ADVERTISEMENT
home / Honeymoon Ideas
राहुल वैद्य दिशा परमार हनीमून डेस्टिनेशन, rahul vaidya honeymoon plans

जानिए राहुल वैद्य अपनी दुल्हनियां को हनीमून पर कहां ले जाने का प्लान कर रहे हैं

बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी की स्टार दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी की खबरें इन दिनों हर जगह चर्चा में हैं। शादी होने के बाद लोग रिसेप्शन का इंतजार कर रहे थे, वो भी बहुत धूमधाम से हो गया। अब लोगों को यह खबर सुनने का इंतजार है कि ये कपल हनीमून पर कहां जा रहा है? शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन की जिंदगी में सबसे अहम होता है हनीमून। जिसकी तैयारियां हर कपल शादी से पहले से ही करता है। राहुल वैद्य की शादी के बाद हनीमून प्लान कहां होगा? इस जानकारी खुद उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शेयर की है।
दरअसल एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब राहुल से उनके हनीमून डेस्टीनेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है कि हम अपने हनीमून के लिए लोनावला (मुबंई) जाएंगे। क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से कहीं और जा पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वाकई में हम कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं… देखते हैं। हमें यह पता लगाना फ्लाइट्स कहां-कहां की चालू हैं और हमें वीजा मिलेगा या नहीं। हालांकि हमने अभी तक जगह तय नहीं किया कि हम कहां जाएंगे।”

इन जगहों में से चुनेंगे अपना हनीमून डेस्टिनेशन 

राहुल ने आगे बताया, ”हम शादी के बाद एक हफ्ते तक आराम करेंगे। क्योंकि बहुत सारे वादे हैं जिन्हें पूरा करने की जरूरत है। फिर हम हनीमून पर कहीं जाने का प्लान करेंगे। वैसे हमरा प्लान पहले से ही फिक्स है कि हम जब भी जाएंगे तो यूरोप, स्विट्जरलैंड या ऑस्ट्रिया में जाएंगे, ये हमारा फ्यूचर हनीमून डेस्टिनेशन है।” 

https://hindi.popxo.com/article/disha-parmar-and-rahul-vaidya-wedding-pics-and-videos-in-hindi-957862

बता दें 16 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए और सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए। राहुल और दिशा की हल्दी, मेहंदी, शादी और संगीत सेरेमनी की सभी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। राहुल वैद्य ने अपनी लव लाइफ और रिलेशनशिप का खुलासा तब किया था जब वह ‘बिग बॉस’ के घर में थे। ‘बिग बॉस 14’ में उन्होंने दिशा परमार के बर्थडे पर उन्हें प्रपोज किया। बाद में दिशा परमार ने बिग बॉस के घर जाकर राहुल वैद्य के शादी के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया था।

ADVERTISEMENT

शादी के तुरंत बाद इसलिए कपल जाते हैं हनीमून पर

कुछ लोगों के लिए हनीमून का मतलब रोमांटिक वैकेशन होता है और कुछ के लिए शादी के बाद रिलैक्स होने का जरिया। इसको लेकर भले ही सबकी सोच अलग-अलग हो लेकिन अंत में तो यह न्यूली वेड कपल्स की लाइफ का एक यादगार हिस्सा ही होता है। कुछ कपल्स की मानें तो शादी की रस्मों और तैयारियों में आई थकान को दूर करने के लिए हनीमून सबसे अच्छा तरीका है। 

https://hindi.popxo.com/article/rahul-vaidya-and-disha-parmar-mehndi-function-pics-in-hindi-957724

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

17 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT