एंटरटेनमेंट
आपकी दोस्ती और भी ज्यादा पक्की कर देंगे हिन्दी फिल्मों के ये फ्रेंडशिप डायलॉग – Friendship Dialogues in Hindi
जन्म के साथ ही हमारे कुछ रिश्ते बन जाते हैं। जैसे माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी, भाई-बहन। ये ऐसे रिश्ते हैं, जिन्हें हम नहीं चुनते या यूं कहें कि इन्हें खून के रिश्ते कहा जाता है लेकिन इससे अलग एक बहुत ही खास रिश्ता होता है दोस्ती का। दोस्ती का रिश्ता हम खुद बनाते हैं। यानी कि हम अपने दोस्तों को खुद चुनते हैं। सबसे पहले दोस्त या तो स्कूल की पहली क्लास में बनते हैं, या फिर घर के आस-पड़ोस में। इसके बाद समय के साथ-साथ नए-नए दोस्त बनते चले जाते हैं। इनमें से कुछ दोस्त जीवन के हर मोड़ पर साथ खड़े रहते हैं तो कुछ समय के साथ आते हैं और चले जाते हैं। दोस्त या तो हमारी गलती पर पर्दा डालने में मदद करते हैं या फिर कई बार हमारी गलती पर माता-पिता से डांट भी पिटवा देते हैं। हालांकि, फिर भी चाहे जीवन का पहला नाइट आउट करना हो या फिर पहली डेट पर जाना हो। इन सब स्थितियों में दोस्त ही मदद करते हैं।
Table of Contents
Friendship Dialogues in Hindi – फ्रेंडशिप डायलॉग
यारो दोस्ती बड़ी हसीन है, ये न हो तो बोलो फिर क्या ज़िंदगी है। दोस्ती की बात हुई नहीं की यह गाना हमारी जुबांन पर चढ़ जाता है। जी हाँ दोस्ती सेलिब्रेट करने के नाम पर हमे सबसे पहले बॉलीवुड के फेमस Friendship Dialogues in Hindi या फिल्मों के नाम ही याद आते हैं। ऐसे में अगर आप अपने फ्रेंड को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए Friendship Dialogues in Hindi उनके साथ शेयर करें।
3 इडियट्स – 3 Idiots
ये कहानी है रैंचो, फरहान और राजू रस्तोगी की। जब ये तीन दोस्त मिल जाते हैं तो अच्छे- अच्छों के पसीने छुड़ा देते हैं, चतुर का हश्र तो याद ही होगा आपको!
डायलॉग – दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है… लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है।
डायलॉग – बड़ी दुविधा थी, दोस्त को संभालते या दोस्त की मां के आंसू पोंछते… फिर हमने सोचा, हटाओ यार मटर पनीर पर कंसन्ट्रेट करते हैं।
कुछ कुछ होता है – Kuch Kuch Hota Hai
प्यार और दोस्ती की कहानी है फिल्म “कुछ- कुछ होता है”। राहुल और अंजलि की दोस्ती पूरे कॉलेज में मशहूर है, ये दोस्ती इतनी पक्की है कि प्यार भी इसके बीच नहीं आ सका।
डायलॉग – प्यार दोस्ती है… अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, तो मैं उससे कभी प्यार कर ही नहीं सकता… क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं… सिंपल प्यार दोस्ती है।
ऐ दिल है मुश्किल – Ae Dil Hai Mushkil
प्यार तो एक तरफा हो सकता है मगर दोस्ती जब दोनों तरफ से पक्की हो तभी रंग लाती है, कुछ यही कहती है फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल”। अयान और अलिज़े की दोस्ती की कहानी कह रही इस फिल्म को एक बार ज़रूर देखिएगा।
डायलॉग – प्यार में जूनून है पर दोस्ती में सुकून है।
डायलॉग – अजीब कहानी है प्यार और दोस्ती के रिश्ते की… प्यार हमारा हीरो, दोस्ती हमारी हीरोइन।
मैंने प्यार किया – Maine Pyar Kiya
“फ्रेंड” कैप तो याद ही होगी आपको, और एक बार ज़रूर उसे लेने की चाहत भी जागी होगी। एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं होते, ये भी इसी फिल्म ने बताया था हमें। मगर आज कल के समय में ये बात लागू नहीं होती। एक लड़का और लड़की ज़रूर पक्के दोस्त हो सकते हैं।
डायलॉग – दोस्ती की है, निभानी तो पड़ेगी।
डायलॉग – एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं होते।
डायलॉग – दोस्ती का एक उसूल होता है मैडम, नो सॉरी नो थैंक्यू।
वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा – Once Upon A Time In Mumbai Dobaara
फिल्म माफिया इंडस्ट्री पर तो ज़रूर है मगर दोस्ती के विश्वास और धोखे को भी दिखाती है।
डायलॉग – सच्चे दोस्त आंसुओं की तरह होते हैं, यहां दिल उदास हुआ वहां वो आ गए।
डायलॉग – अपनी दोस्ती टायर और ट्यूब जैसी है, हवा तेरी निकलती है और बैठ मैं जाता हूं।
डायलॉग- हीरो क्या होता है? … प्यार के लिए लड़ने वाला, दोस्ती के लिए मरने वाला…किस्मत से फकीर पर हिम्मत से भरा हुआ… शरीफ आदमी
ये शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर जरूर देखें
कभी खुशी कभी ग़म – Kabhi Khushi Kabhi Gham
पारिवारिक फिल्म में दोस्ती का रंग घोलती है फिल्म “कभी खुशी कभी ग़म”।
डायलॉग – दोस्ती के अलावा भी कुछ रिश्ते हैं… कुछ रिश्ते जो हम समझते नहीं, कुछ रिश्ते जो हम समझना नहीं चाहते… कुछ रिश्ते जिनका कोई नाम नहीं होता.. कुछ रिश्ते जिनकी कोई दीवार नहीं होती, सरहद नहीं होती… ऐसे रिश्ते तो दिल के रिश्ते होते हैं, प्यार के रिश्ते होते हैं, मोहब्बत के रिश्ते होते हैं।
टूटे दिलों की आवाज़ हैं ये 30 ब्रेकअप सॉन्ग – Breakup Songs List in Hindi
Funny Dialogues in Hindi for Friends – मज़ेदार फ्रेंडशिप डायलॉग
अगर दोस्ती यारी में मस्ती मज़ाक ना हो तो दोस्ती अधूरी लगती है, इस मस्ती को बरकरार रखने के लिए यहाँ पढ़िए एक से बढ़ कर एक Funny Dialogues in Hindi for Friends, और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।
चश्मे बद्दूर – Chashme Baddoor
दोस्ती के साथ इमोशंस और कॉमेडी की भरपूर डोज़ है ये फिल्म।
डायलॉग – चाहे मर जाएं हम फिर भी मरहम लगाकर जाएंगे। दोस्त के दिल से उतर कर नहीं, दोस्त के दिल में उतर के जाएंगे।
डायलॉग – प्यार अगर पैंट है तो दोस्ती चड्ढी है, पैंट अगर फट भी जाए तो चड्ढी इज्जत बचा लेती है।
डायलॉग- एक दोस्त ने एक दोस्त को यूं पीटा… तन की शक्ति, मन की शक्ति सेनोरीटा।
हीरोपंती – Heropanti
दोस्त जब एक हो जाते हैं तो एक दूसरे के लिए जान भी दे सकते हैं, इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है। इस फिल्म का ये डायलॉग (friendship dialogue) काफी पसंद किया गया था।
डायलॉग – जो दोस्त कमीने होते हैं… वो कमीने दोस्त नहीं होते।
यारियां – Yaariyan
आजकल की कच्ची- पक्की दोस्ती कुछ ऐसी ही होती है…
डायलॉग – राह चलते बुद्धू बनाते हैं दोस्त… कोल्डड्रिंक बोल के दारू पिलाते हैं दोस्त… गर्लफ्रेंड बोल के आंटियों से मिलवाते हैं दोस्त… कितने भी कमीने हों, पर याद बहुत आते हैं दोस्त।
पाठशाला – Paathshaala
किताबों की पाठशाला कम और दोस्ती की पाठशाला ज्यादा है ये फिल्म।
डायलॉग – दोस्ती की भाषा सबसे अलग होती है, वो सिर्फ दिल की बात सुनती है।
Emotional Dialogues in Hindi – इमोशनल फ्रेंडशिप डायलॉग
दोस्तों के साथ शेयर करें इमोशनल फ्रेंडशिप डायलॉग और अपने इमोशंस ज़ाहिर करें यहाँ दिए गए Emotional Dialogues in Hindi से।
एक चालीस की लास्ट लोकल – Ek Chalis Ki Last Local
थोड़ा सस्पेंस थोड़ी दोस्ती।
डायलॉग – सिगरेट और दोस्त दोनों फिल्टर्ड होने चाहिए।
एनीबडी कैन डांस – Any Body Can Dance
जब दोस्तों की फौज निकलती है तो अच्छे- अच्छों को मात दे देती है। इस फिल्म के डायलॉग दोस्ती (best friend dialogue in hindi) को हमेंशा एक दुसरे के साथ खड़े रहने के लिए प्रेरित करते हैं।
डायलॉग – दोस्ती वो होती है जो जीना सिखाती है मरना नहीं
पुरानी जीन्स – Purani Jeans
पुरानी जीन्स और पुरानी दोस्ती की बात ही कुछ और होती है।
डायलॉग – ज़िन्दगी में दोस्त तो कई आते हैं, मगर पुराने उस जीन्स की तरह होते हैं, जिसे पहनते ही, यू बिकम फ्री- फ्री टू बी योरसेल्फ।
डायलॉग- दोस्ती न गिटार की तरह होती है… एक बार ट्यूनिंग ठीक बैठ जाए न… हर एक तार इंपाॅर्टेंट होता है
बेवफा – Bewafaa
प्यार तो बेवफा हो सकता है, मगर सच्ची दोस्ती… कभी नहीं।
डायलॉग – आप जैसा दोस्त अगर सभी को मिल जाये, तो फिर तक़दीर कभी बेवफा न हो।
देस- परदेस – Des Pardes
देस- हो या परदेस, दोस्त की दोस्ती कभी नहीं बदलती।
डायलॉग – पुरानी शराब की तरह पुरानी दोस्ती का भी अजब ही नशा है।
अंदाज़ अपना- अपना – Andaz Apna Apna
भरपूर कॉमेडी के बीच दोस्ती का तड़का है ये फिल्म।
डायलॉग – दो दोस्त एक प्याले में चाय पिएंगे, इससे दोस्ती बढ़ती है।
मुझसे शादी करोगी – Mujhse Shaadi Karogi
इस डायलॉग (best friend dialogue in hindi) को आपने बचपन में अपने दोस्त के साथ ज़रूर दोहराया होगा।
डायलॉग – बद्तमीज़, खद्दर की कमीज़, लोहे का पजामा, बन्दर तेरा मां… अरे बिल्ली तेरी मौसी कुत्ता तेरा यार, आम का अचार… आजा मेरे यार।
कभी अलविदा न कहना – Kabhi Alvida Naa Kehna
मोहब्बत होने के लिए अच्छे दोस्त होना भी बहुत ज़रूरी है।
डायलॉग – कभी- कभी दोस्ती मोहब्बत की जगह ले लेती है… और फिर मोहब्बत के लिए जगह ही नहीं रहती।
कल हो न हो – Kal Ho Naa Ho
कभी- कही एक दोस्त के साथ पूरी उम्र भी गुजारी जा सकती है।
डायलॉग – प्यार का पहला कदम दोस्ती है और आखिरी भी।
दिल चाहता है – Dil Chahta Hai
आपने दोस्तों के साथ गोवा जाने का प्लान बनाया या नहीं। क्योंकि इस फिल्म में तो तीनों दोस्त गोवा का लुत्फ़ उठा आए, आप कब जाएंगे दोस्तों के साथ ?
डायलॉग – हर दोस्ती में एक हद होती है जो नहीं पार करनी चाहिए।
मुझसे दोस्ती करोगे – Mujhse Dosti Karoge
जब नाम में ही दोस्ती है तो फिल्म के क्या कहने!
डायलॉग – दोस्ती जो हर रिश्ते से ऊपर है, दोस्ती ही है जो हर रिश्ते की शुरुआत है।
छिछोरे – Chichhore
हॉस्टल लाइफ की गिनती ज़िंदगी के सबसे यादगार दिनों में की जाती है। अगर आपने भी इन दिनों को जिया है तो दोस्ती से जुड़े इन डायलाॅग्स से खुद को ज़रूर रिलेट कर पाएंगे।
डायलॉग- सच्चे दोस्त वही होते हैं… जो अच्छे वक्त में आपकी बजाते हैं… और जब मुश्किल वक्त आता है तो वो ही छिछोरे आपके दरवाज़े पर खड़े नज़र आते हैं।
डायलॉग- पता नहीं क्या जादू है काॅलेज लाइफ में, जहां अनजाने मिलते हैं और दोस्त बन जाते हैं… ज़िंदगी भर के लिए… और ऐसे-वैसे दोस्त नहीं… कुत्ते दोस्त
डायलॉग- दोस्त जिनके साथ आप हंसते हैं, रोते हैं, पर ज़िंदगी जीना सीखते हैं…
याराना – Yarana
डायलॉग- दोस्ती जो है न, बहुत पवित्र है… इसको दोस्ती ही रहने दे… इसके ऊपर पेट, पैसा, रोटी की परछाई न पड़ने दे।
डायलॉग- देखो भइया, दोस्ती का थोड़ा आटा लेते हैं… इसमें प्यार का पानी मिलाते हैं… फिर गूंथते हैं… फिर दिल के चूल्हे पर रखकर पकाते हैं.. तब जाकर ऐसा रोटी बनता है… कोई मज़ाक है क्या।
डायलॉग- भोले बाबा… तूने मेरे देस्त को हीरा बनाया, मैं चाहता हूं, उसकी चमक सारी दुनिया देखे।
सोनू के टीटू की स्वीटी – Sonu ke Titu ki Sweety
डायलॉग- या तो अब देस्त जिताएगा, या फिर ठीक है… सोनू-टीटू भी औरों की तरह 3 महीने में एक बार मिल लिया करेंगे… बर्थडेज़ पर काॅल कर लिया करेंगे… दारू पीकर अपनी दोस्ती के किस्से सुन लिया करेंगे।
डायलॉग- एक बात बताऊं? दोस्ती और लड़की में हमेशा लड़की जीतती है।
सौदागर – Saudagar
डायलॉग- जब राजेश्वर दोस्ती निभाता है तो अफसाने लिखे जाते हैं… और जब दुश्मनी करता है तो तारीख बन जाती है।
डायलॉग- दोस्ती रिश्तों से नहीं… दिल से पैदा होती है।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
डायलॉग- दोस्ती करने की गलती तो कर ली मैंने… तो अब दुश्मनी करने का मौका भी नहीं जाने दूंगा।
फना
डायलॉग- दर्द से आंखें चार कर लेना, हम भी इम्तिहान दे देंगे… तेरी दोस्ती की खातिर ऐ दोस्त, हम दुश्मन से भी प्यार कर लेंगे।
टेबल नं. 21
डायलॉग- खुशियां किसी की मोहताज नही होतीं, दोस्ती यूं ही इत्तेफाक़ से नहीं होती… कुछ तो मायने होंगे इस पल के, वरना यूं ही आपसे मुलाकात नहीं होती।
मोहब्बतें
डायलॉग- कुछ रिश्तों की तक़दीर सिर्फ दोस्ती तक ही लिखी होती है।
अज़हर
डायलॉग- जिनके पास दोस्त कम होते हैं न… वो अमीर नहीं होते।
आतिश
डायलॉग- ज़िंदगी में तूफान आए, कयामत आए… मगर कभी दोस्ती में दरार न आने पाए।
हम आपके हैं कौन
डायलॉग- बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा, सलामत रहे दोस्ताना हमारा… न बिछड़ें मर कर भी हम दोस्तों, हमें दोस्ती की कसम दोस्तों… पता कोई पूछे तो कहते हैं हम, एक-दूजे के दिल में रहते हैं हम… नहीं और कोई ठिकाना हमारा, सलामत रहे दोस्ताना हमारा।
सन ऑफ सरदार
डायलॉग- वो दिल ही क्या जो धड़के न… वो चुनरी ही क्या जो सरके न… वो सूरमा ही क्या जो ररके न… वो यार ही क्या जो यार के लिए तड़पे न।
दीवार (1975)
डायलॉग- कोई इसलिए पी रहा है कि दिन-भर काम किया, थक गए… कोई इसलिए पी रहा है कि आज दिन-भर कुछ नहीं किया, बोर हो गए… कोई इसलिए पी रहा है कि आज दोस्तों के साथ है, और कोई इसलिए पी रहा है कि आज दोस्त साथ नहीं…।
ये रास्ते हैं प्यार के
डायलॉग- सच्चा दोस्त तो वो होता है… जो दोस्त की गलती को अपनी गलती समझकर माफ कर दे।
राजा नटवरलाल
डायलॉग- दोस्ती पानी है और पैसा तेल… दोनों को कभी मिक्स नहीं करते।
वजूद
डायलॉग- डेस्टिनी बहुत बेरहम होती है… ये अपने दोस्तों से मुंह फेरने पर और दुश्मनों से बात करने पर मजबूर कर देती है।
प्यार के बारे में सबसे खूबसूरत कोट्स
सक्सेस हिंदी स्टेटस
इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी
बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स
सेवानिवृत्ति के शुभकामना संदेश
भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश
फ्रेंडशिप कोट्स
सैड कोट्स और जबरदस्त बेवफाई शायरी
फैमली कोट्स
फ्रेंडशिप डायलॉग
रोजा रखने की दुआ
Nicknames for BF in Hindi
दो अक्षर से लड़कियों के नाम
फ्रेंडशिप डे कोट्स
40 + बेस्ट फ्रेंड कोट्स, स्टेटस, मैसेज और शायरी
नाना पाटेकर के ऑल टाइम सुपरहिट डायलॉग
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma