रानू मंडल से लेकर डब्बू अंकल तक ये 5 चेहरे बन गए सोशल मीडिया पर रातोरात स्टार
किस्मत बदलने का इतंज़ार हर किसी को रहता है, लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं, जिनके सपने हकीकत में बदल जाते हैं। आजकल सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म लोगों को अपने सपनों को सच करने का ज़रिया बना हुआ है, जहां रातोरात कोई भी शख्स फ़र्श से अर्श तक पहुंच जाता है। इंटरनेट उन लोगों के लिए वरदान की तरह साबित हुआ है, जो अपना हुनर पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं। खासतौर पर आज की युवा पीढ़ी इसे प्रतिभा-मंच के तौर पर इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि इंटरनेट की पहुंच आजकल लगभग हर घर तक हो गई है। ऐसे में किसी भी वीडियो को इंटरनेट पर वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। इसके साथ ही हुनर वालों को उनके कद्रदान भी भारी संख्या में मिल जाते हैं।
सोशल मीडिया पर रातोरात फेमस हुए ये इंटरनेट स्टार Top 5 Indian Internet Personalities Became Famous Overnight In Hindi
बीते कुछ समय में ऐसे कई चेहरे सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के चलते रातोरात सेलेब्रिटी बन गए। बहुत कम समय में इंटरनेट से स्टार बने इन लोगों में से कोई गरीबी तो कोई गुमनामी में जी रहा था। एक वीडियो ने उनकी किस्मत ही बदल कर रख दी। आज आलम ये है कि कोई इनका ऑटोग्राफ लेना चाहता है तो कोई इनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में है। आइए, आपको ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में बताते हैं, जिन्हें सोशल मीडिया ने स्टार नहीं, बल्कि सुपरस्टार बना दिया़ –
रानू मंडल
चाय पीलो वाली आंटी
‘हैलो फ्रेंड्स चाय पीलो’ ये लाइनें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी फेमस हुईं कि अब तक लोगों के दिमाग से नहीं निकल पाई हैं। दरअसल, एक महिला का चाय पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लोगों को बड़े ही अनोखे अंदाज में चाय ऑफर करती हुई दिखाई देती हैं। उस महिला का नाम है सोमवती महावर, वे एक ब्लॉगर हैं और अपनी बात वीडियो के ज़रिये सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। सोमवती वीगो वीडियोज़ नाम की एक ऐप पर 15 सेकंड के वीडियो अपलोड करती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग को भी हल्के में मत लीजिएगा। वीगो अकाउंट पर उनके करीब 30 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वैसे उनके इस चाय वाले वीडियो के वायरल होते ही उन्हें चाय पीलो आंटी के नाम से बुलाया जाने लगा और वे देखते ही देखते इंटरनेट स्टार बन गईं।
डांसिंग अंकल
ढिंचैक पूजा
प्रिया प्रकाश वारियर
आपको भी याद होगा कि पिछले साल वैलेंटाइन डे के समय आंख मारती हुई एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखकर लोग उसके फैन हो गए थे। वह लड़की थी प्रिया प्रकाश वारियर। प्रिया प्रकाश ने 1 ही दिन में लाखों की संख्या में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बना लिए थे। काफी लोगों को लगा था कि ये लड़की कोई स्कूल गर्ल है, लेकिन हकीकत में प्रिया एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं और वे मलयालम फिल्म ओरु अदार लव से अपने फिल्मी करियर की उस समय शुरुआत कर रही थीं। प्रिया का 26 सेकंड का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। उस वीडियो को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया और उन्हें गुमनामी से बाहर निकालकर रातोरात स्टार बना दिया था।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।