसे नंबर की बात करेंगे जो यूनिक होने के साथ-साथ अंकज्योतिष में भी काफी महत्व रखते हैं। अगर आप 11 बजकर 1 मिनट पर आप ईश्वर से कोई विश मांगते हैं या आपकी कॉफी का बिल 222 रुपए आता है तो इसे न्यूमरोलॉजी में बेहद शुभ माना जाता है। वहीं रिपीट होने वाले इन अंकों को ही एंजल नम्बर्स (Angel Numbers) कहते हैं। इस बात में तो कोई शक नहीं है कि नंबर्स मैथ से कहीं ज्यादा होते हैं। ज्योतिष के अनुसार, ये नंबर्स ही हम इंसानों और स्वर्गदूतों यानि कि एंजल्स के बीच संचार का एक मार्ग हो सकते हैं। जी हां, वो नंबर यानि कि संख्याएं जिनके माध्यम से किसी को आध्यात्मिक या दिव्य मार्गदर्शन प्राप्त होता है, वो एंजल नंबर (Angel Numbers) कहलाती हैं।
एंजल नंबर क्या होते हैं? What is Angel Numbers
अंकशास्त्र में कुछ ऐसे विशेष नंबरों के बारे में बताया गया है, जिनका हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बार-बार दिखना खास संकेत देता है। इन नंबरों को एंजेल नंबर कहा जाता है। इस नंबर को फेंगशुई में कुआ नम्बर (Kua Number) कहते हैं। ये एंजल नंबर भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताते हैं। हालांकि कुछ नंबर अशुभ घटनाओं का इशारा भी देते हैं।
किस एंजल नंबर का क्या मतलब होता है | What do angel numbers meanings
गाड़ी नम्बर प्लेट, डिजिटल क्लॉक, घर के पते में 111,222, 555 जैसे रिपीट नम्बर दिखाई देते हैं तो ये शुभ माने जाते हैं। कहा जाता है कि अगर अचानक आप कहीं पर एंजल नम्बर देखते हैं तो यह ईश्वर के संदेश की तरह होता है और शुभ होता है। ये नम्बर्स जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। वैसे तो हर एंजल नम्बर का अपना एक खास मतलब होता है। लेकिन न्यूमरोलॉजी में कुछ बेहद खास एंजल नंबर के बारे में बात होती है तो आइए जानते हैं कि किस एंजेल नंबर का क्या मतलब होता है –
111: नई शुरुआत, क्रिएशन और अभिव्यक्ति
यह अंक हमारे विचारों और इच्छाओं के प्रकट होने से जुड़ा है। अगर आप इस अंक को देखते हैं तो यह बताता है कि जीवन में सुख और समृद्धि की बढ़ोतरी होगी. आप जिस आध्यात्मिक पावर से जुड़े हैं वो आपकी मदद करेगी।
222: संतुलन, सद्भाव और पार्टनरशिप
यह संख्या बताती है कि आप अपने जीवन में एक ऐसे स्थान पर हैं जहां संतुलन और विश्वास को ही बढ़ावा देना चाहते हैं। ये अंक स्थिरता, सहयोग और रिश्तों को दर्शाती है। यह हमें रिश्तों और उनकी क्षमताओं में अपना विश्वास बनाए रखने की याद दिलाता है।
333: सुरक्षा और मार्गदर्शन
यह संख्या किसी व्यक्ति के प्रति एक्सट्रा केयर, सेफ्टी और मार्गदर्शन के बारे में है। यह उत्साहवर्धक संख्या है जो हमें आश्वस्त करती है कि ईश्वर हमपर नज़र रख रहे हैं और हमारी रक्षा कर रहे हैं – हमें बस अपने आप पर भरोसा करने और अपने ज्ञान पर विश्वास करने की जरूरत है।
444 : सफलता और ईमानदारी
अगर आपको ये नंबर दिखता है तो इसका मतलब है कि आपको ईमानदार रहने के लिए चुनौती दे रहा है। साथ ही ये आपको प्रोत्साहित भी कर रहा है पॉजिटिव रहने के लिए। ये नंबर मेहनत और ईमानदारी का दर्शाता है इसीलिए ये जहां होगा वहां सुकून भरी जिंदगी और सफलता आपकी ही होगी।
555: बदलाव और पॉजिटिविटी
ये एंजल नंबर हमारे जिदंगी में बड़े बदलाव होने का इशारा देता हैं। इसी के साथ ये आपके जीवन में पॉजिटिविटी और आध्यात्मिक शक्ति के साथ होने का इशारा देता है ताकि आप इस बदलाव को अपना सकें।
1111 : मेक अ विश कम ट्रू
ये एंजल नंबर1111 आपको ईश्वर की तरफ से एक वेक-अप कॉल के रूप में काम करता है। आपके एंजल को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं की, आपके जीवन के हर पहलू में महत्वपूर्ण परिवर्तन होने वाला है, इसलिए अपने आध्यात्मिक संबंधों को मजबूत करके अपने विचारों और भावनाओं पर पूरा ध्यान दें। साथ इस नंबर को अपनी विश पूरी करने के लिए भी जाना जाता है। रात के 11:11 पर मांगी गई विश जरूर पूरी होती है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स