ADVERTISEMENT
home / Honeymoon Ideas
Neha Kakkar and Rohanpreet Singh honeymoon, Neha Kakkar, Rohanpreet Singh, honeymoon ideas

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने शेयर की हनीमून की तस्वीरें, लिपलॉक करते हुए दिये रोमांटिक पोज

एंटरटेंमेंट जगत की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) 24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी करने के बाद अपने बेस्ट फ्रेंड और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ हनीमून पीरियड (Neha Kakkar and Rohanpreet Singh honeymoon) एंजॉय कर रही हैं। दोनों इस समय दुबई में है उनकी हनीमून की बेहद रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं।
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने हनीमून की फोटोज और वीडियो शेयर किये हैं जिसमें वह रोहनप्रीत के साथ रोमांटिक डेट एंजॉय करती नजर आ रही हैं। खासतौर पर उनके लिपलॉक वाली फोटो देखकर हर कोई यही कह रहा है कि ‘awwwww so cute …’

नेहा कक्कड़ ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘हनीमून डायरीज’, जिसमें उन्होंने अपने होटल, बेडरूम, रेस्टोरेंट से लेकर बीच तक की फोटो शेयर की हैं। साथ ही अपने लग्जरी होटल की खूबसूरत फोटोज को शेयर कर नेहा ने लिखा, ‘लव यू रोहनप्रीत सिंह…बेस्ट हीनमून’।

https://hindi.popxo.com/article/kajal-agarwal-and-gautam-kitchlu-honeymoon-trip-maldives-photos-in-hindi-917164

नेहा कक्कड़ दुबई के जिस होटल में रूकी है उसका नाम ‘एटलांटिस द पाम’ है, जहां एक रात रुकने के लिए वो दोनों 1 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं। कई तस्वीरों में दोनों बेहद रोमांटिक पोज देते हुई भी दिख रहे हैं। फोटो देखकर पता लग रहा है कि दोनों अपने हनीमून को खूब एंजॉय कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

कभी ये न्यूली मैरिड कपल बीच पर रोमांस करता दिख रहा है तो कभी एक-दूसरे को सरप्राइज देते हुए। इन फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत की खुशी साफ-साफ उनके चेहरे पर झलक रही है।

https://hindi.popxo.com/article/rj-anmol-and-amrita-rao-blessed-with-a-baby-boy-in-hindi-915808

शादी के बाद नेहा कक्कड़ की पहली दिवाली भी दुबई में मनी। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने दिवाली बेहद ही मजेदार अंदाज में सेलिब्रेट की, जिसकी फोटो और वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की।

ADVERTISEMENT

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी की शुरूआत सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ से ही शुरू हुई थी। दोनों तभी पहली बार मिले थे। एक इंटरव्यू में रोहनप्रीत सिंह ने उनकी और नेहा की पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि नेहा ने जो गाना लिखा है वह रियल लाइफ में उन दोनों के लिए सच हो जाएगा। रोहनप्रीत सिंह ने आगे कहा था कि मेरे लिए यह पहली नजर वाला प्यार था। उन्होंने नेहा कक्कड़ से मिलने के बाद ये ठान लिया कि वही वो लड़की है, जिनसे वो शादी करेंगे। कुछ दिनों बाद रोहनप्रीत सिंह ने नेहा को प्रपोज करने का प्लान किया और एक दिन हिम्मत जुटाकर प्रपोज किया और नेहा ने हां भी कह दी। फिर क्या रील लाइफ वाली स्टोरी रियल लाइफ में सच हो गई और दोनों ने शादी कर ली।

https://hindi.popxo.com/article/indian-celebrities-who-got-married-during-coronavirus-pandemic-in-hindi

POPxo की सलाह : सॉफ्ट स्मूद स्किन पाने के लिए ट्राई करें  MYGLAMM  ये शनदार स्किन केयर प्रोडक्ट्स –

17 Nov 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT