ADVERTISEMENT
home / Brothers
Bhai ke Liye Shayari

Bhai ke Liye Shayari – अपने भाई को दीजिए इस प्यारी सा शायरियों को तोहफा

भाई-भाई का रिश्ता और भाई-बहन का रिश्ता बेहद अनमोल होता है। अगर भाई बड़ा है तो वो पिता सामान बन जाता है वहीं अगर सबसे छोटा है तो घर का लाडला बन जाता है। ज़िंदगी में एक भाई की कमी वही महसूस कर सकता है, जो इस रिश्ते से अनजान हो, जिसका कोई भाई न हो। जब दूसरों के भाइयों को देखते हैं तो लगता है काश एक भाई होता। भाड़ा होता या छोटा होता लेकिन होता ज़रूर। जिन लोगों के भाई होते हैं, वे इस पवित्र रिश्ते को बखूबी समझते हैं। अगर आप भी अपने भाई से बेइंताह प्यार करते हैं तो हम आपके लिए यहां bhai ke liye shayari भाई के लिए शायरी लेकर आये हैं। 

Bhai ke liye shayari – भाई के लिए शायरी 

भाई का जन्मदिन हो तो भाई के लिए बर्थडे विश कर सकते हैं। मगर अब बिना किसी कारण यूं ही भाई के ऊपर प्यार आ जाए तो उन्हें bhai shayari in hindi भेजकर अपना प्यार जाता सकते हैं। बेहेन की चोटी खींचने वाला भाई होता है, छोटे भाई के कान खींचने वाला भी भाई होता है। पढाई न करने पर डांट लगाने वाला भी भाई होता है और माता-पिता की डांट से बचाने वाला भी भाई ही होता है। ऐसे भाई के लिए हम यहां लेकर आये हैं भाई के लिए शायरी। रक्षाबंधन की कविता

Bhai ke liye shayari

1- पास नहीं तो क्या हुआ,

मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।

ADVERTISEMENT

2- मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,

भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

3- भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,

वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

ADVERTISEMENT

4- प्यार मोहब्बत का जिस से

एक अलग ही रिश्ता होता है,

वो भाई बस भाई नहीं होता

एक फ़रिश्ता होता है।

ADVERTISEMENT

5- शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का

जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,

भगवान सरीखे माता-पिता हैं

और फ़रिश्ते जैसा भाई है।

ADVERTISEMENT

6- मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई

दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।

7- कभी-कभी भाई होना 

किसी हीरो से कम नहीं लगता..!!!

ADVERTISEMENT

8- अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,

क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.

9- भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,

ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.

ADVERTISEMENT

10- जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.

11- मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,

मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा.!!!

ADVERTISEMENT

12- ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,

मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.

13-हमारे बिग ब्रदर

पहले दोस्त एवं

ADVERTISEMENT

दूसरे पिता..

14- यू तो हजारों लोग मिल जायेगे

लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने

वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

ADVERTISEMENT

15- बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है

जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे

ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को

क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से

ADVERTISEMENT

प्यारा है।

Bhai ke Liye Status – भाई के लिए स्टेटस

एक भाई की सबसे ज्यादा कमी राखी वाले दिन महसूस होती है। जब हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और हमारे हाथ सिर्फ धागा रह जाता है। उस दिन लगता है, काश कोई हमारी चोटी खींचने वाला होता, काश कोई बात-बात पर हमें इरिटेट करने वाला होता। काश कोई भाई होता, जो एक आवाज़ अलगे पर हमारे पास दौड़ा चला आता। अगर आपके पास एक भाई है तो उसे भेजिए bhai ke liye status भाई के लिए स्टेटस। 

1- आँखों में ‘शराफ़त’

चाल में ‘नजाकत’

ADVERTISEMENT

दिल में ‘सच्चाई’

और चहेरे में ‘सफ़ाई’

फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’

2- भाई मुझे सताता बहुत हैं,

ADVERTISEMENT

मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.

3- ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,

मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.

4- खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,

ADVERTISEMENT

चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.

5- यू तो हजारों लोग मिल जायेगे

लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने

वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

ADVERTISEMENT

6- राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण

बलराम को कृष्ण कन्हाई,

ऐसे ही इस जन्म मे मुझको

मिला है मेरा प्यारा भाई।

ADVERTISEMENT

7- खुशी से बीते हर दिन,

हर रात सुहानी हो,

जिस तरफ आपके कदम पडे,

वह फूलों की बरसात हो

ADVERTISEMENT

8- माँ देती है प्यार और

पापा अनुशासन सिखाते है,

लेकिन खुल के कैसे है जीना,

भाई हमें सिखाते हैं।

ADVERTISEMENT

9- दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है,

दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।

10- मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,

पर जब मैं मुसीबत में था

ADVERTISEMENT

तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

11- जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,

तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.

12- भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,

ADVERTISEMENT

अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,

रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो

जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

13- दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,

ADVERTISEMENT

जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.

14- भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,

जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो.

15- भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,

ADVERTISEMENT

बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।

Bhai ke Liye Dua Shayari – भाई के लिए दुआ शायरी in Hindi

भाई के लिए हमेशा दिल से बस दुआ ही निकलती है। भाई सलामत रहता है तो मां के चेहरे की मुस्कान भी बरकरार रहती है। पिता के कंधे गर्व से ऊंचे रहते हैं और बहन का तो स्वैग ही अलग होता है। अगर आप भी अपने भाई के बिना एक पल नहीं रह सकते तो उन्हें भेजिए bhai ke liye dua shayari भाई के लिए दुआ शायरी in hindi. 

1- जमकर वो लड़ता है मुझसे

खूब वो मुझे सताता है,

ADVERTISEMENT

मगर मुसीबत जब भी पड़ती

तो भाई दौड़ा आता है।

2- छाया बनके रहता है वो हर क्षण

एक क्षण को भी दूर ना रहता

ADVERTISEMENT

वो दोस्त सिर्फ दोस्त नही

बल्कि एक सच्चा भाई ही होता है।

छोटे भाई के लिए शायरी

3- साथ रहता है जो हर वक़्त

ADVERTISEMENT

दूर एक पल को भी न होता है,

वो दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं

बल्कि एक भाई होता है।

4- किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,

ADVERTISEMENT

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।

5- भाई का आशीर्वाद किसी दुआ से कम नही होता

वह भले ही पास ना हो गम नही होता

अक्सर दूरियों से रिश्ते नाते धुंधले पड़ जाते है

ADVERTISEMENT

मगर भाई भाई का प्रेम कभी कम ना होता।

6- खुशनसीब है वो बहन जिसके भाग मे भाई का प्यार व साथ होता हैं

चाहे कुछ भी हो परिस्थतियाँ ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

7- खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी हो,

ADVERTISEMENT

जिस तरफ आपके कदम पडे, वह फूलों की बरसात हो…!!!!

8- हमारे भी attitude की चर्चा

जब हर किन्ही की जुबान पे होगी

जों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हे

ADVERTISEMENT

कल वों भी हमारे गुलाम होंगे

9- भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,

जब दोनों हमेशा साथ होते हैं.

10- मान लिया तुम रानी से कम

ADVERTISEMENT

नही, परन्तु

उस मिजाज में दम नही

जब तक तेरें बादशाह

हम नही

ADVERTISEMENT

11- भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखों

जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों…!!!!

12- दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,

दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.

ADVERTISEMENT

13- तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,

तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.

14- 6 माह के बाद से जो साथ रहा, हमेशा हाथों में हाथ रहा

स्कूल में सभी लोगों से वो मेरे लिए खास रहा

ADVERTISEMENT

कभी न मायूस होने दिया हमे, हर पल हंसाता था

कई मिले बिछड़े पर भाई हमेशा अपने ही पास रहा

15- संग रहता हैं जो हर पल

दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं

ADVERTISEMENT

वों यार सिर्फ दोस्त नही

परन्तु एक भाई होता हैं।

Bade Bhai ke Liye Shayari – बड़े भाई के लिए शायरी

बड़ा भाई हमेशा पिता समान होता है। जब पापा पॉकेट मनी देने से मना कर देते हैं तो बड़ा भाई हमारी पॉकेट को भर देता है। मां जब हमें डांटने के लिए आती है तो बड़ा भाई हर इलज़ाम अपने ऊपर ले लेता है। स्कूल या कॉलेज में अगर बड़ा भाई साथ होता है तो छोटे भाई-बहनों का रौब ही कुछ अलग होता है। बड़े भाई कभी भी हमें उदास नहीं देख सकते। अगर आपका भी कोई ऐसा ही केयरिंग बड़ा भाई है तो हम आपके लिए यहां bade bhai ke liye shayari बड़े भाई के लिए शायरी। 

1- इस बात से भले ही 

ADVERTISEMENT

पूरी दुनिया जले 

मेरे हिस्से की खुशियाँ भी 

भाई तुझे मिले 

2- दूर चाहे हो कितना 

ADVERTISEMENT

उतना ही वो पास लगता हे 

मेरा भाई ही हे जो मेरा 

खुद से भी ज्यादा ख्याल रखता हे 

3- लड़ जाये वो पूरी दुनिया से 

ADVERTISEMENT

वो हे मेरा पूरा संसार 

आंच न आने दे मुझपर कभी 

ये हे मेरे बड़े भाई का प्यार 

4- भाई का रिश्ता तब खास होता हे 

ADVERTISEMENT

जब भाई – भाई के साथ होता हे 

भाई बहन का रिश्ता बड़ा होता हे 

क्योकि वो ही दिल से जुड़ा होता हे 

5- ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,

ADVERTISEMENT

मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.

6- खुशनसीब है वो बहन जिसके

हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,

चाहे कुछ भी हो हालात

ADVERTISEMENT

ये रिश्ता हमेशा साथ होता.

7- प्राणों का पिंजरा किसी दिन टूट ही जाएगा

कई मुसाफिर इस राह बीच ही छुट जाएगा

हम तो मिले है कुछ बात कर ले

ADVERTISEMENT

क्या पता कब किस्मत हमसे रूठ जायेगी

8- वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,

अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं।

9- जब बड़ा भाई होता है साथ,

ADVERTISEMENT

तो दुख का नहीं होता है एहसास।

10- दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,

भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।
11- खूबसूरत सा रिश्ता तेरा मेरा हे 

जिस पर बस खुशियों का पहरा हे 

ADVERTISEMENT

कभी नज़र न गले इस रिश्ते को 

क्योकि दुनिया का सबसे प्यारा मेरा भाई हे 

12- किस्मत तो मेरी भी 

बहुत खास हे 

ADVERTISEMENT

तभी तो तेरे जैसा भाई 

मेरे पास हे 

13- बहुत ही खुश नसीब होती हे 

वो बहन जिनके पास भाई होता हे 

ADVERTISEMENT

चाहे कोई भी मुश्किल हो लेकिन 

भाई हमेंशा साथ होता हे 

14- धन्यवाद हैं उन ईश्वर को

जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की

ADVERTISEMENT

भगवान के समान माता-पिता

एवं फरिस्ते जैसे भाई हे.

15- एक मैं Cute…

एक मेरा भाई Cute…

ADVERTISEMENT

बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत…!!!

