14 नवंबर को देश भर में धूमधाम से बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जाता है। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) बच्चों के काफी करीब थे और इसीलिए उनके जन्मदिन को बच्चों के लिए समर्पित कर दिया गया है। इस बार बाल दिवस के मौके पर हम बात करेंगे बड़े व छोटे पर्दे के उन स्टार किड्स की, जिन्होंने बहुत कम समय में लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। कुछ इतने क्यूट हैं कि उनकी क्यूटनेस ही उनकी पहचान बन गई है, वहीं कुछ बच्चों ने कम उम्र में ही अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने शुरू कर दिए हैं। मिलिए, 10 ऐसे स्टार किड्स (Star Kids) से, जिनका नाम ही अब उनकी पहचान है। बच्चों की फिल्म
सोहा से ज्यादा इनाया की चर्चा
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की बेटी इनाया खेमू (Inaya Khemu) 29 सितंबर 2018 को एक साल की हो चुकी हैं।
वीकेंड पर भाई तैमूर के साथ मस्ती करती नज़र आईं इनाया खेमू
अपनी क्यूटनेस के चलते इनाया अपने मम्मी- पापा से ज्यादा चर्चित हैं। सोहा अली खान और कुणाल खेमू अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हैं।
यश- रूही के क्या कहने
करण जौहर (Karan Johar) ने भले ही शादी नहीं की है पर वे दो प्यारे बच्चों के जिम्मेदार पिता हैं।
यश, रूही और तैमूर की प्ले डेट का वायरल वीडियो
करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों, रूही (Roohi) और यश जौहर (Yash Johar) के नाम अपने माता- पिता के नामों पर ही रखे हैं। ये दोनों भी बेहद क्यूट हैं और करण अक्सर इन दोनों की फोटोज़ शेयर करते हैं।
यश और रूही की तैमूर अली खान पटौदी से भी काफी बनती है। ये तीनों अक्सर अपनी प्ले डेट्स को साथ में एंजॉय करते हैं।
लोगों को मोहब्बत है रुहानिका से
रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) को छोटे पर्दे की हिट स्टार किड्स में से एक माना जाता है।
अपनी को स्टार के साथ ऐसा व्यवहार करती हैं दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और करण पटेल (Karan Patel) स्टारर टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) में पीहू का किरदार निभा रहीं रुहानिका पहले इसी सीरियल में रूही के बचपन का किरदार भी निभा चुकी हैं। उनकी एक्टिंग के सभी कायल हैं।
तैमूर के बिना लिस्ट अधूरी
20 दिसंबर 2017 को जन्मे तैमूर अली खान पटौदी (Taimur Ali Khan Pataudi) में छोटे नवाब वाले सभी गुण मौजूद हैं।
करीना कपूर से ज्यादा मीडिया की सुनते हैं तैमूर अली खान पटौदी
बॉलीवुड के जाने- माने सितारों, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लाडले तैमूर मीडिया में छाए रहते हैं। जहां लोग उनकी अदाओं के दीवाने हो चुके हैं, वहीं तैमूर भी सबको एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
मीडिया को देखकर चहके ‘छोटे नवाब’ तैमूर अली खान
बादशाह के बेटे अबराम
बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के सबसे छोटे बेटे अबराम (Abram) खान 5 साल के हो चुके हैं।
शाह रुख खान और गौरी के लाडले अबराम ने इस अंदाज़ में मनाया अपना जन्मदिन
अपने बड़े भाई आर्यन खान और बहन सुहाना खान से ज्यादा अबराम खान चर्चा में रहते हैं। ये बेहद क्यूट हैं और इनका मुस्कुराता हुआ चेहरा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है।
शाहिद की लाडली हैं मीशा
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा कपूर (Mira Kapoor) की बेटी मीशा (Misha) की गिनती भी क्यूटेस्ट स्टार किड्स में की जाती है।
शाहिद कपूर ने फिर सुनाई खुशखबरी
2 साल की मीशा कपूर अपने मम्मी- पापा की सनशाइन हैं। शाहिद और मीरा कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर मीशा की फोटो के साथ कैप्शन में उन्हें अपनी ‘सनशाइन’ ही कहते हैं।
इनके छोटे बेटे ज़ैन कपूर भी बेहद क्यूट हैं।
फेवरिट स्टार डॉटर हैं आराध्या
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती और अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) को फेवरिट स्टार डॉटर कहना गलत नहीं होगा।
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े 50 रोचक तथ्य
नन्ही आराध्या अपनी मम्मी ऐश्वर्या की आंखों का तारा हैं और उनके हर प्रोफेशनल टूर में उनके साथ जाती हैं।
अपनी पहचान है कविश की
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) फेम करण मेहरा (Karan Mehra) और टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) के एक साल के बेटे कविश मेहरा (Kavish Mehra) भी कम लोकप्रिय नहीं हैं।
कविश मेहरा के भी हैं अपने जलवे
सोशल मीडिया पर नन्हे कविश मेहरा का वेरिफाइड अकाउंट है, जिसे उनकी मम्मी हैंडल करती हैं। बहुत जल्द कविश के फॉलोअर्स की संख्या 50 हजार पार कर जाएगी।
नितारा हैं ट्विंकल का सितारा
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आमतौर पर अपने दोनों बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं पर कभी- कभी उनकी बेटी नितारा (Nitara) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ ही जाती हैं।
देखिए, अक्षय कुमार की बेटी नितारा के ये क्यूट वीडियो
अक्षय की बेटी नितारा बेहद क्यूट हैं और अपने पापा की तरह फिटनेस फ्रीक भी हैं।
आकृति की अदाकारी के हैं जलवे
टीवी सीरियल ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ (Kulfi Kumar Bajewala) में नन्ही कुल्फी का किरदार निभाने वाली आकृति शर्मा (Akriti Sharma) भी छोटे पर्दे का लोकप्रिय चेहरा बन चुकी हैं। आकृति का टैलेंट देखकर इनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है। बेहद कम उम्र में आकृति ने जो मुकाम हासिल किया है, वह कई बार बड़े स्टार्स भी नहीं कर पाते हैं।
Happy Children’s Day!
यह भी पढ़ें
बाल दिवस क्यों मनाया जाता है, जानें इसके बारे में अहम बातें