हर रिलेशनशिप में दो लोगों के बीच सामंजस्य होना ज़रूरी है। वैसे रिश्ता दोनों के बनाने से ही बनता है पर हर रिश्ते में कोई एक व्यक्ति ज्यादा bossy होता है, किसी एक की ज्यादा चलती है। अगर आप अपने रिलेशन में bossy हैं तो ये बातें हैं आपके लिए।
1. Decision-making आपकी
इस वीकेंड आप दोनों क्या करने वाले हैं से लेकर आज रात में क्या खाना है तक.. सबकुछ आप डिसाइड करती हैं, अगर डिसाइड न भी करें तो डिसीज़न को influence तो करती ही हैं।
2. आपको उसके हर काम की खबर होती है
क्योंकि आप दिनभर उससे ये सब पूछती रहती हैं और फिर कभी-कभी फोन भी चेक कर लेती हैं जिसका वो बुरा नहीं मानता। पर आप ये सबकुछ कहीं न कहीं अपनी ज़िम्मेदारी मानने लगी हैं।
3. वो आपकी लगभग हर बात मान लेता है
या फिर आप उससे अपनी बात मनवा लेती हैं। आपको सुपीरियर रहने की आदत सी पड़ गई है।
4. आप रोमांटिक हैं पर उसमें भी bossy हो जाती हैं
मतलब अगर आपको रोमांस करना है तो ठीक, वर्ना.. अपना-अपना रास्ता नापो। और रोमांस के दौरान भी आप उस पर physically या sexually हावी रहती हैं।
5. आपको वो अक्सर लापरवाह भी लगता है
जबकि सच तो ये है कि आप उसे ज़िम्मेदार बनने के कम ही मौके देती हैं।
6. आप उस पर अक्सर ही चिल्ला पड़ती हैं
और आपको लगता है कि आप नॉर्मली बात कर रही थीं, ऐसा सिर्फ़ इसलिए होता है क्योंकि वो आपको उसी अंदाज़ में जवाब नहीं देता।
7. जब आप दूसरे fighting couples को देखती हैं तो..
आपको एहसास होता है कि आपका हमसफर कितना अच्छा है, वो अच्छे-बुरे हर हालात में आपके साथ रहता है।
Gifs: Tumblr.com
यह भी पढ़ें: इन 7 तरीकों से आप भी बना सकती हैं उसे अपना Best Friend!!
यह भी पढ़ें: क्या Life में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा? ये 10 बातें हैं आपके लिए!