दिवाली 5 दिनों तक चलने वाला त्योहार है और इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है। धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। धनतेरस को ‘राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ भी घोषित किया गया है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंथन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। यह त्योहार उन्ही को समर्पित है। इस दिन सोना, चांदी और पीतल की वस्तुएं खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। धनतेरस के दिन बाजार ग्राहकों से भरे रहते हैं। हर कोई अपनी क्षमता अनुसार इस दिन खरीदारी करता है। इस खास अवसर पर आप भी अपनों को भेजिए धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं (dhanteras ki hardik shubhkamnaye)।
धनतेरस के दिन खरीदी हुई वस्तु को दीवाली पर गणेश-लक्ष्मी जी को चढ़ाने की प्रथा भी है। कहते हैं ऐसा करने पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हमेशा घर पर बना रहता है। एक कथा के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान जब भगवान धन्वन्तरि प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था। भगवान धन्वन्तरि चूंकि कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परंपरा है। समय के साथ लोग इस दिन सोने और चांदी से बने आभूषण भी खरीदने लगे। पढ़िए धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं (dhanteras ki hardik shubhkamnaye)।
1- दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
2- रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर
ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करे
घर में सुख सम्पन्नता बरसाए,
खूब पटाखे चलाइये, मिठाईयांं खाईये और खुशी मनाइये।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
3- खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
4- लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!
5- दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका
हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
आती है दिवाली से एक दिन पहले
6- करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस
ये तो है बड़ी सुहानी।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
कहा जाता है कि धनतेरस के दिन वस्तु खरीदने से उसमें तेरह गुणा वृद्धि होती है। धनतेरस की शाम घर के बाहर मुख्य द्वार पर और आंगन में दीप जलाने की प्रथा भी है। कहते हैं जो प्राणी धनतेरस की शाम यम के नाम पर दक्षिण दिशा में दीया जलाकर रखता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है। इसके अलावा धन्वन्तरि को देवताओं का चिकित्सक भी माना जाता हैं इसलिए चिकित्सकों के लिए धनतेरस का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। धनतेरस के इस शुभ अवसर पर अपनों को भेजिए धनतेरस विशेष (dhanteras wishes in hindi)।
1- धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
सभी कामना करे आपकी स्वीकार
धनतेरस की बधाई।
2- धनतेरस का शुभ दिन आया
सबके लिए खुशियां लाया
लक्ष्मी-गणेश विराजे घर में
सदा रहे सुखों की छाया
धनतेरस की हार्दिक बधाई।
3- लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
धनतेरस की हार्दिक बधाई।
4- धन धान्य भरी है धनतेरस;
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
5- धन धान्य से भरी हो धनतेरस
माता लक्ष्मी हैं इसकी प्रेरक,
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभकामनाएं
6- आर्शीवाद बड़ो का,
प्यार दोस्तों का,
दुआएं सबकी,
करुणा रब की,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाए….!!!!
धनतेरस दिवाली के दो दिन पहले मनाया जाता है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वन्तरि और मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था, यही वजह है कि धनतेरस को भगवान धन्वन्तरि और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जैन आगम में धनतेरस को धन्य तेरस या ध्यान तेरस भी कहते हैं। इस दिन तदु पुराने बर्तनों को बदल कर नए बर्तन भी खरीदते हैं। इस खास अवसर पर पढ़िए धनतेरस कोट्स (dhanteras quotes in hindi)।
1- धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
2- सफलता कदम चूमती रहे,
खुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये.
धनतेरस की शुभकामनाएं
3- प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
4- सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई
5- धनतेरस की है सबको बधाई
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब
क्योंकि धन के रूप में बरसता है रब।
6- असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस
धनतेरस की आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
इस साल धनतेरस मंगलवार 2 नवंबर को मनाया जायेगा। इसके दो दिन बाद दीवाली का त्योहार है। आप सभी को हमारी तरफ से पहले ही दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। धनतेरस दिन नई झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है। दरअसल, झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास माना गया है। अगर धनतेरस पर झाड़ू खरीदते हैं तो घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। पढ़िए धनतेरस स्टेटस (Dhanteras Status in Hindi)।
1- दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका
हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
शुभ धनतेरस।
2- धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस ।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।
3- दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
4- पुलकित धरती, जगमग आकाश
आज है प्रार्थना आप के लिए यह खास,
धनतेरस के शुभ दिन पर पूरी हो हर आस
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
5- आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो;
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो;
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!
धनतेरस भारत के विभिन्न भागों में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है। ग्रामीण इलाकों में, किसान अपने मवेशियों को अच्छे से सजाकर उनकी पूजा करते हैं। महाराष्ट्र में लोग सूखे धनिया के बीज को पीसकर गुड़ के साथ मिलाकर एक मिश्रण बनाकर ‘नैवेद्य’ तैयार करते हैं। वहीं पश्चिमी भारत के व्यापारिक समुदाय के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। धनतेरस के इस विशेष पर्व पर पढ़िए धनतेरस बधाई सन्देश (Dhanteras Message in Hindi)।
1- दीपक में रोशनी, रोशनी में प्रकाश,
पुलकित है धरती, जगमग है आकाश,
पटाखों का शोर, दीयों की कतार,
विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार
2- लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
3- रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर
ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करे
और घर में सुख सम्पन्नता बरसाए,
खूब पटाखे चलाइये, मिठाइयां खाईये और खुशी मनाइये। शुभ धनतेरस!
4- त्योहार धनतेरस का फिर से है आया
सबके लिए है खुशियां लाया
मां लक्ष्मी और गणपति विराजें घर आपके
ऐसी है हमारी मंगल कामना
धनतेरस की बधाई।
5- ये धनतेरस खुशी से निकले,
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
ये भी पढ़ें-
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!