DIY ब्यूटी

रक्षाबंधन के दिन खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें आसान मेकअप टिप्स

Supriya Srivastava  |  Aug 14, 2019
रक्षाबंधन के दिन खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें आसान मेकअप टिप्स

रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। हो भी क्यों न, हर साल प्यार और स्नेह से मनाया जाने वाला यह त्योहार उनके अटूट बंधन का साक्षी जो होता है। इस दिन भाई अपनी बहन को पैंपर करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहता, वहीं बहनें भी इस दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इस खास मौके पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए जानिए कुछ मेकअप टिप्स।

इस तरह घर पर ही करें खुद अपना मेकअप

Instagram

रक्षाबंधन के खास मौके पर खूबसूरत नज़र आने के लिए अब आपको पार्लर जाने की ज़रूरत नहीं है। जानी-मानी कॉस्मेटोलॉजिस्ट भारती तनेजा आपको बता रही हैं घर पर ही खुद मेकअप करने के कुछ आसान तरीके, जिन्हें अपनाकर इस रक्षाबंधन आप लगा सकती हैं अपनी खूबसूरती में चार-चांद।

फेस मेकअप के लिए – Makeup For Face

Shutter Stock

1- चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाई करने से पहले त्वचा को क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग के ज़रिए तैयार करें।

2- चेहरे पर हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। फिर थोड़ा इंतजार करके फाउंडेशन लगाएं ताकि त्वचा ऑयल को एब्जॉर्ब कर सके। आप चाहें तो टिंटेड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

3- फाउंडेशन को परतों में न लगाएं। 

4- मेकअप को आइडियल बेस देने के लिए मैट प्राइमर का इस्तेमाल करें।

5- मैट कंसीलर के साथ अपने चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाएं।

6- मेकअप ब्रश या स्पंज के साथ फाउंडेशन लगाएं और जब तक यह सेट नहीं हो जाता, तब तक इंतज़ार करें।

7- परफेक्ट लुक पाने के लिए कॉम्पैक्ट लगाएं।

8- घर पर मेकअप करने के लिए मेकअप के दौरान मेकअप ब्रश से दबाव देकर गोलाकार रूप में पाउडर को चेहरे पर लगाएं। पाउडर लगाने से एक्सट्रा मॉइश्चर खत्म हो जाता है और चेहरा एकसार हो जाता है। पाउडर लगाने से पहले ब्रश को झाड़कर ज़रूरत से ज्यादा पाउडर को हटा लेना चाहिए।

गालों के लिए मेकअप टिप्स – Makeup For Cheeks

Shutter Stock

1- नेचुरल रंग का बेहतरीन ब्लश हल्के हाथ से गालों के उभारों पर लगाएं और ऊपर चीक बोन्स तक ब्लेंड करते हुए ले जाएं।

2- चीक बोन्स के नीचे गहरे रंग का ब्लश न लगाएं । यह देखने में बिलकुल भी नैचुरल लुक नहीं देता है।

3- अपने कंटूर को अधिक अट्रैक्टिव बनाने के लिए उस पर ब्रॉन्ज पाउडर का उपयोग करें। इन दिनों ब्लशर से ज्यादा ब्रॉन्जर को पसंद किया जा रहा है, ऐसे में अपने फेस पर कंटूरिंग भी कर सकती हैं।

4- अपने लुक को और नैचुरल बनाने के लिए चीक पर पीच कलर अप्लाई करें।

5- सही ग्रेडेशन बनाने के लिए चीक बोन को इल्युमिनेटर से हाइलाइट करें।

6- अब फैन ब्रश की मदद से अपने चेहरे के उभारों पर धीरे से हाइलाइटर लगाएं। 

आंखों के लिए मेकअप टिप्स – Make Up Tips For Eyes

Shutter Stock

1- मैट कंसीलर के उपयुक्त रंग को आंखों के नीचे और आई लिड पर अच्छी तरह से लगाएं।

2- अधिक समय तक टिके रहने और आई शैडो को हाइलाइट करने के लिए आई शैडो से पहले मैट आई बेस का इस्तेमाल करें।

