टैटू आत्म-अभिव्यक्ति का सबसे दमदार फैशन बन गया है। बहुत से लोग दूसरों के टैटू डिजाइन से इंस्पायर होकर टैटू करवाते हैं और वहीं कुछ बेहद सोच-समझकर मीनिंगफुल टैटू डिजाइन करवाते हैं। आपकी राशि आपके व्यक्तित्व के गुणों, शक्तियों और रुचियों को बताती है, तो बेहतर यही रहता कि आप अपनी राशि के अनुसार टैटू का डिजाइन चुनें। इससे आपके जीवन पर बेहद साकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
राशि के अनुसार चुनें टैटू डिजाइन | What Tattoos Should You Make According To Your Zodiac Sign?
आपको हमेशा ऐसा टैटू चुनना चाहिए जो आपकी राशि के अनुरूप हो। इसीलिए अपनी राशि से जुड़े ज्योतिषीय लक्षणों और विशेषताओं पर विचार करके, आप एक ऐसा टैटू चुन सकते हैं जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाता हो और आपके आंतरिक स्वभाव से मेल खाता हो। यहां हम आपको 12 राशि के चिन्हों और उनके नेचर के हिसाब से टैटू डिजाइन के विकल्प देंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
मेष राशि के लिए टैटू | Aries (March 21 – April 19)
एक इमोशनल और साहसी अग्नि चिन्ह के रूप में, मेष राशि के व्यक्ति अपने दृढ़ संकल्प और उत्साह के लिए जाने जाते हैं। इस राशि के लोग टैटू के डिज़ाइनों पर विचार करें जिनमें आग की लपटें, एक भेड़ (मेष राशि का प्रतीक), या साहस और बहादुरी के प्रतीक जैसे धनुष-तीर जैसे टैटू करवा सकते हैं। मेष राशि का संबंध लाल रंग से भी है, इसलिए अपने टैटू में लाल रंग को शामिल करने से इसका आपकी राशि से संबंध और भी बढ़ सकता है।
वृषभ राशि के लिए टैटू | Taurus (April 20 – May 20)
छोटे से दिल का टैटू वृषभ राशि के लोगों के लिए एकदम बेस्ट है, क्योंकि इनकी राशि का ग्रह शुक्र है जो प्रेम पर शासन करता है। ये लोग बेहद सिंपल और ज्यादातर जमीन से जुड़े रहते हैं, यही कारण है कि इनपर पत्तेदार टैटू उनके स्वभाव से मेल खाते हैं। उनके व्यक्तित्व के लिए उपयुक्त अन्य टैटू हैं गुलाब की बेल, कोई भी फूल, पेड़ या फिर अपने सरनेम का टैटू।
मिथुन राशि के लिए टैटू | Gemini (May 21 – June 2)
मिथुन, एक वायु राशि, अक्सर द्वंद्व और बौद्धिक जिज्ञासा से जुड़ी होती है। इन्हें ऐसे टैटू बनवाने चाहिए जो मिथुन राशि की तरह ही दोहरी प्रकृति को दर्शाते हैं, जैसे यिन-यांग प्रतीक या जुड़वां नक्षत्र या फिर कोई कोट्स, कोई वर्ड, कोई दिलचस्प सिंबल। ये राशि आजाद ख्याल की होती है इसीलिए ये फ्लाइंग बर्ड या फिर प्लेन जैसे टैटू भी करवा सकते हैं।
कर्क राशि के लिए टैटू | Cancer (June 21 – July 22)
इस राशि के लोग इमोशनल, इंटेलिजेंट और बहुत मूडी किस्म के होते हैं। इस राशि के तहत पैदा हुए व्यक्ति अपने परिवार और घर से गहराई से जुड़े होते हैं। टैटू जो सुरक्षा, प्रेम और वफादारी का प्रतीक हैं, जैसे चंद्रमा, केकड़ा (कर्क का प्रतीक), या दिल, सार्थक विकल्प हो सकते हैं। ये एक वॉटर साइन है इसीलिए इन्हें जल जीव, जल वाहन या फिर जल से जुड़े प्रतीकों के चिन्ह वाले टैटू बनवाने चाहिए।