Chote Bhai ke Liye Shayari – छोटे भाई के लिए शायरी 

छोटा भाई घर में सबसे लाडला होता है। वह जितना छोटा होता है उतना ही नटखट और शैतान भी होता है। उसकी शैतानियों से घर का सदस्य परेशान रहता है, उसके बाद भी वो सबका प्यारा दुलारा होता है। छोटे भाई से लाड लगाना सबको भाता है। अगर आपका भी कोई छोटा भाई है तो हम हम यहां आपके लिए chote bhai ke liye shayari छोटे भाई के लिए शायरी लेकर आये हैं। 

Chote Bhai ke Liye Shayari

1- जब दो भाई साथ होते है, तो लगता है पूरा संसार है,

एक दूजे की बिना अधूरे है, ऐसा हम दोनों का प्यार है !

ADVERTISEMENT

2- सभी भाइयों में सबसे नटखट है जैसे की कृष्ण है,

अपने बड़े भाई का दुलारा है जैसे की लक्ष्मण है !

3- उदास चेहरे की भी मुस्कान है वो,

हमारे घर में सभी की शान है वो,

ADVERTISEMENT

उसके बारे में और क्या कहूँ

अपने बड़े भाई का अभिमान है वो !

4- मेरा भाई मेरे लिए मेरा पूरा संसार है,

सिर्फ भाई नहीं मेरा सबसे जिगरी यार है,

ADVERTISEMENT

मेरी जिंदगी में वो कुछ ऐसे है

जैसे मेरे लिए मेरी खुशियों की बहार है !

5- दुनिया में मुश्किल हैं एक अच्छा दोस्त मिलना,

पर उससे भी मुश्किल तुझ जैसा भाई मिलना !

ADVERTISEMENT

6- सुना है दूरियां रिश्तों को मिटा देती है,

पर दो भाइयों के बीच की दूरी भी

उन दोनों के प्यार को और भी बढ़ा देती है !

7- दुनिया में हर किसी का साथ कुछ समय के लिए होता है,

ADVERTISEMENT

पर दो भाइयों का साथ जिंदगी में उम्र भर के लिए होता है !

8- दिल में होता है प्यार बहुत

चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,

दुख-सुख में साथ देने वाले भाई

ADVERTISEMENT

अनमोल होते है

9- संग रहता हैं जो हर पल

दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं

वों यार सिर्फ दोस्त नही

ADVERTISEMENT

परन्तु एक भाई होता हैं।

10- मान लिया तुम रानी से कम

नही, परन्तु

उस मिजाज में दम नही

ADVERTISEMENT

जब तक तेरें बादशाह

हम नही

11- मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,

पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

ADVERTISEMENT

12- मेरा छोटा भाई मेरे होठो की मुस्कान है,

मेरे चेहरे पर खिलती हंसी की पहचान है,

दुनिया में मेरे लिए सबसे बढ़कर है वो

मेरा छोटा भाई मेरे लिए मेरा अभिमान है !

ADVERTISEMENT

13- भाई हमारा वो सबसे अच्छा मित्र होता है,

जिसके साथ हम अपना बचपन बिताते है,

और बचपन की खट्टी मीठी यादें साझा करते है !

14- हमारी दोस्ती कोई Nirma Powder नही है

ADVERTISEMENT

जो पहले इस्तेमाल करे और फिर विश्वास करे

हमारी दोस्ती तो LIC है, जिंदगी के “साथ” भी “जिंदगी” के बाद भी

15- जब हम दोनो भाई एक साथ सड़क पर निकलते हे

तो लोग confused हो जाते है कि दोस्ती किस से करे

ADVERTISEMENT

एक Dadagiri करता है तो दूसरा Bhaigiri

अगर आपको यहां दिए गए भाई के लिए शायरी (bhai ke liye shayari) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें। 

ये भी पढ़ें
Maa Ke Liye Shayari– इन बेहतरीन शायरी के जरिए जताएं अपनी मां से प्यार।
Sister Shayari in Hindi – बहन हर किसी का लिए खास होती है। अपनी बहन को ये शायरी भेजें और उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

Father Son Quotes in Hindi – हम यहां आपके लिए पिता और बेटे पर कुछ शानदार सुविचार लाए हैं, जिन्हें आप भी अपने पिता से शेयर कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT
13 Jul 2022
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT