ADVERTISEMENT
home / Wedding Photo Shoot
आपका प्री वेडिंग फोटोशूट और भी रोमांटिक बना देंगी दिल्ली-एनसीआर की ये 10 बेहतरीन लोकेशंस

आपका प्री वेडिंग फोटोशूट और भी रोमांटिक बना देंगी दिल्ली-एनसीआर की ये 10 बेहतरीन लोकेशंस

शादी का हर लम्हा सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं, बल्कि लड़कों के लिए भी बेहद यादगार होता है। शादी की तैयारियों से लेकर शादी के दिन तक दूल्हा-दुल्हन का एक्साइटमेंट लेवल हाई रहता है। बीते कुछ सालों में वेडिंग ट्रेंड्स में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। अब शादी परिवार वालों की मदद से कम और वेडिंग प्लानर्स की मदद से ज्यादा होने लगी है। इसी के साथ ही डेस्टिनेशन वेडिंग, थीम वेडिंग और प्री वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड भी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- इन 10 जगहों की सैर के बिना अधूरा है आपका ‘दिल्ली दर्शन’

पहले के समय में शादी से पहले होने वाले दूल्हा-दुल्हन के ज्यादा मिलने-जुलने पर पाबंदी होती थी, मगर हाल के सालों में भारत में प्री वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। इसमें होने वाले दूल्हा-दुल्हन शादी के कुछ समय पहले की यादों को तस्वीरों और वीडियो में कैद करवाते हैं। इसी बहाने दोनों को साथ में कुछ वक्त बिताने का मौका भी मिल जाता है। बदलते ट्रेंड के साथ आजकल होने वाले दूल्हा-दुल्हन के प्री वेडिंग फोटोशूट में उनके परिवार व दोस्तों को भी शामिल किया जाने लगा है।

प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए दिल्ली-एनसीआर में हैं बेहतरीन लोकेशंस (Locations For Pre Wedding Photo shoot in Delhi NCR)

वैसे तो आजकल वेडिंग फोटोग्राफर्स खुद ही प्री वेडिंग फोटोशूट से लेकर रिसेप्शन तक का पूरा पैकेज बना देते हैं। कई बार इसी पैकेज में कॉस्ट्यूम प्रॉप्स (props) आदि शामिल होते हैं, मगर इन सबके बीच सबसे मुश्किल काम होता है, प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए सही और बेहतरीन लोकेशन चुनने का, क्योंकि ये शूट्स घर के बाहर ही प्लान किए जाते हैं। अगर आप दिल्ली या उसके आस-पास के शहरों से हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल्ली-एनसीआर की 10 बेहतरीन लोकेशंस, जिन्हें देखकर आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा।

ADVERTISEMENT

कुछ सस्ती या बिना खर्चे वाली लोकेशंस (Some Inexpensive or Unpaid Locations)

दिल्ली-एनसीआर में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए ऐसी कई लोकेशंस हैं, जहां फोटोशूट करवाने के लिए आपको लोकेशन पर बेहद कम खर्च करना पड़ेगा या फिर खर्च करना ही नहीं पड़ेगा। हम यहां आपको ऐसी ही कुछ लोकेशंन के बारे में बता रहे हैं। 

हौज़ खास फोर्ट और लेक (Hauz Khas Fort & Lake)

हौज़ खास की गलियों की बात ही कुछ और है। फिल्म “तमाशा” का रोमांटिक सीन हो या फिर “प्यार का पंचनामा 2” की रोमांटिक वॉक, इन सभी की शूटिंग हौज़ खास विलेज की गलियों में ही हुई है। यहीं पर मौजूद है हौज़ खास फोर्ट और डियर पार्क की लेक। इस लोकेशन पर प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आपको कोई बड़ा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
पताः हौज़ खास विलेज, डियर पार्क, हौज़ खास, नई दिल्ली- 110016
फोर्ट खुलने का समयः सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक

लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट (Lodhi Art District)

खूबसूरत वाॅल पेंटिंग्स, रोमांटिक एंबियेंस और साफ-सुथरी गलियां, एक फोटोशूट के लिए इससे बेहतर लोकेशन और भला क्या हो सकती है। अच्छी बात ये है कि यहां फोटोशूट के लिए आपको किसी भी तरह का पेमेंट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 
पताः खन्ना मार्केट और मेहरचंद मार्केट के बीच में
समयः 24 घंटे

द रेल म्यूज़ियम (The Rail Museum)

ADVERTISEMENT
अगर आपने करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म “की एंड का” देखी है तो दिल्ली के “द रेल म्यूज़ियम” से आप ज़रूर वाकिफ होंगे। यहां पुराने समय से लेकर आज तक की हर भारतीय रेल का संग्रह है। आपके प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए ये एक बेहतरीन लोकेशन साबित हो सकती है। आपको बस यहां की एथाॅरिटी से फोटोशूट के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी। बात करें यहां होने वाले खर्च की तो आपको सिर्फ 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की टिकट लेनी पड़ेगी। अब इतने खास मौके के लिए ये फीस तो काफी मामूली है। 
पताः चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
खुलने का समयः सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक (सोमवार बंद)

कुतुब मीनार (Qutub Minar)

Shutter Stock

दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर कुतुब मीनार में भी एक बेहतरीन प्री वेडिंग फोटोशूट प्लान किया जा सकता है। कपल फोटोग्राफी के लिए यहां आपको कई खूबसूरत लोकेशंस मिल जाएंगी। साथ ही ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा, क्योंकि यहां की एंट्री फीस मात्र 30 रुपये है। हां, अगर आप देश के बाहर से आएं है तो आपको 500 रुपये तक बतौर एंट्री फीस भरने पड़ सकते हैं। साथ ही आपको यहां की एथाॅरिटी से फोटोशूट के लिए परमिशन भी लेनी पड़ेगी।
पताः महरौली नई दिल्ली-110030
खुलने का समयः सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक  

दिल्ली की सड़कें (Streets Of Delhi)

Shutter Stock

ADVERTISEMENT

अगर आप दिल्ली शहर के फैन हैं तो यहां की हर सड़क और हर गली आपके प्री वेडिंग फोटोशूट को खास बनाने के लिए परफेक्ट है। इंडिया गेट के सामने पोज़ देना हो या फिर कनाॅट प्लेस का ब्रैकग्राउंड हो, दिल्ली की सड़कें आपको कहीं से भी निराश नहीं करेंगी। 

ये भी पढ़ें- पार्टनर के साथ डेट को रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो जरूर जाएं दिल्ली के इन 15 डेटिंग स्पॉट्स पर

कुछ पेड लोकेशंस (Some Paid Locations)

अगर आपके प्री वेडिंग फोटोशूट का बजट हाई है और ऊपर बताई गई लोकेशंस से भी ज्यादा बेहतरीन लोकेशंस की तलाश में हैं तो जानिए दिल्ली-एनसीआर की ऐसी ही कुछ पेड लोकेशंस के बारे में।

द परफेक्ट लोकेशन (The Perfect Location)

ADVERTISEMENT

Website

प्री वेडिंग फोटोशूट के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कई लोकेशंस इसे ध्यान में रखकर बनाई जाने लगी हैं। इन्हीं में से एक है, द परफेक्ट लोकेशन (The Perfect Location)। यहां फोटोशूट के लिए कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। विलेज हट, ट्री लाइट्स, अनोखी बाउली, मोरोक्कन फोर्ट जैसी कई बेहतरीन लोकेशंस आपके फोटोशूट की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। 
पताः 13/2, मथुरा रोड, सेक्टर 27 C, फरीदाबाद, हरियाणा-121003
खुलने का समयः सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक (रविवार बंद)
प्राइस रेंजः 15 हज़ार रुपए से शुरू
वेबसाइट लिंक- http://www.theperfectlocation.in/

नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort)

Instagram

दिल्ली के नज़दीक 1464 ईस्वी में बना और बतौर रिसॉर्ट 1986 में शुरू हुआ नीमराना फोर्ट, भारत के सबसे पुराने हेरिटेज रिसॉर्ट्स में से एक है। यह एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है और यहां से आस-पास के खूबसूरत और शानदार प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं। इस किले की आंतरिक खूबसूरती, जैसे फर्नीचर, पुरानी कलाकृतियां बस देखते ही बनती हैं। यहां आपको फोटोशूट के लिए एक से बढ़कर एक लोकेशन मिल जाएंगी। आपको बस इसके लिए अपना बजट थोड़ा बढ़ाना पड़ेगा।
पताः 15th सेंचुरी दिल्ली-जयपुर हाइवे, 122वां माइल्सटोन, नीमराना, राजस्थान- 301705 
प्राइस रेंजः 40 हज़ार रुपए
वेबसाइट लिंक- https://www.neemranahotels.com/fort-palace-neemrana/

टिकली बाॅटम (Tikli Bottom)

ADVERTISEMENT
बड़े-बड़े खुले लाॅन, स्वीमिंग पूल्स और भी बहुत कुछ। ये सब आपको मिलेगा टिकली बाॅटम में। अगर आप अपना प्री वेडिंग फोटोशूट राजसी और सपनों भरे अंदाज़ में करवाना चाहते हैं तो टिकली बाॅटम (Tikli Bottom) आपके लिए परफेक्ट है। बाकी लोकेशंस के मुकाबले ये आपको ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ेगा।
पताः गैरतपुर, बास विलेज,टिकली, गुरूग्राम-122101
प्राइस रेंजः पैकेज 11 हज़ार रुपए से शुरू
वेबसाइट लिंक- http://tiklibottom.com/whereandwhatweare

फोटो पैराडाइस (Photo Paradise)

Website

ऐतिहासिक इमारतों और बगीचों की लोकेशंस देख-देखकर बोर हो चुके हैं तो एक बार फोटो पैराडाइस (Photo Paradise) आ कर देखिए। अलग-अलग थीम के साथ आपके प्री वेडिंग फोटोशूट में रंग भरने और कलरफुल एक्सपीरिएंस के लिए फोटो पैराडाइस सच में किसी पैराडाइस से कम नहीं है। खास बात ये है कि यहां पैकेज का दाम घंटों के हिसाब से तय होता है। आप 4 घंटे से लेकर 12 घंटे तक अलग-अलग पैकेजेस के साथ यहां प्री वेडिंग फोटोशूट का लुत्फ उठा सकते हैं। 
पताः  कुतुबगढ़, नई दिल्ली-110039
खुलने का समयः सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक 
वेबसाइट लिंक- http://www.photoparadise.in/

आईटीसी ग्रांड भारत होटल (ITC Grand Bharat Hotel)

Website

ADVERTISEMENT
अगर आप अपने प्री वेडिंग फोटोशूट में भव्यता और रॉयल्टी लाना चाहते हैं तो आपको आईटीसी ग्रैंड भारत होटल (ITC Grand Bharat Hotel) के बारे में एक बार ज़रूर सोचना चाहिए। इस भव्य होटल के हर कोने में आपकी फोटो निखर उठेगी। हालांकि इस होटल की कीमत थोड़ी ज्यादा है, इसलिए आप बेहतर तरीके से अपने बजट की जांच करें और फिर कदम आगे बढ़ाएं।
पताः  पी.ओ. हसनपुर, ताउरू, गुरूग्राम, हरियाणा- 122105
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) 
.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

11 Sep 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT