ADVERTISEMENT
home / फैशन
Winter Styling Tips: सर्दियों में इन 6 तरीकों से अपनी शॉल को करें स्टाइल

Winter Styling Tips: सर्दियों में इन 6 तरीकों से अपनी शॉल को करें स्टाइल

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में अपने विंटर स्टाइल को अपग्रेड और एलिवेट करने का वक्त आ गया है। विंटर वॉरड्रोब का सबसे जरूरी हिस्सा शॉल होती है जो न केवल आपको सर्दी के दौरान गर्म रखने में मदद करती है बल्कि साथ ही आपके आउटफिट में एक्स्ट्रा लेयर भी एड करती है। कैजुअल आउटिंग से एलिगेंट ईवनिंग तक हम यहां आपके लिए पूरी गाइड ले आए हैं, जिसकी मदद से आप सर्दियों में अपनी शॉल को स्टाइल कर सकती हैं।

सही शॉल का चुनाव है जरूरी

हालांकि, किसी भी शॉल को स्टाइल करने से पहले सही शॉल का चुनाव करना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए आपको कशमीरी, वूल या फिर अल्पाका शॉल का चुनाव करना चाहिए क्योंकि ये सबसे ज्यादा गर्म और आरामदायक शॉल होती हैं। शॉल के साइज और वेट के मुताबिक आप इंडोर के लिए लाइटवेट शॉल और आउटडोर के लिए मोटी शॉल को पहन सकती हैं।

1. क्लासिक ड्रेपिंग

शॉल को पहनने का सबसे स्ट्रेटफॉरवर्ड और क्लासिक तरीका उसे कंधो पर ड्रेप करना है। एलिगेंट लुक के लिए आप शॉल की पहले ट्रायएंगल शेप बना लें और फिर इसे अपने कंधों पर ड्रेप कर लें ताकि इसे दोनों कोने ग्रेसफुली नीचे की ओर जाते हुए नजर आएं। ये सिंप और चिक स्टाइल है जो कैजुअल और फॉर्मल अटायर दोनों के साथ बहुत ही अच्छा लगता है।

2. बेल्टिड शॉल

अपनी शॉल को एक स्टेटमेंट पीस बनाने के लिए इसे पहनने के बाद अपनी कमर पर बेल्ट लगा लें। इस स्टाइलिंग ट्रिक की मदद से केवल आपकी वेस्टलाइन ही एसेंचुएट नहीं होगी बल्कि साथ ही आपके आउटफिट को भी स्ट्रक्चर लुक मिलेगा। आप इस तरह से शॉल को बेसिक ड्रेस या फिर फिटिड जीन्स और टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

3. वन शोल्डर रैप

मोर्डन और फैशन फॉरवर्ड अप्रोच के लिए आप अपनी शॉल को एक शोल्डर पर ड्रेप सकती हैं जो पीछे की साइड से नीचे की ओर रहेगी। ये आपको एक एजी और आर्टिस्टिक लुक देगा और कैजुअल गैदरिंग या फिर नाइट आउट के लिए परफेक्ट ऑप्शन रहेगा।

4. लेयर्ड शॉल

आप अपनी शॉल को किसी विंटर आउटफिट के साथ भी लेयर कर सकती हैं। आप चाहें तो इसे कोट या फिर जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं जिसमें शॉल अंदर से थोड़ी नजर आए ताकि ये आपको ओवरऑल लुक में कुछ डेप्थ और टेक्सचर एड कर सके। ये लेयरिंग टैक्नीक केवल आपको एक्सट्रा गर्मी ही नहीं देती बल्कि स्टाइलिंग को भी अच्छा बनाती है।

5. पैटर्न प्ले

शॉल का चुनाव करते हुए आप अलग-अलग पैटर्न और टेक्सचर एक्सप्लोर कर सकती हैं। फिर चाहे वो क्लासिक प्लेड हो या फिर फेयर आइल किंट, या फिर जियोमेट्री डिजाइन आदि। इस तरह से आपकी शॉल बोल्ड स्टेटमेंट देने में मदद करती है और आउटफिट को इंट्रस्टिंग बनाती है।

6. कलर कोओर्डिनेशन

अपनी शॉल को अपने आउटफिट के साथ कोओर्डिनेट करें या फिर कंट्रास्टिंग कलर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी शॉल स्टेटमेंट पीस बन सके। इसके लिए आप कॉम्प्लिमेंट्री ह्यूज वाली शॉल को कैरी कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT
23 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT