ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
ब्लैकहेड्स को निकालने का तरीका - Blackheads kaise Hataye

घर पर ब्लैकहेड्स को निकालने का तरीका – Blackheads kaise Hataye

ब्लैकहेड्स त्वचा के रोमछिद्र बंद होने के कारण हो जाते हैं। इस वजह से त्वचा को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और परिणामस्वरूप त्वचा पर दाग व मुंहासे होने लगते हैं। मगर अब आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए पार्लर जाने या फिर किसी तरह के दर्द से गुजरने की जरूरत बिलकुल नहीं है क्योंकि इसके उपाय आपके घर पर ही मौजूद हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप खुद ही अपने ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। मगर उससे पहले जान लेते हैं कि ब्लैकहेड्स आखिर होते क्या हैं। 

 

ब्लैकहेड्स क्या है ? – Blackheads kya Hai

How to Remove Blackheads 1

ब्लैकहेड्स त्वचा पर पड़ने वाले छोटे- छोटे कील होते हैं, जो आपकी स्किन पर मौजूद हेयर फॉलिकल्स के बंद होने की वजह से नजर आते हैं। इन कीलों को ब्लैकहेड्स कहा जाता है। आमतौर पर ब्लैक हेड्स चेहरे पर ही दिखाई देते हैं, मगर कभी कभी ये शरीर के अन्य अंगों पर भी हो जाते हैं, जैसे- गर्दन, छाती, पीठ, हाथ और कंधे। त्वचा पर दाग की तरह दिखने वाले इन ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना संभव है। इसलिए ब्लैकहेड्स से परेशान हुए बिना छुटकारा पाने के तरीकों पर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं घर पर ब्लैकहेड्स को निकालने का तरीका और कारण के बारे में…   

ADVERTISEMENT

त्वचा को निखारने के लिए बेहद असरदार हैं ये 20 आयुर्वेदिक उपाय

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय – Blackheads hatane ke Gharelu Nuskhe

1- नींबू, शहद और केन शुगर। आधा कटे नींबू में शहद और केन शुगर मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ऐसा हफ्ते में सिर्फ एक बार ही करें। कुछ ही हफ्तों में आप खुद देख सकेंगे कि ब्लैकहेड्स आपकी स्किन से गायब होने लगे हैं।

2- वैसलीन और प्लास्टिक रैप। ब्लैकहैड वाले एरिया में वैसलीन लगाएं और उसके ऊपर प्लास्टिक रैप रखें। अब प्लास्टिक रैप के ऊपर गरम तोलिये को तब तक रखें जब तक कि वो रूम टेम्प्रेचर के बराबर ठंडा न हो जाए। अब टिश्यू पेपर की मदद से चेहरे पर लगी वैसलीन को साफ कर लें। आखिर में कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लोशल लगा लें। यह उपाय नहाने के बाद करेंगे तो ये ज्यादा अच्छा रिजल्ट देगा, क्योंकि नहाने के बाद आपके पोर्स खुले हुए होते हैं इसलिए उस समय ब्लैकहेड्स निकलने में आसानी होती है।

3- नारियल तेल और इसेंशियल ऑयल। नारियल तेल आपकी स्किन और बालों की समस्याओं को दूर करने करने का सबसे कारगर तरीका है। आपको बस इतना करना करना है कि एक जार में एक चौथाई नारियल तेल डालें और उसे 10 से 15 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें। अब इसमें नींबू, लेवेंडर और ट्री टी ऑयल की 10- 10 बूंदें मिला लें। इसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को सुबह और शाम चेहरा धोने के बाद कॉटन की मदद से लगाएं। ध्यान रहे कि मिक्सचर को बंद जार में रूम टेम्प्रेचर पर ही रखें।

ADVERTISEMENT

How to Remove Blackheads 8

4- दालचीनी और ओट फ्लोर। 1 चम्मच दालचीनी पाउडर में एक चम्मच ओट फ्लोर मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा गुनगुना पानी मिलकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर लगाएं। एक मिनट तक इसे चेहरे पर स्क्रब करें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा सिर्फ महीने में दो बार ही करें।

होंठों को कुदरती रूप से गुलाबी बनाने के लिए आज़माएं ये घरेलू उपाय

5- ओटमील, दही, शहद और जैतून का तेल। एक चौथाई कप में दो चम्मच दही, दो चम्मच शहद और दो चम्मच जैतून का तेल मिलाकर मिक्सी में पीस लें। अब इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाकर 1- 2 मिनट तक स्क्रब करें। इसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। अगर आपकी स्किन कुछ ज्यादा ही सेंसिटिव है तो स्क्रब कतई न करें। आप सिर्फ इसे मास्क की तरह चेहरे पर लगाकर 5 से 7 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।   

ADVERTISEMENT

6- अंडे का सफेद भाग। इसके लिए एक अंडे के सफेद भाग में एक चम्मच शहद अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगा लें। अब इसे सूखने तक अपने चेहरे पर लगाए रखें व बाद में धो लें। इस फेस मास्क को हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते हैं। अंडे का सफेद भाग त्वचा में कसाव लाता है और शहद त्वचा में ग्लो लाने का काम करता है।

How to Remove Blackheads 6

7- एलोवेरा त्वचा की किसी भी समस्या को दूर करने के लिए एक प्राकृतिक व बेहतर घरेलू उपाय है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाकर रोमछिद्रों को खोलता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप ताजा एलोवेरा के पत्ते से रस निकलकर चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। इसे आप रोज़ाना एक बार अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। प्राकृतिक गुणों से भरपूर होने के कारण ये त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता।  

जानिये, अंडरआर्म्स साफ रखने के लिए वैक्सिंग, शेविंग या क्रीम में से कौन सा तरीका है बेहतर

ADVERTISEMENT

8- बेकिंग सोडा और पानी। बेकिंग सोडा हर घर के किचन में आसानी से मिल जाता है। ये आपकी त्वचा से गंदगी, तेल और मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। अपने ब्लैकहेड्स पर भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और दो बड़े चम्मच पानी को एक साथ मिलाएं। अपने चेहरे पर इस पेस्ट की मालिश करें और हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें। बाद में चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें। यह मिश्रण आपकी त्वचा को ड्राई कर सकता है, इसलिए इसे हफ्ते में दो या तीन बार से अधिक प्रयोग न करें।

9- ब्राउन शुगर, शहद और नींबू। इन तीनों के मिश्रण को आप अपनी ठोड़ी और नाक पर हुए ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच ब्राउन शुगर, दो बड़े चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद को मिला लें। जब यह अच्छी तरह से मिश्रित हो जाए, तो इसे अपने चेहरे पर लगाकर पांच मिनट के लिए मालिश करें। उसके बाद चेहरा धोकर मॉइश्चराइज़र लगा लें।

10- हल्दी का प्रयोग त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के अलावा ब्लैकहेड्स हटाने में भी किया जाता है। इसके लिए एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच पानी या नारियल तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगा लें। 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। ऐसा आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं।

How to Remove Blackheads 7

ADVERTISEMENT

11- अगर आपकी ठोड़ी या नाक के पास व्हाइट हेड्स हैं तो उन्हें हटाने के लिए आप नारियल तेल के साथ चीनी का प्रयोग कर स्क्रब बना सकते हैं। इसके इस्तेमाल त्वचा पर धीरे- धीरे करें। त्वचा की मृत कोशिकाओं से छुटकारा पाने के लिए इससे आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद मिल सकती है।

तिल व मस्से हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

ब्लैकहेड्स निकलने पर क्या न करें – Blackheads Hatane ka Tarika

How to Remove Blackheads 3

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए घरेलू उपाय अपनाना ही बेहतर रहता है। मगर कई बार लोग इसे हटाने के लिए तरह- तरह के उपाय अपनाते हैं, जो नुकसानदायक हो सकते हैं। यहां हम ऐसी ही कुछ तरीके बता रहे हैं, जिन्हें न ही आजमाएं तो अच्छा है।

ADVERTISEMENT

1- ब्लैकहेड्स को हाथ से दबाकर निकलने की कोशिश कतई न करें। क्योंकि ब्लैकहेड्स को बार- बार छूने और निकालने की कोशिश करने की वजह से त्वचा और तैलीय हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप ब्लैकहेड्स निकलने के बजाए बढ़ने लगेंगे।

2- अगर आप सोच रहे हैं कि स्क्रबर करने से आपके ब्लैकहेड्स निकल जाएंगे तो आप बिलकुल गलत हैं। बार- बार स्क्रब करने की वजह से त्वचा अधिक ड्राई हो सकती है।

3- अपने लिए मेकअप प्रोडक्ट्स ध्यान से चुनें। उसी ब्रांड का प्रयोग करें जो आपको सूट करता हो। याद रहे, अधिक मेकअप का इस्तेमाल आपके ब्लैकहेड्स को बढ़ने का ही काम करेगा।

नींबू में छुपा है खूबसूरती और सेहत का खजाना, जानिए सभी फायदे – Benefits of Lemon in Hindi

ADVERTISEMENT

 

30 Aug 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT