ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
मेकअप साफ करने के लिए पानी की जगह इन मेकअप रिमूवर का करें इस्तेमाल – Best Makeup Remover in Hindi

मेकअप साफ करने के लिए पानी की जगह इन मेकअप रिमूवर का करें इस्तेमाल – Best Makeup Remover in Hindi

खूबसूरत दिखने के लिए फेस पर मेकअप लगाना तो आपको बहुत पसंद होगा लेकिन क्या रात को सोते समय उसी मेकअप को आप अच्छी तरह से साफ करके सोती हैं ? अगर आपका जवाब ना है, तो हम आपको बता दें कि अपने फेस की स्किन को लेकर आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि रात को बिना मेकअप उतारे सोना आपको उम्र से पहले उम्रदराज़ दिखा सकता है। जी हां, मेकअप साफ करके ना सोने का मतलब है समय से पहले होने वाली एजिंग को दावत देना, जो न तो आपके लिए अच्छा है और न ही आपके फेस के लिए।

अब सवाल ये उठता है कि मेकअप उतारने के लिए कौन सा मेकअप रिमूवर सबसे अच्छा रहेगा ? दरअसल जिस तरह आप चेहरे पर मेकअप लगाने के लिए ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. उसी तरह मेकअप उतारने के लिए भी ब्रांडेड मेकअप रिमूवर ही इस्तेमाल करना चाहिए। अब आपको लग रहा होगा कि ब्रांडेड मेकअप रिमूवर तो महंगे मिलते होंगे तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं। अच्छे ब्रांडेड मेकअप रिमूवर आपको डिस्काउंट रेट के साथ सिर्फ 300 रुपये के अंदर मिल जाएंगे।  

गार्नियर स्किन नेचुरल्स माइसेलर क्लींजिंग वाॅटर

ये ऑल इन वन मेकअप रिमूवर आपके फेस मेकअप के साथ आंखों और होंठों के मेकअप को भी पूरी तरह से साफ करता है। ये फेस पर ऑयली नहीं होता और इसमें किसी तरह की फ्रेगरेंस भी नहीं होती है। इसकी खास बात ये है कि ये सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल है। यहां तक कि सेंसेटिव स्किन वाले भी मेकअप उतारने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मेकअप साफ करने के बाद आपको चेहरा धोने की भी जरूरत नहीं है। आंखों से मेकअप हटाने के लिए बस इसे काॅटन में लेकर कुछ सेकेंड के लिए आंखों पर रखें और बिना रगड़े एक बार में ही हल्के हाथ से मेकअप साफ कर लें।

1

ADVERTISEMENT

रेटिंग- 4.4 स्टार। कीमत- ₹ 349। डिस्काउंट के बाद- ₹ 297।

मेबेलिन न्यू यॉर्क क्लीन एक्सप्रेस टोटल क्लीन मेकअप रिमूवर

ये लम्बे समय तक टिके रहने वाले और वाटरप्रूफ मेकअप को साफ करने में सक्षम है। साथ ही आपकी पलकों के बालों को बिना कोई नुकसान पहुचाए सॉफ्टनेस के साथ साफ करता है। डर्मोटोलॉजिस्ट टेस्टेड होने के साथ ये त्वचा को किसी भी तरह की एलर्जी नहीं होने देता। इसे आप 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

2

रेटिंग- 4.4 स्टार। कीमत- ₹ 325। डिस्काउंट के बाद- ₹ 260।

ADVERTISEMENT

बायोटिक बायो आमंड ऑयल

बायोटिक ब्रांड का ये आयुर्वेदिक ऑयल है, जिसे नार्मल से लेकर ड्राई स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अरंडी, सनफ्लॉवर, नीम, सोया और बादाम जैसे तत्वों से मिलकर बना ये ऑयल मेकअप हटाने के बाद स्किन को ड्राई नहीं करता है और भारी से भारी मेकअप को भी आसानी से साफ कर देता है।

3

रेटिंग- 4.2 स्टार। कीमत- ₹ 175।

लैक्मे एब्सोल्यूट बाई- फेज्ड मेकअप रिमूवर

अगर आपने अभी तक लैक्मे के प्रोडक्ट तो यूज़ किये हैं लेकिन मेकअप रिमूवर नहीं, तो एक बार लैक्मे एब्सोल्यूट का ये मेकअप रिमूवर भी इस्तेमाल करके देखिये। ये मेकअप साफ करने के साथ फेस को फ्रेश फील कराता है और हाइड्रेट भी करता है। ये रिमूवर सेंसिटिव आंखों का भी पूरा ध्यान रखता है और उनमें जलन नहीं होने देता।

ADVERTISEMENT

4

रेटिंग- 4.2 स्टार। कीमत- ₹ 300। डिस्काउंट के बाद- ₹ 285।

निविया रिफ्रेशिंग क्लींजिंग मिल्क

इस रिमूवर की खास बात ये है कि मेकअप साफ़ करने के साथ ये स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है। इसे खास नॉर्मल स्किन के लिए बनाया गया है। ये वनीला, शहद और बादाम से मिलकर बना है, इसमें मौजूद विटामिन ई फार्मूला स्किन के अंदर जाकर उसे पोषित करता है।

5

ADVERTISEMENT

रेटिंग- 4.4 स्टार। कीमत- ₹ 159। डिस्काउंट के बाद- ₹ 151।

इन्हें भी देखें

करीना जैसे फेयर कॉम्प्लेक्शन के लिए स्पेशल मेकअप टिप्स

अपने मेकअप किट के लिए सिर्फ 1000 रुपये में खरीदें ये 8 ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स

ADVERTISEMENT

इन 5 मेकअप ब्रश के बिना अधूरा है आपका मेकअप किट

गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं : आई मेकअप हुआ बोल्ड, ट्रेंड में छाए ये ब्राइट शेड्स

28 May 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT