सोनम कपूर के पति आनंद ने किया खुलासा, जब उन्हें आती है बीवी की याद तो वो करते हैं ये काम
सोनम और आनंद रिश्तों को अहमियत देने के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाना जानते हैं। इन्हें लोगों को बताए बिना सबके सामने अपना प्यार जताना अच्छी तरह आता है। सोशल मीडिया पर दोनों की बिंदास फोटो और वीडियो इस बात का सबूत हैं, लेकिन दूसरी तरफ ये भी सच है कि ये दोनों अलग-अलग रहने की वजह से एक-दूसरे को काफी मिस करते हैं। हाल ही में आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया कि जब वे सोनम से दूर होते हैं, तब क्या करते हैं।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ आनंद ही सोनम को मिस करते हैं। पिछले दिनों सोनम ने भी अपने पति के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था, ‘मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। तुमसे दूर रहने पर होने वाली कमी को कुछ भी पूरा नहीं कर सकता है।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो आनंद आहूजा अपने बिजनेस में ही व्यस्त हैं और सोनम कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर की प्रमोशन में लगी हुई हैं। फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें दलकीर सलमान भी हैं। फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।