ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss contestants who fought with Salman Khan

Bigg Boss में बाबू भैया से पहले ये 7 कंटेस्टेंट भी सलमान खान से ले चुके हैं पंगा, देखिए LIST

बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट आए फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया ने सलमान खान पर उनकी ब्रोसेना का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान की कई बातों पर भी तंज कसा है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट सलमान के खिलाफ उल्टा-सीधा बोल चुके हैं। नीचे देखिए लिस्ट …

बिग बॉस में सलमान खान से पंगा लेने वाले कंटेस्टेंट्स | Bigg Boss contestants who fought with Salman Khan in hindi

बिग बॉस के यू तों सलमान खान वीकेंड के वार में लगभग सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी रहे हैं जो सीधे सलमान खान से उलझते हुए नजर आये हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट के लिस्ट पर –

1. प्रियंका जग्गा

बिग बॉस सीजन 10 में कॉमनर कंटेस्टेंट की भी एंट्री हुई थी, जिसमें से एक नाम था प्रियंका जग्गा। उन्होंने बिग बॉस के हर कंटेस्टेंट के साथ बदसुलूकी की थी और यहां तक सलमान खान से भी गलत तरीके से बोला था। उनकी इस हरकत की वजह से सलमान ने उन्हें तुरंत शो से बाहर कर दिया था।

2. गौहर खान

गौहर खान हाल ही में बिग बॉस 14 में दिखाई दी थीं। सलमान ने जब उनक बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन को खरी-खोटी सुनाई तब गौहर ने उनसे खूब ऊंची आवाज़ में बात की थी, जिसके बाद सलमान का काफी गुस्सा आ गया था।

ADVERTISEMENT

3. जुबैर खान

बिग बॉस सीजन 11 में जुबैर ख़ान ने कई फीमेल कंटेस्टेंट के साथ बदसुलूकी की थी. जिसे देखकर सलमान खान को बेहद गुस्सा आया था। जुबैर ने सलमान खान के साथ भी जमकर तूतू-मैंमैं की थी। इसके चलते ही उनको बीच शो से बाहर निकाल दिया था। वहीं बाहर जाकर जुबैर ने सलमान के खिलाफ कई बातें तो कही ही थी, साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।

4. आकाशदीप सहगल

टीवी एक्टर आकाशदीप सहगल बिग बॉस सीजन 5 में नजर आ चुके हैं। शो में आने के कुछ समय बाद आकाशदीप को शो के अन्य सदस्यों के साथ लड़ते हुए देखा गया था। यही नहीं एक बार तो उन्होनें शो के होस्ट सलमान खान से भी पंगा ले लिया था। जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।

5. स्वामी ओम

बॉस के 10वें सीजन में आये स्वामी ओम को उनके हाईवोल्टेज ड्रामे के लिए काफी जाना जाता है।  शो के शुरुआती समय में ओम बाबा को काफी पसंद किया जा रहा था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होनें कई अपमानजनक चीजें कि जो शो की मर्यादा के खिलाफ थी। इसके अलावा उन्होंने सलमान से पंगा लिया था। उनकी इन सभी हरकतों की वजह से शो के बीच से ही उन्हें निकाल दिया गया था।

6. सिद्धार्थ भारद्वाज

टीवी एक्टर बिग बॉस के सीजन 5 में नजर आ चुके हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज ने भी शो के दौरान सलमान खान से झगड़ा किया था और इसी के चलते उन्हें शो से बाहर भी निकाल दिया था। उस के बाद से उनका टीवी करियर खत्म ही हो गया।

ADVERTISEMENT

7. रूबीना दिलैक 

टीवी की बॉस लेडी यानि रूबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर बनी थी। लेकिन शो में एक बार रूबीना ने सलमान पर ये आरोप लगाया था कि एक्टर ने उनके पति अभिनव शुक्ला को ‘सामान’ कहा था। रूबीना दिलैक ने भी सलमान खान को वीकेंड के वार में जवाब दिया था, जिसे सुन और देखकर सलमान खान को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था और उनको खरी-खोटी भी सुनाई।

17 Nov 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT