पिछले कुछ सीजन से बिग बॉस में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लाने और उनके प्रति खास रवैया अख्तियार करने का चलन सा दिख रहा है। इसकी शुरुआत शमिता शेट्टी से हुई जिन्हें बिग बॉस 3 के बाद फिर से शो के ओटीटी सीजन में मिला। शमिता को फिल्मी बैकग्राउंड का होने की वजह से कई बातों में रियायत दे दी जाती थी। फिर बिग बॉस 16 में जब साजिद आए तो कहना गलत नहीं होगा कि वो अपनी मर्जी के मालिक बनकर आए और मेकर्स ने उन्हें खूब सपोर्ट भी दिया। इस के ओटीटी के दूसरे सीजन में अब साजिद वाला ट्रीटमेंट रिपीट होता दिख रहा है, बस इस बार सेलिब्रिटी हैं हमेशा से बिंदास रही पूजा भट्ट।
बीबी ओटीटी 2 प्रीमियर के दौरान, जब पूजा को प्रतियोगियों में से एक घोषित किया गया तो हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। हैरानी की बात यह है कि वह पूरे एपिसोड में जजों के एक पैनल के साथ बैठीं, जिसने प्रतियोगियों को रैंक दिया, जो कि बहुत ही अनुचित था। सबसे निराशाजनक बात? पूजा को बेतरतीब ढंग से नंबर 1 प्रतियोगी के रूप में घर के अंदर भेजा गया था, तब भी जब अभिषेक मल्हान को दर्शकों से सबसे अधिक वोट मिले थे।

हालात अब और बदतर इसलिए लग रहे हैं क्योंकि पूजा ने उस रैंकिंग को सही ठहराने के लिए कुछ भी नहीं किया है और अत्यधिक घमंडी जैसी दिख रही है। हफ्ता भर से पूजा को देखने के बाद अब लोग उनके ऐटीट्यूड की सोशल मीडिया पर चर्चा भी कर रहे हैं।
दे रही हैं सबको हर समय ज्ञान
Pooja Bhatt who ganged up with HMs and evicted Puneet is now saying to Palak:
— Jeevika Singh (@Jeevikas40) June 21, 2023
Fun Fact: Pooja Bhatt herself started talking to Palak bina kisi vajah ke and then got angry when Palak didn’t take her shit!! #BiggBossOtt2 #BBOTT2 #PoojaBhatt #Palakpurswani pic.twitter.com/ZLNsKkjwFR
पूजा बिग बॉस के घर में एंट्री के बाद से ही फालतू का ज्ञान दे रही हैं। पहले हफ्ते में ही पूजा ने मनीषा रानी से बात करते हुए पलक पुरसवानी और जिया शंकर पर अनचाहा हमला बोल दिया। वह मनीषा को सांत्वना दे रही थी और उसने लापरवाही से घोषणा की कि उस बिहारी प्रभावशाली व्यक्ति में जिया और पलक की तुलना में अधिक परिपक्वता और बुद्धिमत्ता है। यह बात पलक को अच्छी नहीं लगी और उसने पूजा से पूछा कि उसे इस तरह क्यों घसीटा जा रहा है और उस पर हमला किया जा रहा है। हालाँकि, पूजा ने उन्हें बोलने का मौका भी नहीं दिया और बेतरतीब ढंग से उन पर “सभ्य” नहीं होने और दूसरों के खिलाफ “गठजोड़” करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया।
बेबिका के लिए हर हद है क्रॉस
Watch- https://t.co/W2SHvNkuIJ
— Journalist Himanshu Soni (@Vishusoni02) June 29, 2023
Madam #PoojaBhatt See the Mirror & GET A Life,
AbhisheK wILL Win this sHOW❤️#FukraInsaan #FukraArmy #FukraGang #Fukraainsaan #PandaGang #BiggBossOTT #biggbossott2 #PoojaBhatt #abhishekmalhaan #salmankhan #AbhishekMalhaan #abhishekmalhan pic.twitter.com/uiV6tS3txt
पूजा बेबिका को इतना सपोर्ट कर रही हैं कि उनके लिए उन्होंने जनता के पसंदीदा अभिषेक की परवरिश पर सवाल उठा दिया। पहले भी उन्हें घर के दूसरे सदस्यों को हिदायत देते देखा गया है।
पूजा की लोगों को खुद से कम समझना और उन्हें कटाक्ष के साथ हिदायत देना लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स