सिंह राशि के लिए टैटू | Leo (July 23 – Aug. 22)
इस राशि के तहत पैदा हुए लोगों में अक्सर आत्म-अभिव्यक्ति की तीव्र भावना होती है। ऐसे टैटू पर विचार करें जो आपकी निर्भीकता और रचनात्मकता को प्रदर्शित करते हों, जैसे शेर के डिज़ाइन, सूर्य का चित्र या फिर ध्यान खींचने वाली छवियां।
कन्या राशि के लिए टैटू | Virgo (Aug. 23 – Sept. 22)
कन्या, एक अर्थ साइन है। इस राशि के लोग सादगी और एलिगेंट को महत्व देते हैं। गेहूं या फूल जैसे प्रकृति के प्रतीक भी आपके मिट्टी के गुणों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। इस राशि के लिए इमोशंस से रिलेटेड टैटू बनवाने चाहिए। आप चाहे तो अपने लव वन के नाम या फिर फोटो का टैटू करवा सकते हैं।
तुला राशि के लिए टैटू | Libra (Sept. 23 – Oct. 22)
तुला, एक एयर साइन है, जो अपने डिप्लोमेटिक नेचर के लिए जाने जाते हैं। इस राशि के तहत पैदा हुए लोगों के लिए सुंदरता संतुलन फूल, तितली या अमूर्त टैटू डिजाइन, आपकी ज्योतिषीय पहचान के साथ अच्छी तरह मेल खा सकते हैं।
वृश्चिक राशि के लिए टैटू | Scorpio (Oct. 23 – Nov. 21)
वृश्चिक, एक जल चिन्ह, तीव्रता, रहस्य और परिवर्तन से जुड़ा है। इस राशि के व्यक्तियों में भावनात्मक गहराई होती है। ऐसे टैटू जो इन गुणों को दर्शाते हैं, जैसे कि बिच्छू, सांप, फ़ीनिक्स या फिर रोमन अंक वाले टैटू बनवा सकते हैं।
धनु राशि के लिए टैटू | Sagittarius (Oct. 23 – Nov. 21)
अग्नि राशि धनु अपने साहसिक और दार्शनिक स्वभाव के लिए जानी जाती है। इस राशि के लोगों को ऐसे टैटू बनवाने चाहिए जो उनकी पसंद को दर्शाते हैं, जैसे ट्रेवलिंग, डांसिग, सिंगिग, कुकिंग से रिलेटेड।
मकर राशि के लिए टैटू | Capricorn (Dec. 22 – Jan. 19)
मकर, एक पृथ्वी चिन्ह, अनुशासन, महत्वाकांक्षा और व्यावहारिक मानसिकता से जुड़ा है। इस राशि के व्यक्ति कड़ी मेहनत और सक्सेस को महत्व देते हैं, इसीलिए इन्हें ऐसे टैटू भी ऐसे ही बनवाने चाहिए। पहाड़ी चोटियां, ट्री, लोटस, ऐस्ट्रो डिज़ाइन, आपके व्यक्तित्व के साथ अच्छी तरह मेल खा सकते हैं।
कुम्भ राशि के लिए टैटू | Aquarius (Jan. 20 – Feb. 18)
कुम्भ राशि बेहद सोशल और हम्बल होते हैं। इस राशि के लोग व्यक्तित्व और सामाजिक चेतना को महत्व देते हैं। इन लोगों को लहरें, ग्रह, नक्षत्र, या अमूर्त डिजाइन वाले टैटू बनवाने चाहिए।
मीन राशि के लिए टैटू | Pisces (Feb. 19 – March 20)
मीन एक जल राशि है। इस राशि के लोग बहुत ही इमोशनल, लविंग, केयरिंग और साथ ही बेहद क्रिएटिव होते हैं। इन्हें मछली, लहरें, या आकाशीय प्रतीक, अपने क्रिएटिव फील्ड से रिलेटेड टैटू बनवाने चाहिए।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स