जैसा कि आप सभी जानते हैं, यह शादियों का सीजन चल रहा है। शायद आपके सोशल मीडिया पर भी आपको रोजाना किसी न किसी की शादी की तस्वीर दिखाई देती होगी। ऐसे में आपको भी जरूर किसी न किसी की शादी में जाना होगा या फिर आपके यहां कोई पार्टी होगी। इस वजह से हम यहां आपके लिए कुछ बेहद ही खूबसूरत ब्रेसलेट डिजाइन्स (bracelet ke design) लाए हैं, जो पार्टीज के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
स्टाइलिश ब्रेसलेट डिजाइन – Stylish Bracelet Design for Women in Hindi
सबसे पहले हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश लुक वाले ब्रेसलेट डिजाइन्स लेकर आए हैं। ये ब्रेसलेट डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और आपको जरूर पसंद आएंगे। आप चाहें तो इसी तरह के कई अन्य ब्रेसलेट डिजाइन्स (लेडीज ब्रेसलेट डिजाइन) ऑनलाइन चेक कर सकती हैं या फिर इन्ही में से कोई खरीद सकती हैं।
लिंक ब्रेसलेट
यह लिंक डिजाइन ब्रेसलेट है और साथ ही इसमें आई ईविल चार्म भी है। इस वजह से ये आपको ट्रेंडी लुक देने के साथ-साथ बुरी नजर से भी बचाता है। आप इस ब्रेसलेट (ब्रेसलेट की डिजाइन) को पार्टी या फिर शादी किसी भी तरह के मौके पर कैरी कर सकती हैं और ये आपके सभी लुक्स को कॉम्प्लिमेंट करेगा।
स्टार ब्रेसलेट
स्टार ब्रेसलेट का डिजाइन (ब्रेसलेट डिझाईन) भी बहुत ही प्यारा और खूबसूरत है। यह लाइटवेट है और दिन के समय कैजुअल लुक्स के साथ के लिए एकदम परफेक्ट है। आप चाहें तो इसे पार्टी या फिर शादी में भी अपने लुक अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए कैरी कर सकती हैं।
लेयरिंग ब्रेसलेट
इस ब्रेसलेट डिजाइन (ladies bracelet ki design) को लेयरिंग या फिर स्नेक चेन भी कहा जाता है। यह एकदम ट्रेंडी और स्टाइलिश है और अगर आप किसी पार्टी में बहुत हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप इस ब्रेसलेट को कैरी कर सकती हैं।
गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन – Gold Bracelet Design in Hindi
गोल्ड ब्रेसलेट किसे पसंद नहीं है। आखिरकार गोल्डन कलर महिलाओं का पसंदीदा कलर होता है। साथ ही पार्टीज या फिर शादी में गोल्डन कलर हर लुक को कॉम्प्लिमेंट करता है और बहुत ही प्यारा लगता है। इस वजह से हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन्स लाए हैं।
गोल्ड बटरफ्लाई चेन ब्रेसलेट
गोल्ड बटरफ्लाई चेन ब्रेसलेट बहुत ही प्यारा और खूबसूरत ब्रेसलेट (लेडीज गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन) है। आप इसे डे टाइम पार्टी से लेकर रात के समय की पार्टी में कैरी कर सकती हैं और यह आपके सभी लुक्स के साथ बहुत ही यूनिक और अच्छा भी लगेगा।
गोल्डन टाइनी बीड ब्रेसलेट
गोल्डन टाइनी बीड ब्रेसलेट (naye design ke bracelet) भी बहुत ही प्यारा और क्यूट है। ये कैजुअल और पार्टी दोनों लुक्स के लिए ही बहुत अच्छा ऑप्शन है।
गोल्ड टोन्ड कुंदन ब्रेसलेट
गोल्डन टोन्ड कुंदन ब्रेसलेट का डिजाइन बेहद ही यूनिक और अच्छा है। आप भी अपने पार्टी लुक को यूनिक बनाने के लिए इस तरह के ब्रेसलेट (सिल्वर ब्रेसलेट) का चुनाव कर सकते हैं।
गोल्ड और डायमंड ब्रेसलेट डिजाइन – Gold & Diamond Bracelet Design in Hindi
केवल गोल्ड ही नहीं बल्कि गोल्ड और डायमंड ब्रेसलेट का भी अपना ही क्रेज होता है और इनका भी अपना एक स्टाइल है। इस वजह से हम यहां आपके लिए गोल्ड और डायमंड ब्रेसलेट (गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन) के भी कुछ ट्रेंडी और खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
फ्रेंच मैडेम ब्रेसलेट
फ्रेंच मैडम ब्रेसलेट का डिजाइन बहूत ही क्लासिक और स्टाइलिश है। ये आपके हर तरह के लुक को कॉम्प्लिमेंट करेगा। इस वजह से आप इस ब्रेसलेट डिजाइन (naye design ke bracelet) का चुनाव कर सकते हैं। ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा।
एक्जेल एट होम डायमंड ब्रेसलेट
इस डायमंड और गोल्डन ब्रेसलेट का डिजाइन भी बहुत ही अलग और अच्छा है। इस वजह से अगर आप अपने लिए कोई अलग डिजाइन के ब्रेसलेट (ladies bracelet ki design) की तलाश कर रही हैं तो आपको ये डिजाइन बहुत पसंद आएगा।
स्पेस डायमंड ब्रेसलेट
ये ग्रैब-ओ-स्पेस डायमंड ब्रेसलेट भी बहुत ही अच्छा है। इस ब्रेसलेट की चेन गोल्डन कलर की है और बीच में डायमंड से डिजाइन बना हुआ है। इस वजह से आपको ये यूनिक डिजाइन बहुत ही अच्छा लगेगा।
सिल्वर ब्रेसलेट डिजाइन – Chandi Ke Bracelet Ki Design
सिल्वर ब्रेसलेट्स भी लड़कियों को बहुत पसंद होते हैं। आपको सिल्वर कलर के ये ब्रेसलेट बहुत अच्छे लगेंगे क्योंकि सिल्वर कलर सबसे पहले नजरों में आता है और चांदी (chandi ke bracelet ki design) का आज भी अपनी अलग एक जगह है। इस वजह से हम आपके लिए सिल्वर ब्रेसलेट डिजाइन (ब्रेसलेट डिजाइन चांदी) के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं।
सिल्वर सपल हार्ट ब्रेसलेट
सिल्वर कलर का ये सपल हार्ट ब्रेसलेट डिजाइन (ladies bracelet ki design) बहुत ही क्यूट है। यह डिजाइन (सिल्वर ब्रेसलेट फॉर गर्ल्स) लड़कियों को बहुत ही अच्छा लगेगा और कैजुअल से लेकर पार्टी जैसे मोकों के लिए एकदम परफेक्ट है।
सिल्वर चार्मिंग वेव ब्रेसलेट
ये चार्मिंग वेव ब्रेसलेट का डिजाइन (सिंपल ब्रेसलेट डिजाइन) बहुत ही अलग और ट्रेंडी है। यह डिजाइन बहुत ही यूनिक है और इसमें बने 4 शानदार लटकन डिजाइन बेहद ही अलग हैं।
सिल्वर फ्लोरल चार्म ब्रेसलेट
सिल्वर फ्लोरल चार्म ब्रेसलेट का डिजाइन (ब्रेसलेट डिजाइन चांदी) भी बहुत क्यूट और ट्रेंडी है। इस वजह से आपको ये डिजाइन भी जरूर पसंद आएगा। इसमें दोनों साइड सिल्वर चेन है और बीच में फ्लोरल डिजाइन बना हुआ है।
ये भी पढ़े
Matha Patti Design in Hindi
एक से बढ़कर एक इयररिंग डिजाइन
बेस्ट अंगूठी की डिजाइन
Maang Tikka Design
Gota Patti Jewellery Designs