हम सभी की जिंदगी में एक ऐसा क्रश होता है, जिसके साथ हम भविष्य के सपने संजोने लगते हैं। ऐसे में उसके बारे में सब कुछ जान लेना अच्छा लगता है लेकिन जैसे ही बात आती है अपने क्रश से सवाल पूछने की तो आप खुद को शांत रखना चाहती हैं आैर एक बार में ही सब कुछ नहीं पूछना चाहतीं। आपकी इसी परेशानी को समझते हुए हमने आपके लिए क्रश से पूछे जाने वाले सवालों की एक लिस्ट तैयार की है। इन सवालों को आप रोजाना की बातचीत में पूछ सकती हैं आैर बातचीत के फ्लो को बनाए भी रख सकती हैं। साथ ही सामने वाले को यह भी महसूस नहीं होगा कि आप उतावली हो रही हैं। हालांकि, पूछने के साथ ही आप भी अपनी बातें बताने के लिए तैयार रहें क्योंकि कुछ सवाल आपसे भी पूछे जा सकते हैं। हमारी लिस्ट में शामिल ये सवाल आप दोनों को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में मदद करेंगे आैर आपके भविष्य के लिए मजबूत नींव का भी काम करेंगे।
जानें उसका परिवार
उसके परिवार के बारे में सवाल पूछकर आप यह जान सकेंगी कि वह घर पर किस तरह से रहता है आैर किस तरह के परिवार से है। वह जिनसे प्यार करता है, उनके बारे में कभी भी सवाल पूछे जा सकते हैं।
1. क्या तुम अपने पेरेंट्स के करीब हो?
2. क्या तुम्हारे भाई- बहन हैं?
3. क्या तुम्हें लगता है कि तुम हमेशा अपने फैमिली होम में रहोगे?
4. तुम्हारे मम्मी-पापा किस तरह मिले थे?
5. तुम्हें लोग घर में किस नाम से पुकारते हैं?
6. तुम अपनी एक्सटेंडेड फैमिली से कितने दिनों में मिलते हो, क्या वे लोग इंडिया में ही रहते हैं?
टाइम पास
उसकी हॉबीज के बारे में जानकर आपको यह पता चलेगा कि आप दोनों में क्या कॉमन है! साथ ही आप हल्के तौर पर उसके आैर उसकी चीजों के बारे में भी जान सकेंगी।
7. मूवी या टीवी शो में से तुम्हारा फेवरिट कोट क्या है?
8. क्या तुम्हें गेम्स खेलना पसंद है?
9. तुम किस तरह का म्यूज़िक सुनना पसंद करते हो?
10. तुमने अंतिम बार कौन सी किताब पढ़ी थी आैर क्या तुम्हें वह अच्छी लगी थी?
11. तुम्हारा बर्थडे कब आता है? तुम्हें अपने सन साइन के बारे में क्या पता है?
12. अपनी किन उपलब्धियों पर तुम गर्व महसूस करते हो?
लव इज़ इन द एयर
इनमें से कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए आप पागल हो रही होंगी क्योंकि इन सवालों के जवाब से आपको पता चल जाएगा कि आपको इस रिश्ते से क्या मिलेगा आैर क्या नहीं, साथ ही उसके पहले के रिश्तों के बारे में भी पता चल जाएगा। लेकिन पहले के रिश्तों के बारे में मिली जानकारी में ज्यादा दिमाग मत लगाइए, बल्कि आगे देखिए आैर उसके रोमैंटिक साइड को लेकर उसे सराहिए।
13. तुमने अब तक की सबसे रोमैंटिक चीज़ क्या की है?
14. तुम्हारा ब्रेकअप क्यों हुआ था?
15. क्या तुमने पहले कभी प्यार किया है?
16. पहली बार जब हम मिले थे, तुमने मेरे बारे में क्या सोचा था?
17. परफेक्ट डेट नाइट के बारे में तुम क्या सोचते हो?
18. क्या तुम्हें सोल मेट्स के आइडिया पर यकीन है?
सपने आैर ख्वाहिशें
इन सवालों के जरिए आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपका होने वाला पार्टनर क्या बनना चाहता है। उसके लक्ष्य आैर ख्वाहिशों को जानने का यह बेहतरीन तरीका है, साथ ही यह भी जानने का कि आपको अपनी जिंदगी से कुछ ऐसा ही चाहिए या नहीं।
19. अगर एक दिन के लिए तुम्हें कुछ बनने का मौका मिला तो तुम क्या बनोगे?
20. अपनी जिंदगी में तुम क्या एक चीज़ पाना चाहते हो?
21. अगर एक लाइन में तुम्हें जिंदगी की फिलॉसफी बतानी हो तो वह क्या होगी?
22. अगर तुम्हें अपने पसंद के शहर में रहने का मौका मिले तो वह शहर कौन सा होगा?
23. अगर एक जिन्न तुम्हारी तीन इच्छाएं पूरी करने को तैयार हो तो तुम क्या मांगोगे?
24. अगर तुम्हें अपने रोजाना के रूटीन से छह महीने की छुट्टी मिले तो तुम उस समय क्या करोगे?
मेमोरी बॉक्स
किसी के पास्ट के बारे में जानने का मतलब है, उन्हें आपके सवालों का जवाब देने के लिए पुरानी बातें याद करनी होंगी। यह आप दोनों को जोड़ने वाली एक्सरसाइज की तरह काम करेगा आैर आपसी विश्वास की नींव बनेगा।
25. तुम कहां बड़े हुए?
26. क्या तुम अपने स्कूल फ्रेंड्स से बातचीत करते हो?
27. तुम्हारे बचपन की पहली याद क्या है?
28. अपने बचपन की किसी शरारत के बारे में बताओ।
29. क्या तुमने कभी सोचा है कि तुम्हें कोई चीज़ अलग तरीके से करनी चाहिए थी?
30. अगर तुम समय को वापस मोड़ सको आैर तुम्हें जीवन के किसी एक फेज में जाने की इजाजत मिले तो वह कौन सा फेज होगा?
रोजाना की कशमकश
कुछ सवाल ऐसे होते हैं, जिन्हें पूछकर आप अपने क्रश को सोचने आैर फिर जवाब देने का मौका देंगी। आपको भी उसके विचारों के बारे में जानने का मौका मिलेगा आैर इस तरह से किसी भी मुद्दे पर आप दोनों की अच्छी बातचीत हो सकेगी।
31. क्या तुम्हें कुत्ते-बिल्लियां पसंद हैं?
32. तुम्हें अमीर बनना पसंद है या नाम कमाना?
33. तुम्हें माफी मांगना पसंद है या इजाजत लेना?
34. यदि तुमने लॉटरी जीत ली तो उस रुपये से सबसे पहले क्या खरीदोगे?
35. तुम्हें क्या लगता है कि भविष्य कैसा होगा?
36. तुम्हें क्या लगता है, मुर्गी पहले आई या अण्डा?
बिना देर किए अब अपने क्रश से ये सवाल करिए। इनके जवाबों के आधार पर ही पता चलेगा कि आपका क्रश कभी भविष्य में आपका प्यार बन सकेगा या नहीं।