ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
Sid-Kiara Wedding : शादी हो गई लेकिन अभी हनीमून पर नहीं जायेगा कपल, ये है असली वजह

Sid-Kiara Wedding : शादी हो गई लेकिन अभी हनीमून पर नहीं जायेगा कपल, ये है असली वजह

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। 7 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। सिद्धार्थ-कियारा की शादी की फोटोज सामने आने के बाद से हर कोई कपल को बधाईयां देता नजर आ रहा है। 

सिड-कियारा की शादी तो धूमधाम से हो गई और वेडिंग लुक भी सामने आ गया। अब लोगों को यह खबर सुनने का इंतजार है कि ये कपल हनीमून (Sidharth Kiara Honeymoon) पर कहां जा रहा है? शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन की जिंदगी में सबसे अहम होता है हनीमून। जिसकी तैयारियां हर कपल शादी से पहले से ही करता है। लेकिन इन्होंने अभी फिलहाल अपना ये प्लान कैंसिल कर दिया है। इसके पीछे वजह बिजी शेड्यूल और उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट्स नहीं है।

सिड-कियारा की शादी की फोटोज को देखकर लोग उनके दीवाने हो रहे हैं वो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। इस बीच, सिद्धार्थ और कियारा का हनीमून प्लान सामने आया है। यह कपल हनीमून पर फिलहाल नहीं जा रहा है और काम से बड़ी भी एक वजह सामने आई है, जो हमें पता चली है। दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही अपने-अपने काम में बिजी हैं। उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं और उनका शेड्यूल एयरटाइट है! लेकिन फिर भी हनीमून कैंसिल करने की काम से भी बड़ी वजह है और वो है फैमिली।

ये है असली वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसलमेर में सिद्धार्थ-कियारा की शादी तो हो गई है लेकिन अभी भी कुछ पंजाबी और सिन्धी रस्में पूरी होनी हैं जो वो वापस घर जाकर यानि कि दिल्ली में करेंगे। हनीमून पर न जाने का यह भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है। 

ADVERTISEMENT

2 रिसेप्शन पार्टियां देंगे सिड-कियारा

यहीं नहीं हमें तो ये भी पता चला है कि सीक्रेट वेडिंग के बाद अब सिद्धार्थ और कियारा एक नहीं बल्कि दो रिसेप्शन पार्टी देंगे। दिल्ली में रिसेप्शन 9 फरवरी को होगा और इसके बाद सिद्धार्थ कियारा 10 को मुंबई लौट आएंगे, फिर 12 को मुंबई वाली पार्टी होगी।

कियारा आडवाणी के कलीरों में दिखा ऑस्कर, रोम और सिद्धार्थ की लव स्टोरी का कनेक्शन, देखिए ये स्पेशल कलीरें की डिजाइन
रोज पिंक लहंगा और हेवी डायमंड जूलरी में दिखा कियारा आडवाणी का ब्राइडल ग्लो, जानें ये 7 डीटेल्स
Kiara-Sidharth Wedding: एक दूजे के हुए कियारा और सिद्धार्थ, सामने आई शादी की तस्वीरें
Sid-Kiara Wedding : संगीत नाइट में देर रात तक मस्ती से लेकर हल्दी डेकोर और बारात तक, देखें Unseen Pics

08 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT