बिग बॉस 16 का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है और हमें कंटेस्टेंट्स की पर्सनेलिटीज के बारे में पता चलने लग गया है। निमृत कौर जैसे कंटेस्टेंट ऑथेंटिक हैं और अब्दु रोजिक ऑडियंस को एंटरटेन करने पर जोर लगाते हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि घर में केवल एक ही कंटेस्टेंट हैं, जिनका पूरा ध्यान गेम पर है और वह हैं अर्चना गौतम।
अर्चना अपने ड्रमेटिक एंटीक और लाउड वॉइस के लिए जानी जाती हैं। यहां तक कि वह अक्सर अब्दू की मिमिक्री करते हुए नजर आती हैं और लगता है कि बिग बॉस भी इससे नोट्स ले रहे हैं। दरअसल, हाल ही में बिग बॉस के 13वे दिन के 13वें एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें बिग बॉस घर में सबसे इरिटेटिंग वॉइस वाले कंटेस्टेंट का नाम लेने के लिए घरवालों को कहते हैं। इसके बाद सभी घरवाले अपना वोट अर्चना को देते हैं और इस वजह से अर्चना को बिग बॉस के अगले आदेश तक मुंह बंद रखने का टास्क दिया है।
इसके बाद अर्चना की नियमित नौटंकी शुरू हो गई। उन्होंने ने कहा, ”यह बड़ी वाली सजा है, मैं यह पूरा नहीं कर सकती हूं।” इस पर बिग बॉस भी घरवालों की तरह कहते हैं, ”शटअप अर्चना” और इस पर पूरा घर हंसने लग जाता है।
हम तो यह नहीं कह सकते हैं कि अर्चना बिग बॉस का दिया यह टास्क पूरा कर पाएंगी लेकिन आपको इस बारे में क्या लगता है?
यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 16 Day 12 Highlights: प्यार, लड़ाई और अब्दू की ढेर सारी मस्ती से भरा रहा एपिसोड और जानिए बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ
BB16 में साजिद खान को करारा जवाब देंगी शर्लिन चोपड़ा! कहा – सर्वाइवर कैसे मोलेस्टर का सामना करता है ये दिखाना है