एंटरटेनमेंट

Alia Bhatt Deepfake Video: रश्मिका, कैटरीना के बाद अब आलिया भट्ट के लिए हुआ AI का गलत इस्तेमाल

Garima Anurag  |  Nov 27, 2023
alia bhatt

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स की मदद से बन रहे डीपफेक वीडियो बार-बार सुर्खियों में छा रहे हैं और कहना होगा कि लोगों को अचानक ही सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने में सोचना पड़ रहा है। पहले रश्मिका मंदाना, काजोल और कैटरीना कैफ जैसे सेलेब्स के डीपफेक वीडियो होने के बाद अब नेशनल अवॉर्ड विनर गंगूबाई फेम आलिया भट्ट का भी ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा कि एआई के गलत इस्तेमाल के ये मामले काफा चिंता बढ़ाने वाले हैं।  

आलिया भट्ट का जो डीपफेक वीडियो बनाया गया है उसमें एक्ट्रेस का चेहरा किसी और के फेस पर बहुत सफाई से लगाया गया है।इस वीडियो में एक लड़की नीले रंग का फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहने नजर आ रही है, जिसके चेहरे पर आलिया भट्ट का नकली चेहरा लगाया गया है। ये लड़की कैमरे में वल्गर जेस्चर करती नजर आ रही हैं।

हालांकि लोगों को ये कहने में समय नहीं लगा कि ये फेक वीडियो है और ये आलिया नहीं हो सकती, लेकिन जिन लोगों को इस तकनीक की जानकारी नहीं है, वो इसे सच मान सकते हैं।

रश्मिका, कजोल और कैटरीना के भी बने हैं फेक वीडियो

बता दें कुछ ही समय पहले कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर एनिमल फेम रश्मिका मंदाना, काजोल और टाइगर फेम कैटरीना कैफ भी इस तकनीक का शिकार हो चुकी हैं। रश्मिका के डीपफेक वीडियो में उनका चेहरा एक काले कपड़े पहने हुए लड़की के ऊपर लगाया गया था जो लिफ्ट में घुसती है और कैमरे को देखकर स्माइल करती है।

इसी तरह काजोल के वीडियो में उन्हें कपड़े बदलते दिखाया गया था, जबकि फिल्म टाइगर 3 के एक सीन में कैटरीना कैफ के कपड़ों को बदलकर उनके लुक को काफी वल्गर लुक दिया गया था। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के होते इस गलत इस्तेमाल पर बात करते हुए कहा था, डीपफेक सबसे बड़े खतरों में से एक है जिसका भारतीय सिस्टम वर्तमान में सामना कर रहा है।” उन्होंने कहा कि इससे समाज में अराजकता पैदा हो सकती है। प्रधानमंत्री ने मीडिया से भी लोगों को इस बढ़ती समस्या के बारे में शिक्षित करने का आग्रह किया है।

Read More From एंटरटेनमेंट