Make Up Products

15+ स्किन के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा है | Best Foundation in Hindi

Archana Chaturvedi  |  Jun 21, 2022
सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा है

सांवली स्किन टोन से मतलब डस्की कॉम्प्लेक्शन से है। भारत की बात करें तो ज्यादातर लोग इसी स्किन टोन के होते है। इस कॉम्प्लेक्शन की लड़कियां दूसरे स्किन टोन के मुताबिक ज्यादा आकर्षक मानी जाती हैं। अगर आप भी सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन (sawle rang ke liye foundation) की तलाश कर रही हैं तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते हैं। क्योंकि बहुत से लोगों को न तो ये पता होता है कि उनके स्किन के हिसाब से सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा है (sabse best foundation), ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन और न ही फाउंडेशन लगाने का तरीका (Foundation Tips in Hindi)। ऐसे में पूरा मेकअप ही खराब हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि फाउंडेशन कैसे बनता है और सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन कौन सा होता है।

Foundation Kya Hota Hai | फाउंडेशन क्या है

मेकअप फाउंडेशन एक तरह का लिक्विड या पाउडर मेकअप कलर होता है जो हमारी स्किन को ईवन टोन कर उसके कॉम्पलेक्शन में बदलाव करता है। फाउंडेशन लगाने से चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे, झुर्रियां आदि छुप जाती है और चेहरे पर निखार दिखाई देने लगता हैं। बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि मेकअप फाउंडेशन कैसे बनता है? तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि मेकअप फाउंडेशन (sabse best foundation) पानी, तेल या वैक्स से बना एक मॉइस्चराइजिंग बेस होता है, जो पाउडर की तरह स्किन को ईवनटोन कर चेहरे पर एक चिकनी लेयर बना देता है। इसमें आयरन ऑक्साइड जैसे पिगमेंट भी शामिल हैं ताकि फाउंडेशन को स्किन टोन से मैच किया जा सके। 

Types of Foundation in Hindi | फाउंडेशन कितने प्रकार के होते हैं

ये बात तो सभी जानते हैं कि फाउंडेशन से आप परफेक्ट मेकअप लुक पा सकती हैं। लेकिन जिन्हें मेकअप प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है वो अकसर इसे खरीदने में गलती कर बैठते हैं। क्योंकि हर स्किन के अलग-अलग टाइप के अनुसार फाउंडेशन भी अलग-अलग प्रकार के आते हैं। आमतौर पर 4 तरह के फाउंडेशन (types of foundation) बाजार में मिलते हैं –

अगर  आपका स्किन टाइप ड्राई (Dry Skin Ke Liye Foundation ) है तो आप क्रीम या लिक्विड बेस्ड फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली (oily skin ke liye Foundation) है तो केक या पाउडर फाउंडेशन लगाना चाहिए। नॉर्मल स्किन वालों के लिए केक और लिक्विड फाउंडेशन बेस्ट होते हैं।

Foundation Lagane ka Tarika | फाउंडेशन लगाने का तरीका 

हर मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का तरीका अलग होता है। फाउंडेशन चेहरे का बेस होता है। अगर आपने सबसे अच्छा फाउंडेशन (sabse best foundation) ही सही तरीके से नहीं इस्तेमाल किया या फिर लगाया तो बाकि का मेकअप भद्दा नजर आएगा। इसीलिए आपका फाउंडेशन लगाने का तरीका (Foundation Lagane ka Tarika) बिल्कुल सही होना चाहिए। अगर आप परफेक्ट मेकअप लुक अपनाना चाहती हैं तो सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन लगाने से पहले और बाद में कुछ बातों का भी ध्यान रखें। तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप फाउंडेशन लगाने का सही तरीका  –

Best Foundation Konsa Hai | सबसे अच्छा फाउंडेशन

आजकल मार्केट में तमाम तरह के मेकअप फाउंडेशन उपलब्ध हैं। लेकिन उनमें से आपके लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा है?  ये चुनाव करना आपके लिए काफी मुश्किल भरा काम हो सकता है। क्योंकि हर किसी का स्किन टोन अलग- अलग होता है। किसी की स्किन ड्राई होती है तो किसी की ऑयली, वहीं कुछ लोगों का स्किन टाइप नॉर्मल या फिर ड्राई और ऑयली का कॉम्बिनेशन होता है। लेकिन आपकी इसी उलझन को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं हम और आपको बता रहें बेस्ट फाउंडेशन के नाम (sabse best foundation) के बारे में जो आपकी स्किन टोन पर भी सूट करेगा और आपको परफेक्ट मेकअप लुक भी देगा। 

माईग्लैम सुपर सीरम फाउंडेशन (MYGLAMM SUPER SERUM FOUNDATION)

इसमें हायलुरोनिक एसिड है, जो पानी में 1000 गुना वजन धारण करता है, ताकि त्वचा में नमी बनी रहे और उसका लचीलापन व कसाव बना रहे। ये सीरम फाउंडेशन स्किन-फ्रेंडली है। लॉन्ग-स्टे फॉर्मूला, बील्डेबल कवरेज, मैट फिनिश और एसपीएफ 30 से युक्त ये सीरम कम फाउंडेशन आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो देने का काम करता है।

कलरबार फ्लॉलेस फिनिश मूस फाउंडेशन (Colorbar Flawless Finish Mousse Foundation)

यह भी नॉर्मल और ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन है। अगर आपको कलरबार के दूसरे प्रोडक्ट्स पसंद आते हैं तो कलरबार फ्लॉलेस फिनिश मूस फाउंडेशन भी बहुत पसंद आएगा। यह फाउंडेशन SPF और गिलिसरीन युक्त है, जो त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से बचाता है। साथ ही यह आपकी त्वचा को लंबे समय तक पीच-सॉफ्ट फिनिश देता है।

कलरएसेंस एक्वा मेकअप बेस (Coloressence Aqua Make Up Base)

कलरएसेंस का एक्वा मेकअप बेस ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन माना जाता है। आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से इसमें अपना शेड चुन सकते हैं। यह फाउंडेशन विटामिन-ई युक्त है, जोकि आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाती है। इसकी खासियत भी यही है कि ये फाउंडेशन (dry skin ke liye foundation) स्किन की नमी को दिनभर बनाए रखता है। 

लॉरिअल पेरिस इनफॉलीबल प्रो-मैट फाउंडेशन (L’Oreal Infallible Pro-Matte Foundation)

अगर आप किसी ऐसे फाउंडेशन की तलाश में है जो कंसीलर का भी काम करें तो आप लॉरिअल पेरिस का इनफॉलीबल प्रो-मैट फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी चेहरे की कमियों को छिपाकर आपको एकदम बेदाग ईवन टोन लुक देगा।

एलए गर्ल प्रो कवरेज HD फाउंडेशन (L.A GIRL PRO Coverage HD Foundation)

अगर आप ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन (dry skin ke liye foundation) की तलाश कर रहे हैं तो एलए गर्ल प्रो कवरेज HD फाउंडेशन भी ट्राई कर सकते हैं। बहुत ही ज्यादा ड्राई स्किन है और साथ चेहर पर दाग-धब्बे भी तो यह मेकअप फाउंडेशन बेस्ट है। यह फाउंडेशन आपके चेहरे को चिकना और नैचुरल बेस दे सकता है।

Sawle Rang ke Liye Foundation | सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन

सांवली स्किन टोन से मतलब डस्की कॉम्प्लेक्शन से है। भारत की बात करें तो ज्यादातर लोग इसी स्किन टोन के होते है। इस कॉम्प्लेक्शन की सबसे खास बात ये होती है कि इसमें आपके चेहरे के फीचर्स उभर कर बाहर आते हैं। सांवली स्किन टोन पर ऐसे मेकअप फाउंडेशन (sawle rang ke liye foundation) की ज़रूरत होती है जो कॉम्प्लेक्शन को गोरा करने के बजाए फीचर्स को निखार कर बाहर लाए। सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन की बात करें तो आजकल कई ब्यूटी ब्रांड्स ने डस्की स्किन टोन की जरूरतों को ध्यान में रखकर उसमें भी कई शेड्स लॉन्च कर दिये हैं। यहां हम सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन कौन सा है उसके ऑप्शन्स लेकर आए हैं जिससे आपकी स्किन को उतना ही नैचुरल निखार मिलेगा जितना आप चाहती हैं –

माईग्लैम फाउंडेशन पैलेट (TOTAL MAKEOVER FF CREAM FOUNDATION PALETTE – DUSKY)

अगर आप ऐसे मेकअप प्रोडक्ट की तलाश में हैं जो मल्टीपरपज हो तो आपको अपने ब्यूटी किट में  Myglamm का टोटल मेकओवर  FF क्रीम फाउंडेशन पैलेट का डस्की शेड जरूर शामिल करना चाहिए। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि 5 इन 1 हैं। यानि कि इसमें प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन, कॉम्पैक्ट विद एसपीएफ 30 और स्किन टोन करेक्टर पैलेट है। यही नहीं इसे 2019 में हुए कॉस्मोपॉलिटिन ब्यूटी अवॉर्ड्स में बेस्ट लॉन्ग स्टे फाउंडेशन (TOTAL MAKEOVER FF CREAM FOUNDATION PALETTE) का भी खिताब मिल चुका है। यकीन मानिए इससे बढ़िया और मल्टीपरपज फाउंडेशन आपको कहीं नहीं मिलेगा।

मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट फाउंडेशन (Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation, 335 Classic Tan)

मेबेलिन का यह क्लासिक टैन शेड सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन है। यह आपकी त्वचा पर बड़ी आसानी से ब्लेंड हो जाता है और आपकी स्किन को एकदम नैचुरल पोरलेस फिनिशिंग देता है। कंपनी के अनुसार इसे भारतीय महिलाओं के स्किन टोन के अनुसार तैयार किया गया है। यही वजह है कि इसकी मांग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। 

लक्मे एब्सलूट मूस फाउंडेशन (Lakme Absolute Skin Natural Mousse Mattreal Foundation – Rick Walnut)

लक्मे एब्सलूट मूस फाउंडेशन का रिक वॉल्नेट शेड डस्की स्किन टोन के बेस्ट है। ये फाउंडेशन आपके चेहरे को फुल कवरेज देता है और साथ बिल्कुल नैचुरल मेकअप लुक भी। यह बिल्कुल मैट फिनिश है और स्किन पर बेहद सॉफ्ट। यही नहीं ये 16 घंटे तक टिकने वाला मेकअप फाउंडेशन है। इसकी खास बात ये है कि पॉकेट साइज में आता है और आप बड़ी ही आसानी से बैग में कैरी कर सकते हैं।

वेट एंड वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन (Wet n Wild Photo Focus Foundation – Mocha)

डार्क, डस्की और सांवली स्किन टोन के लिए वेड एंड वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन का यह शेड परफेक्ट रहता है। इसकी खासियत है कि इसे 7 तरह की लाइटिंग के अंदर टेस्ट किया गया है। इसीलिए आप टेंशन फ्री होकर फोटोशूट या फिर फोटो क्लिक करवा सकती हैं। 

रेवलॉन कलरस्टे फाउंडेशन (Revlon Colorstay Makeup For Combination/Oily)

यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन है। ऑयल-फ्री और लाइटवेट फॉर्मूले से बना ये फाउंडेशन 24 घंटों तक खराब नहीं होता है। ये बड़ी ही आसानी से स्किन में ब्लेंड हो जाता है और आपको देता मैट फिनिश लुक। अगर आपकी स्किन ड्राई और ऑयली दोनों ही है यानि कि कॉम्बिनेशन स्किन है तो भी आप इसे बिना सोचे इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQ’s 

सांवली त्वचा के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए?

सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन (sawle rang ke liye foundation) की ज़रूरत होती है जो कॉम्प्लेक्शन को गोरा करने के बजाए फीचर्स को निखार कर बाहर लाए। इसीलिए अपने स्किन टोन के अनुसार ही फाउंडेशन का खरीदें। हमेशा फाउंडेशन को हथेली पर चेकन करने से अच्छा है कि आप इसे अपनी जॉलाइन पर लगाकर देंखें। अगर ये सनलाइट और कैमरे की फ्लैशलाइट में सही दिख रहा है तो ये आपकी स्किन पर बिल्कुल सूट करेगा।

सांवली त्वचा के लिए कौन सा कलर फाउंडेशन सबसे उपयुक्त रहेगा?

सांवली त्वचा के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन ढूंढना बहुत ही मुश्किल होता हैं। लेकिन डस्की स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन वो होता है जो चेहरे पर लगाने के बाद एक अच्छा कवरेज और ग्लो को बनाए रखता है। स्किन में इतने अच्छे से मिल जाना चाहिए कि किसी दूसरे को देखने में ऐसा न लगे कि आपने फाउंडेशन का लेयर लगाया हुआ है।ॉ

फाउंडेशन चेहरे पर ज्यादा लग जाये तो उसे कैसे कम कर सकते हैं?

अगर गलती से आपके चेहरे पर ज्यादा फाउंडेशन लग गया है तो आप स्पंज की मदद से कम कर सकते हैं। इसके लिए अपने ब्यूटी ब्लेंडर को गीला कर लें और जहां ज्यादा फाउंडेशन लगा हो वो दबाएं। इससे एक्स्ट्रा फाउंडेशन स्पंज में आ जायेगा।

क्या फाउंडेशन से पहले प्राइमर लगाना जरूरी होता है?

अगर आप मेकअप करते हैं तो आपको प्राइमर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि प्राइमर का प्रयोग स्मूद मेकअप बेस और स्किन प्रोटेक्शन के लिए किया जाता है, जबिकि फाउंडेशन त्वचा को समान रंग देते हुए दाग- धब्बों को छुपाता है।

क्या हर रोज फाउंडेशन लगाना सही है? 

कहते हैं अति हर चीज की बुरी होती है। इसीलिए हर चीज का इस्तेमाल सीमित तरीके से ही करना चाहिए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि मेकअप प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है और रोजाना लगाने से ये हमारी स्किन को खराब कर सकती है। इसीलिए खास मौकों पर ही फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

फाउंडेशन को हाथ से लगाएं या स्पंज से?

फाउंडेशन लगाने का सही तरीका यही है कि इसे आप स्पंज या ब्यूटी ब्लेंडर के उपयोग से ही लगाएं। क्योंकि हाथ से आप फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड नहीं कर पायेंगे और आपके स्किन पर दरारें सी दिखने लगेंगी। इसीलिए वेट ब्लेंडर की मदद से ही चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं, ताकि आपको एकदम फिनिश लुक मिले। 

सांवले रंग पर कौन सी लिपस्टिक अच्छी लगती है?

सांवली त्वचा वाली महिलाओं को लिपस्टिक के परफेक्ट शेड्स में आप कॉपर ब्राउन, मजेंटा, रेड तो एवरग्रीन है। इसके अलावा आप रोज पिंक और दूसरे न्यूड शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं।

सांवली त्वचा के लिए मेकअप कैसे करें?

बहुत से लोगों को ये गलतफहमी होती है कि अगर उनकी स्किन टोन सांवली है तो वो वार्म अंडरटोन में आते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है डस्की स्किन टोन वाले कूल अंडरटोन के भी हो सकते हैं। सांवली त्वचा वाली महिलाओं को हमेशा अपनी स्किन टोन से एक या दो शेड डार्क फाउंडेशन (sawle rang ke liye foundation) लगाना चाहिए। डस्की स्किन पर आई मेकअप करते वक्त आपको बेहद सावधान रहना चाहिए। यानी आईशैडो के सही कलर्स चुनना बेहद जरूरी है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा सुझाये गये सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा है और सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन के नाम पसंद आये होंगे। अब आप इसकी मदद से सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन (sawle rang ke liye foundation) खरीद कर ट्राई कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें 

ऑयल, वाॅटर और सिलिकाॅन बेस्ड फाउंडेशन में अंतर
जानें सीसी क्रीम, फाउंडेशन और कंसीलर में अंतर
How to Apply Foundation Winter Makeup Tips in Hindi

Read More From Make Up Products