बिग बॉस 16 हमेशा की तरह इस साल भी फैंस का पसंदीदा शो बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जी हां, जैसा कि शो के प्रोमो में दावा किया गया था कि इस साल बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट्स के साथ खेलेंगे, वैसा देखा भी जा सकता है। बिग बॉस ने पहले दिन से ही घर के सभी कंटेस्टेंट्स के साथ अपना गेम शुरू कर दिया था। आज बिग बॉस 16 का 6th Day है और आज के एपिसोड में क्या-क्या मजेदार हुआ या फिर किस-किस के बीच लड़ाई हुई ये सारी जानकारी हम आपको यहां देने वाले हैं।
जानिए बिग बॉस 16 के एपिसोड 5 में कल क्या हुआ
अब्दू के जूते चुराते दिखे टीना और अंकित
घर के अंदर सुबह-सुबह टीना दत्ता और अंकित गुप्ता अब्दू के जूते चोरी करते हुए दिखाई दिएं। जी हां, एपिसोड के दौरान टीना कहती हुई दिखाई दीं कि उनके जूते गोल्ड के हैं और उसके बाद वह अंकित को बताते हुए दिखी। अंकित ने उनके इन जूतों को अपनी हुडी की पॉकेट में रख लिया और इस पर मजाक करने लगें।
निमृत को बिग बॉस ने कैप्टेंसी से किया फायर
बिग बॉस ने घर के लिविंग रूम में रखे फोन पर कॉल किया और निमृत को कहा कि उन्हें फायर कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने निमृत को कंफेशन रूम में आने के लिए और बाकी सदस्यों को घर के लिविंग एरिया में एकत्रित होने के लिए कहा। बिग बॉस ने कंफेशन रूम में कहा कि घर में बार-बार नियमों का उलंघन हो रहा है और इस वजह से वह निमृत को बर्खास्त कर रहे हैं। हालांकि, साथ ही वह निमृत को एक मौका भी देते हैं और कहते हैं कि घर में मौजूद सदस्यों में से जो भी सबसे पहले गार्डन में रखे गॉन्ग को बजाता है, वह निमृत के खिलाफ कैप्टेंसी के लिए खड़ा होगा। इस गॉन्ग को शालिन ने बजाया और अब दोनों के बीच कैप्टेंसी का मुकाबला होगा।
सुम्बुल को घर में हो रहा है अलग फील
सुम्बुल ने साजिद खान को कहा कि उन्हें घर के अंदर काफी अलग लग रहा है। सुम्बुल कहती हैं कि मुझे लगता है कि मैं इस शो के लिए हूं ही नहीं। इस पर साजिद खान उन्हें समझाते हैं और तभी गौरी भी उन्हें देख लेती हैं और उन्हें चुप कराने के लिए आ जाते हैं। इस दौरान साजिद अब्दू का उदाहरण देते हुए सुम्बुल को समझाते हैं। सुम्बुल ने कहा कि मुझे नहीं लगा था कि सब लोग मुझे बच्चा समझेंगे।
निमृत और शालिन के बीच कैप्टेंसी का मुकाबला
मुकाबला भले ही निमृत और शालिन के बीच होगा लेकिन सभी घरवाले इसमें हिस्सा लेंगे। मुकाबले में साजिद संचालक की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए। इसके लिए दोनों को गार्डन एरिया में अपने सिर पर बाल्टी लेकर खड़ा होना है और घर के बाकि सदस्य इसमें कुछ भी डाल सकते हैं। इस दौरान घरवाले निमृत की बाल्टी में पौधा रखा तो वहीं शालिन की बाल्टी में घरवालों ने एक कांच का बर्तन और तीन काफी भारी डंबल रख दिए।
निमृत ने जीता कैप्टेंसी टास्क
शालिन की बाल्टी में शिव ने कई सारे डंबल रख दिए और इस वजह से शालिन ने बाल्टी को नीचे गिरा दिया। वहीं प्रियंका ने भी निमृत की बाल्टी में एक डंबल और पौधा रखा था और अधिक वक्त तक बाल्टी उठाए रखने की वजह से निमृत एक बार फिर घर की कैप्टन बन गई हैं।
बिग बॉस ने दिया निमृत को एक अहम फैसला लेने का अधिकार
एक बार फिर कैप्टन बनने की शुभकामनाएं देते हुए बिग बॉस ने निमृत को एक अहम फैसला लेने का भी अधिकार दिया है। बिग बॉस ने निमृत से पूछा कि अगर उन्हें लगता है कि घर में और भी कोई दोषी है, जिन्होंने नॉमिनेशन टास्क में सॉरी बोलने वालों से ज्यादा नियम तोड़े हैं तो वो घर का काम करने के लिए उनका नाम दे सकती हैं।
अर्चना और सौंदर्या के बीच हुई लड़ाई
अर्चना और सौंदर्या के बीच कैप्टेंसी टास्क को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। दोनों आपस में एकदम से लड़ने लगे। सौंदर्या यह कहते हुए दिखाई दी कि अर्चना उनकी अथोरेटेटिव इंसान नहीं है। इस पर अर्चना भी जवाब देने लगी। हालांकि, जल्द ही यह लड़ाई टीना और अर्चना के बीच की हो गई जब टीना गौतम को अपने साथ ले जाने लगी और अर्चना उन्हें रोकने की कोशिश करने लगीं।
घर में ग्रुप बनने हुए शुरू
घर में पहले हफ्ते में ही दो ग्रुप बन गए हैं। एक ग्रुप में निमृत, शालिन, गौतम, सुम्बुल और टीना है तो वहीं दूसरे ग्रुप में मान्या, प्रियंका, अंकित, अर्चना और शिव दिखाई दिए।
गौरी नागौरी का स्पेशल शो
बिग बॉस ने कहा कि हम घर में बीते दो दिनों से सभी कंटेस्टेंट्स का टैलेंट देख रहे हैं और इसी बीच अब उन्होंने गौरी को अपना स्पेशल शो आयोजित करने का टास्क दिया है। बिग बॉस ने कहा कि यदि गौरी इस टास्क को जीती हैं तो वह नॉमिनेटिड सदस्यों में से किसी को भी सुरक्षित कर सकती हैं और चाहें तो खुद को भी सुरक्षित कर सकती हैं। हालांकि, इसका फैसला केवल सभी नॉमिनेटिड सदस्य ही ले सकते हैँ। वहीं यदि गौरी नहीं जीतती हैं तो अन्य नॉमिनेटिड सदस्यों के पास यह पावर चली जाएगी और उन्हें मिलकर किसी एक को नॉमिनेशन से सुरक्षित करने का मौका मिलेगा।
MC Stan ने कहा- मैं घर जाना चाहता हूं
एक बार फिर MC Stan कल के एपिसोड में अब्दू से बात करते हुए यह कहते हुए दिखे कि मैं घर जाना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 16 Day 4 Episode 5: घरवालों ने एम सी स्टैन को किया सपोर्ट – यहां जानें पांचवे एपिसोड की हाइलाइट्स।