ADVERTISEMENT
home / Honeymoon Ideas
varun dhawan natasha dalal, varun and natasha wedding, varun and natasha honeymoon destination

जानिए कहां हनीमून मनाने जा रहे हैं वरुण और नताशा, बेहद रोमांटिक है ये डेस्टिनेशन

स्कूल के समय से वरुण धवन और नताशा दलाल बचपन के दिनों से दोस्त हैं और अब एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गये हैं। अब दोनों जल्द ही अपने हनीमून डेस्टिनेशन के लिए रवाना होने वाले हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये कपल अपने हनीमून (varun and natasha honeymoon destination) के लिए कहां जा रहा है?
24 जनवरी को वरुण धवन अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए। चुनिंदा दोस्तों और परिवार वालों के बीच दोनों ने अलीबाग स्थित द मैंशन हाउस में सात फेरे लिए। उनकी शादी की तस्वीरें (varun and natasha wedding) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

वहीं मीडिया में पिछले काफी दिनों से अटकलें थीं कि वरुण फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण अभी नहीं जायेंगे। लेकिन अब उनके हनीमून डेस्टिनेशन की टिकट फुल कंफर्म हो गई है। वरुण और नताशा विदेश में एक बेहद खूबसूरत जगह अपना हनीमून (varun and natasha honeymoon destination) मनाने जा रहे हैं। दोनों जल्द ही तुर्की के लिए रवाना होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण और नताशा का हनीमून बेहद रॉयल होने वाला है। दोनों इंस्ताबुल के सिरागन पैलेस में स्टे करेंगे और वहां की खूबसूरत वादियों का मजा लेंगे। वैसे इस समुद्र के किनारे बने इस पैलेस में कई सेलेब्स पहले भी स्टे कर चुके हैं।

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि इस्तांबुल दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों में से एक है। ये लव कपल के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। ये जगह सच्चे प्यार की दास्तां बयां करता है। वरुण और नताशा के लिए ये होटल और डेस्टिनेशन वाकई यादगार होने वाला है।

https://hindi.popxo.com/article/varun-dhawan-natasha-dalal-wedding-pics-in-hindi-937365

वरुण और नताशा की लव स्टोरी की बात करें तो ये काफी दिलचस्प है। दोनों जब स्कूल में थे तभी से एक-दूसरे को जानते हैं। साथ पढ़े और स्कूलिंग के बाद इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। नताशा दलाल ने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और अब उन्होंने क्लोथिंग लाइन की शुरूआत की है। ग्लैमर इंडस्ट्री से संबंध होने के बाद नताशा लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। वैसे इस क्यूट सी जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। शादी की तस्वीरें तो हमने देख ही ली अब उनके हनीमून की तस्वीरों का फैंस का इंतजार रहेगा।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/gauhar-khan-and-zaid-darbar-honeymoon-trip-udaipur-pics-in-hindi

POPxo की सलाह : सॉफ्ट स्मूद स्किन पाने के लिए ट्राई करें  MYGLAMM  ये शनदार स्किन केयर प्रोडक्ट्स –

25 Jan 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT