ब्यूटी

इन 10 मेकअप बेस प्रोडक्ट्स के साथ सर्दियों में अपनी स्किन को रखें ग्लोइंग

Megha Sharma  |  Dec 15, 2022
deepika padukone

क्या इस सीजन में आपका रेगुलर मेकअप रूटीन थोड़ा खराब हो गा है? कई बार मौसम में ठंडक होने की वजह से ऐसा हो जाता है और ऐसी स्थिति में हमारे पास अपने बेस मेकअप को स्विच करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम ठंडा और ड्राई हो जाता है और इससे हमारा बेस काफी ड्राई हो जाता है और साथ ही स्किन क्रैक्ड, फ्लेकी आदि हो सकती है। इस वजह से अगर आप भी खराब बेस मेकअप नहीं चाहती हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे रेक्मेंडेशन लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने बेस मेकअप को बेहतर बना सकती हैं। फाउंडेशन से लेकर ब्लश और मॉइश्चराइजर तक हम यहां आपके लिए ऐसे बेस मेकअप लाए हैं, जिनको आप सर्दियों में इस्तेमाल कर सकती हैं।

सर्दियों के लिए बेस्ट बेस मेकअप प्रोडक्ट्स

इल्यूमिनेटिंग प्राइमर

आपका स्किन टाइप कोई भी हो लेकिन आपको इस सीजन के लिए हाइड्रेटिंग इल्यूमिनेटिंग प्राइमर की जरूरत जरूर होगी। ये प्राइमर ध्यान रखते हैं कि आपकी स्किन हाइड्रेटिड है और सर्दियों में भी ये स्किन को हाइड्रेटिड रखने में मदद करती है और साथ ही फाउंडेशन लगाने के बाद स्किन को ग्लोइंग दिखाने में मदद करता है।

POPxo ग्लो गोल्स इल्यूमिनेटिंग सनस्क्रीन

यह एक इल्यूमिनेटिंग सनस्क्रीन है, जो प्राइमर का भी काम करती है। यह लाइटवेट है और इस वजह से ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन टाइप के लिए भी बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

मनीष मल्होत्रा ल्यूमिनस मॉइश्चराइजिंग प्राइमर

यह सिल्की प्राइमर है, जिसमें इल्यूमिनेटिंग प्रोपर्टी हैं। इसे लगाने के बाद आपका मेकअप अधिक वक्त तक टिका रहता है और साथ ही इससे आपकी रैडिएंस भी बूस्ट होती है।

Dewy Foundation

इस मौसम में आपको मेट फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्हें ब्लेंड करना आसान नहीं होता है और इस वजह से आपका चेहरा केकी लग सकता है। ऐसे में नैचुरल फिनिश के लिए आप Dewy फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Dior फॉरएवर स्किन ग्लो फाउंडेशन

हो सकता है कि आपको लगे कि यह हाई-एंड फाउंडेशन है लेकिन जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपको ऐहसास होगा कि यह वॉर्थ इट है। आपको जो ग्लो मिलता है वो किसी मूवी स्टार से कम नहीं है और आपको इसका इस्तेमाल करने के बाद काफी कॉम्प्लिमेंट्स भी मिलेंगे। यह फाउंडेशन आपकी स्किन को केकी नहीं होने देता है और साथ ही इससे आपकी स्किन भी एक्सेसिवली dewy लगती है।

कीरो ब्यूटी Dewy सीरम फाउंडेशन

यह नया लॉन्च हुआ है और अगर मेकअप की दुनिया में आप नए हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इसके लिए आपको बहुत अधिक मेकअप नहीं पहनना होगा। इसका कवरेज लाइट है और इस वजह से ये कई स्किन टोन्स के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसमें विटामिन सी भी है, जिसकी मदद से आपकी स्किन ब्राइटन होती है और निआसिनामाइड एक्ने और इरिटेटिड स्किन को सूद करता है।

लाइटेस्ट ब्राइटेस्ट कंसीलर

अच्छे कंसीलर का चुनाव करना पैरामाउंट होता है क्योंकि बेस मेकअप आइटम को सर्दियों में ड्राई स्किन को नरिश करने और केकी होने से बचाने के लिए जाना जाता है। इस वजह से हम यहां आपके लिए ये दो कंसीलर ऑप्शन लेकर आए हैं।

टाइप ब्यूटी गेट ईवन कंसीलर

टाइप ब्यूटी गेट ईन कंसीलर क्रीजिंग को दूर करता है और आपको कवरेज भी देता है। इसमें एंटी-एजिंग प्रोपर्टीज होती हैं, जो सभी स्किन टाइप के लिए अच्छी होती हैं।

सेफोरा कलेक्शन ब्राइट फ्यूचर – स्मूथिंग एंड ब्राइटनिंग कंसीलर

सेफोरा कलेक्शन का ब्राइट फ्यूचर कंसीलर पेन वाकई काफी शानदार है। यह कंसीलर हाइड्रेटिंग है और साथ ही अपनी जगह पर टिका रहता है। यह आपकी स्किन को स्मूथ और प्लंप रखता है।

मॉइश्चराइजिंग क्रीम ब्लश

सर्दियों के लिए क्रीम ब्लश बहुत ही अच्छा ऑप्शन है क्योंकि यह स्किन को मॉइश्चराइज और पिग्मेंटिड रखते हैं। आप क्रीम ब्लश की मदद से अपनी स्किन को तुरंत ही बाउंसी बना सकते हैं।

Simply Nam Girl Next Door – टेराकोटा वेलवेट क्रीम मैजिक ब्लश

यह एक मॉइश्चराइजिंग क्रीम ब्लश है जो सुपर पिगमेंटिड है और बहुत ही अच्छे से ब्लेंड होता है। यह कई वैराइटी में मौजूद है और साथ ही इसमें शिमर भी है जो आपको लिट लुक देता है।

हाई बीम हाइलाटइटर

कुछ लोगों को यह ग्लॉसी और कुछ को ग्लोई पसंद है और इस वजह से हम यहां हाइलाइटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

हुड्डा ब्यूटी एंपावर्ड फेस ग्लो हाइलाइटिंग Dew

सबसे पहले ग्लॉसी हाइलाइटर आता है जिसके बारे में सब बात करते हैं। हालांकि, हुड्डा ब्यूटी का यह हाइलाइटर आपकी स्किन को ग्लो अप करता है और साथ ही सॉफ्ट फोकस शीन देता है।

मेबलीन न्यूयॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मेटालिक हाइलाइटर

यह कल्ट फेवरिट मेबलीन न्यूयॉर्क हाइलाइटर बहुत ही लाजवाब है और साथ ही पार्टीज के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। यह आपको मेटालिक फिनिश देता हौ।

इस सीजन में अपने बेस्ट ग्लो के लिए अभी जाइए और इन बेस मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदिए।

Read More From ब्यूटी