3- अब शैडो को आई लिड पर अप्लाई करें और ब्लेंडर ब्रश द्वारा ब्लेंड करें।

4- आंख के भीतरी कोने में गोल्ड शैडो अप्लाई करें, आई शैडो  के साथ आंख के कोने को कंटूर करें।

5- वॉटर लाइन पर सफेद मैट काजल और लोअर लैश लाइन पर आई शैडो अप्लाई करें और आई शैडो को थोड़ा ब्लेंड करें।

6- ब्रो बोन हाइलाइटिंग के लिए लाइटर शेड वाले हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।

7- घर पर मेकअप करते समय आंखों की ऊपरी पलकों को आई लैशेज कर्लर की मदद से कर्ल करें। कर्लर की मदद से पलकों को 5 सेकेंड तक दबाकर रखें, जिससे पलकें कर्ल हो जाती हैं।

8- आई लैश पर मस्कारा लगाइए।

ये भी पढ़ें- आंखें भी होती हैं दिल की ज़ुबां… जानें आई मेकअप से जुड़ी सभी जानकारियां

होंठों के लिए मेकअप टिप्स – Makeup Tips For Lips

Shutter Stock

1- लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले स्मूथ इफेक्ट के लिए लिप बाम का उपयोग करके डेड स्किन को हटा दें।

2- अपने होंठों को लिप प्राइमर से तैयार करें। 

3- पूरे होंठों पर लिप डेफिनिशन लगाएं, मनचाहा लुक पाने के लिए मैट लिक्विड लिपस्टिक लगाएं।

ये भी पढ़ें- मेकअप टिप्सः इन ट्रिक्स के साथ चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड

नेल्स को दें ग्लिटरी इफेक्ट

Shutter Stock

घर में ही आप अपने नेल्स को ग्लिटरी इफेक्ट के साथ डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए आप ग्लिटर बेस्ड कोट्स का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप उन पर सिंपल नेल पेंट भी लगा सकती हैं। ये शेडेड ड्रेस व साड़ी के ऊपर काफी जंचते हैं। 

ये भी पढ़ें- रोज के आई मेकअप से बोर हो गईं हैं तो अब ग्लिटर के साथ दें आंखों को परफेक्ट पार्टी लुक

घर में मेकअप करने के बाद उसे उतारने में भी पूरी सावधानी बरतें

Shutter Stock

1- मेकअप रिमूव करने के लिए काटॅन पर कच्चा दूध लगाकर हल्के हाथ से फेस को साफ करें। इससे आपका मेकअप आसानी से हट जाएगा। 

2- अगर आपका मेकअप वॉटरप्रूफ न हो तो मेकअप रिमूव करने के लिए मिनरल वॉटर और बेबी ऑयल का इस्तेमाल करें। 

3- अगर आपका चेहरा ऑयली है तो मेकअप रिमूव करने के लिए दही का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप तो हटेगा ही, साथ में चेहरा भी पहले की तुलना में अधिक मुलायम हो जाएगा। 

4- चेहरे की त्वचा अगर ड्राई है तो दूध का इस्तेमाल करें, इससे आपकी त्वचा पर रैशेज़ नहीं पड़ेंगे। 

5- क्लींजिंग के लिए रात को स्क्रब का इस्तेमाल करें, इससे भी मेकअप आसानी से साफ हो जाएगा। 

6- मेकअप हटाने के लिए बाजार मे कुछ खास तरीके के मेकअप रिमूवल प्रोडक्ट्स भी आते हैं। आप अपनी त्वचा के हिसाब से इनका इस्तेमाल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- मेकअप साफ करने के लिए पानी की जगह इन मेकअप रिमूवर का करें इस्तेमाल 

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

 

Read More From DIY ब्यूटी