गर्मियों में चेहरे पर बहुत जल्द dust और oil की परत जम जाती है। जिससे शाम ढलने तक आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है। अगर इस परत को उतारा न जाए तो पिंपल और skin dullness जैसी दिक्कतों से आपका सामना हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप स्क्रब को अपने रूटीन में शामिल करें। खासकर इन तेज गर्मी वाले महीनों में… जानिए घर में आसानी से तैयार हो जाने वाले homemade scrubs के बारे में…
1. ग्रीन टी
2. दूध और चंदन पाउडर
एक चम्मच चंदन पाउडर लेकर उसमें दूध मिला लें और अब इस मिश्रण को स्क्रब की तरह प्रयोग करें। इससे आपकी स्किन को मॉइश्चर मिलेगा और dead skin हट जाएगी। चंदन आपकी स्किन को glowing बनाता है।
3. बादाम स्क्रब
4. ऑलिव ऑयल स्क्रब
आपकी किचन में रखी चीनी को एक चम्मच लें और इसमें आधा चम्मच ऑलिव ऑइल मिलाएं। तैयार स्क्रब को 4 से 5 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
5. नमक स्क्रब
क्या आप जानती हैं कि जो नमक आपके खाने को टेस्टी और आपको हेल्दी बनाता है, वो आपको अपनी स्किन के लिए हेल्थ टॉनिक की तरह काम करता है। दो चम्मच नमक में एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं और पपीता और केले जैसे किसी भी फल का एक पीस इसमें मैश कर लें। अब इस पेस्ट को स्क्रब की तरह यूज़ करें। आपकी स्किन चमक उठेगी।
6. Sea Salt Scrub
7. चावल स्क्रब
दो चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच बेसन मिला लें। अब इसमें दो चम्मच दूध डालकर स्क्रब तैयार करें। कुछ देर स्किन पर यूज़ करने के बाद 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ताज़े पानी से चेहरा धो लें। ये आपकी स्किन का extra oil साफ कर आपको soft और glowing स्किन देगा। Images: shutterstock.com
यह भी पढ़ेंः Dry Skin को कहें Bye.. इन 6 घरेलू नुस्खों के साथ!
Upper Lip Hair से छुटकारा पाने के 7 आसान घरेलू टिप्स
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi