ये बार-बार आकर हमारे चेहरे को खराब करने वाले जिद्दी ब्लैकहेड्स आजकल सभी की परेशानी बने हुए हैं! पार्लर जाकर क्लीन-अप करने से पहले आपको कील मुहांसों और ब्लैकहेड्स के बारे में कुछ चीज़ें पता होनी ही चाहिए। तो जानिये, कैसे दूर करें इन ब्लैकहेड्स को!
ब्लैकहेड्स एक बड़ा हेयर फॉलिकल होता है जो डेड स्किन, सीबम ऑइल, बैक्टीरिया और गंदगी से भरा होता है।
आमतौर पर ब्लैकहेड्स चेहरे पर पाए जाते हैं, खासकर नाक पर। कुछ लोगों के कान, कंधे और पीठ पर भी ये पाए जाते हैं। (यक्क!!)
सीबम में मेलानिन होता है। त्वचा जब सूरज की किरणों के संपर्क में आती है, तो मेलानिन ही वो पिग्मेंट होता है जो टैनिंग के लिए जिम्मेदार होता है। जब मेलानिन आपके पोर्स यानि रोमछिद्र के संपर्क में आता है तो ये ऑक्सीडाइज हो जाता है और इसी रिएक्शन के कारण ब्लैकहेड का रंग डार्क होता है।
क्या सारे ब्लैकहेड काले रंग के होते हैं?
नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। वैसे अधिकतर काले रंग के ही होते हैं, इसीलिए इसका नाम ब्लैकहेड पड़ा है, लेकिन इनमें से कुछ पीले रंग के भी होते हैं। ये त्वचा पर निर्भर करता है।
जी हां, बिल्कुल! कील मुहांसे बंद रोमछिद्रों के कारण होते हैं और अगर आपको पहले से ब्लैकहेड्स हैं तो इनके होने की आशंका बहुत बढ़ जाती है। जितना जल्दी आप इनसे छुटकारा पाएंगे, उतना ही जल्दी कील मुहांसे होने की आशंका कम हो जाएगी। इतना आसान सा फंडा है ये!
इसका एक ही जवाब है – बहुत ज़्यादा मात्रा में ऑयल बनना। अमूमन जिनकी त्वचा तैलीय होती हैं, उन लोगों को ये समस्या ज़्यादा होती है।
चाहे आपका मन कितना भी ललचाए लेकिन कभी भी अपनी उंगलियों से ब्लैकहेड्स दबाएं या नोचें नहीं। चाहे आप मानें या ना मानें, लेकिन आपकी उंगलियों पर पहले से ही तेल व बैक्टीरिया होते हैं जिनके कारण आपको ब्रेकआउट की समस्या हो सकती है। ऐसे क्लींजिंग प्रोडक्टस का इस्तेमाल करें जिनमें सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिकएसिड और बेनजोइल पेरोक्साइड हो। ये चीज़ें हेयर फालिकल में फंसे डेड स्किन को लूज़ करते हैं जिससे पोर्स खुल जाते हैं।
POPxo recommends: Ducray Keracnyl Cream, Perrigo Benzoyl Peroxide Treatment Gel, Clean & Clear Continuous Control Acne Cleanser, Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Daily Scrub
(Ducray cream is not available on links you sent me…so either remove it from the list or use the link provided in English article)
इनसे लड़ने में ब्लैकहेड्स जादू की तरह काम करता है। स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेने से कई गुना सस्ता विकल्प है ये और इसे आप घर की चार दिवारी में भी कर सकती हैं। आपको इसे सिर्फ पानी या एप्पल साइडर विनेगर के साथ मिक्स करके पेस्ट बनाना है। इस पेस्ट को रोजाना ब्लैकहेड्स पर लगाएं और इनसे छुटकारा पाएं !
ये दोनों ही मुहांसों के सिम्पटम्स हैं। ये आपके पोर्स को क्लॉग करने वाले तत्व होते हैं जो डेड स्किन सेल्स व तेल से इरिटेटेड स्किन फोलिकाल्स को क्लॉग कर देते हैं। वाइटहेड्स तब होते हैं जब पोर्स एकदम ब्लॉक हो जाते हैं और हवा उनमें नहीं जा पाती है। जो गंदगी इन पोर्स में फँस जाती है वो व्हाइट या हल्के पीले रंग की हो जाती है, जब तक वो ब्लेमिश से निकल ना जाएं। ब्लैकहेड्स के मुक़ाबले ये ज़्यादा बड़े, ज़्यादा स्वैलेन और ज़्यादा सेंसिटिव होते हैं।