ADVERTISEMENT
home / Love
पार्टनर की 10 बातें जो आपके रिश्ते को खास बनाती हैं

पार्टनर की 10 बातें जो आपके रिश्ते को खास बनाती हैं

हर लड़की अपने पार्टनर से कुछ उम्मीदें रखती है। वह चाहती है कि उसका पार्टनर उसके लिए टाइम निकाले, वे साथ में घूमें-फिरें और अपनी यादों के कैनवस में ढेर सारी यादें इकट्ठा करें। अगर आपका पार्टनर आपको स्पेशल फील करवाने के लिए अकसर इस तरह की पहल करता है तो यकीनन आप बहुत लकी हैं। हर छोटी-बड़ी बात पर उससे शिकायत करने के बजाय आज उसे थैंक्स कहने का बहाना ढूंढें। जानें 10 ऐसी चीज़ें, जिनकी ख्वाहिश हर लड़की के मन में होती है।

1. उसको आप में खो जाना अच्छा लगता है

कुछ कपल्स ज़रा सा भी वक़्त साथ बिताने में हिचकिचाते हैं। वहीं कुछ के लिए उनकी सारी दुनिया ही एक-दूसरे में होती है। अगर आपका पार्टनर भी आपसे बातें करते हुए अकसर आप में खो जाता है तो वह आपके लिए राइट चॉइस है। ध्यान रखें कि उसके लिए आप ही उसकी दुनिया हैं इसलिए इस एहसास को बनाए रखने के लिए कुछ प्रयत्न तो आपको भी करने होंगे।

14360113 711142982366970 1348130353780359168 n

2. किसी फिल्म के मैजिकल पोज़ को रीक्रिएट करते हैं

कुछ फिल्में दोनों की फेवरिट होती हैं तो कभी कोई खास सीन दोनों को बहुत पसंद आ सकता है। अगर मूवी हॉल से निकलने के बाद भी आप दोनों फिल्म के कैरेक्टर्स या सीन की चर्चा कर रहे हैं तो खुश हो जाइए। कैरेक्टर्स में खुद को देखना या उनके बारे में बात करने का मतलब है कि आपके बीच में कम्युनिकेशन से जुड़ी कोई समस्या नहीं है। किसी भी रिलेशन में कम्युनिकेशन का होना बहुत ज़रूरी है।

ADVERTISEMENT

14449303 528537244006574 5538014690698854400 n

3. आपका वीकेंड साथ बीतता है

बिज़ी तो हर कोई रहता है पर खुशी तब होती है जब बिज़ी होने के बावज़ूद पार्टनर आपके हिस्से का समय आपको दे। वीकेंड या वेकेशन में साथ घूमने से हर रोज़ के बोरिंग रूटीन से थोड़ी राहत मिल जाती है। अगर आपका पार्टनर भी आपके साथ समय बिताने के लिए क्यूट से बहाने ढूंढता है तो उसके इन बहानों की रिस्पेक्ट करें। हो सकता है कि राइज़िंग या सेटिंग सन साथ देखने से आपका रिश्ता और मज़बूत हो जाए।

23594271 133054314130320 8514855016022933504 n

4. कलर कोऑर्डिनेशन भी कितना खास

कभी पहले से डिसाइड करके तो कभी यूं ही अगर आप दोनों अकसर अपने आउटफिट्स का कलर कोऑर्डिनेट करते हैं तो यह आपके रिश्ते का एक पॉज़िटिव साइन है। कई लड़कों को यह बिल्कुल पसंद नहीं होता है, ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपके आउटफिट से मैच करते हुए कलर की शर्ट या टी शर्ट पहनता है तो खुश हो जाइए। यह आपके चेहरे पर स्माइल लाने का एक प्यारा सा तरीका हो सकता है।

ADVERTISEMENT

17932522 1271698636321583 7351509106097651712 n

5. जब वह मिलवाए किसी अपने से

हो सकता है कि आपका पार्टनर आपको डायरेक्ट अपने मम्मी-पापा से न मिलवाए पर अगर वह कभी-कभी अपने किसी खास दोस्त या कलीग्स से मिलवा देता है तो आपको उस पर गर्व होना चाहिए। इसका मतलब है कि वह वाकई आपको बहुत चाहता है और अपने करीबियों से आपको मिलवाने में हिचकिचाता नहीं है। अगर वह उन लोगों के बीच आपको कंफर्टेबल फील करवा रहा है तो थोड़ी कोशिश तो आपको भी करनी चाहिए।

17932584 1739939452964233 6908536499994624 n

6. साथ बिताएं खास दिन

आप हर दिन या हर समय साथ नहीं रह सकते हैं पर अगर आपका पार्टनर त्योहारों या खास दिनों पर आपके साथ वक़्त बिताता है तो यकीनन उसे बेस्ट पार्टनर की लिस्ट में रखा जाना चाहिए। साथ बिताए गए ये यादगार पल हमेशा के लिए आपकी मेमोरी में फीड हो जाएंगे। हालांकि एहसासों को कैमरे में कैद नहीं किया जा सकता है पर इन खूबसूरत पलों की एक फ़ोटो तो बनती है।

ADVERTISEMENT

18160499 102515000321221 2394808515106439168 n

7. थोड़ा बचपना भी है ज़रूरी

अगर आपका पार्टनर अपनी सभी टेंशंस को भुलाकर हंसी-खुशी आपके साथ रहता है तो मान लीजिए कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। कभी-कभी सब कुछ भूल कर दोनों बस बच्चों की तरह साथ में कोई फेवरिट गेम खेल सकते हैं। इससे आपकी बॉण्डिंग स्ट्रॉन्ग होगी और तनाव भी दूर होगा। अगर आपका पार्टनर ऐसा ही करता है तो इसका मतलब है कि वह आपकी एक स्माइल के लिए कुछ भी कर सकता है।

19533997 1913522145593482 4386666840634425344 n %281%29

8. सरप्राइज़, सरप्राइज़ एंड सरप्राइज़

किसी भी रिश्ते में जीवंतता बनाए रखने के लिए बीच-बीच में एक-दूसरे को सरप्राइज़ देते रहना भी बहुत ज़रूरी होता है। अगर आपका पार्टनर आपके बर्थ डे या आप दोनों की एनिवर्सरी पर ऐसा ही कोई सरप्राइज़ प्लैन करता है तो अपनी किस्मत पर गर्व महसूस करने के साथ ही उसे भी थैंक्स ज़रूर कहें। इससे वह आगे भी कुछ ऐसा ही करने के लिए प्रोत्साहित होगा।

ADVERTISEMENT

18580123 758785404292576 4402059569631592448 n

9. ज़रूरी ऐसा बंधन भी

अगर आपका पार्टनर पज़ेसिव है तो आज आपको इस रिश्ते के लिए खुश होने का एक और बहाना मिल सकता है। ओवर पज़ेसिवनेस होना गलत हो सकता है पर हर रिश्ते में थोड़ी पज़ेसिवनेस तो अच्छी लगती है। दोनों को पता होता है कि उनका पार्टनर कहीं नहीं जाने वाला है पर अगर वह आपको अपने पास रोकने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट्स करता है तो बहुत अच्छी बात है।

Screenshot %2845%29

10. यह सुकून भी ज़रूरी है

कुछ कपल्स साथ होकर भी साथ होने जैसा महसूस नहीं कर पाते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ रिलैक्स महसूस करती हैं तो यह एक बहुत अच्छा साइन है। इसका मतलब है कि आप दोनों ही साथ में बहुत कंफर्टेबल हैं और एक-दूसरे पर पूरा भरोसा भी करते हैं। कभी-कभी बिना कुछ बोले बस एक-दूसरे का हाथ थाम लें, शब्दों से ज़्यादा मोल तो इन एहसासों का होता है। प्यार इन्हीं में झलकता है।

ADVERTISEMENT

14504656 930778780399167 6919107196194127872 n

ये भी पढ़ें :

प्यार भरी इन 10 बातों के लिए पार्टनर को जरूर कहें थैंक्स!

वीकेंड प्लैनर : इन 7 तरीकों से बनाएं अपना वीकेंड खास

ADVERTISEMENT

पार्टनर के दूर होने पर इन 9 तरीकों से रखें खुद को खुश

इन 7 बातों से समझें अपने इंट्रोवर्ट दोस्त का नेचर

16 Nov 2017

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT