अगर इस समर कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कई बार जब हम अपना सामान पैक करते हैं तो हैंडबैग ज्यादा भारी ना हो जाए, इस वजह से कम सामान रखना ही पसंद करते हैं और ऐसे में हम सबसे पहले कटौती करते हैं अपने मेकअप प्रोडक्ट्स में। मगर किसलिए ? भई अगर घूमने जा रहे हैं तो फिर अच्छा दिखना भी तो जरूरी है। फोटोज अच्छे नहीं आएंगे तो सोशल मीडिया पर अपलोड कैसे करेंगे। इसलिए अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को नजरअंदाज कतई न करें। मगर इसका मतलब ये भी नहीं कि सब कुछ भर लिया। हम आपको यहां बताएंगे कि अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं तो ऐसे कौन से जरूरी मेकअप प्रोडक्ट्स हैं जो आपके हैंडबैग में रखे जाएं तो आपका बैग भी ज्यादा भारी नहीं होगा।
सनस्क्रीन (Sun Cream)
गर्मियों में सबसे ज्यादा नुकसान त्वचा को पहुंचता है। साथ ही सनबर्न होने का खतरा भी बना रहता है। इससे बचने के लिए अपने बैग में अच्छे एसपीएफ का सनस्क्रीन जरूर रखें। इसे अपनी बॉडी में हर उस जगह जो धूप के संपर्क में सीधा आती है, लगाना न भूलें। ये धूप से निकलने वाली अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से आपकी सुरक्षा करती हैं।
हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से खरीदें।
बीबी क्रीम (BB Cream)
बेस, फाउंडेशन, कॉम्पेक्ट, कंसीलर आदि की जगह सिर्फ एक बीबी क्रीम ही काफी है। इसे आप अपने स्किन कलर के मुताबिक ही खरीदें। बीबी क्रीम आपके डार्क सर्किल या चेहरे के दूसरे दाग छुपाने की क्षमता रखती है। साथ ही आपकी बेजान सी दिखने वाली त्वचा को ग्लोइंग बनाने और मॉइश्चराइज करने का काम भी करती है। इससे आपको चेहरे पर हैवी मेकअप का एहसास भी नहीं होगा।
हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से खरीदें।
लिपस्टिक (Lipstick)
लिपस्टिक आपके चेहरे पर मेकअप के लुक को कम्प्लीट करती है। इसलिए अपने पसंदीदा लिपस्टिक शेड्स को साथ ले जाना कतई न भूलें। अगर आप चाहें तो अपने साथ क्रीमी लिपस्टिक भी रख सकती हैं। ये आपके ब्लशर की कमी को भी पूरा करेगी। यानि अगर आप अपने साथ ब्लशर नहीं रखना चाहती हैं तो क्रीमी लिपस्टिक को गालों पर ब्लशर की तरह लगा सकती हैं।
हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से खरीदें।
काजल और आई लाइनर (Kajal & Eyeliner)
आंखों की खूबसूरती इन्हैंस किये बिना तो पूरा मेकअप अधूरा लगता है। कई बार जब आप काजल नहीं लगातीं तो लोग आपको बीमार समझ लेते हैं। तो फिर अपनी फोटोज में बीमार क्यों दिखना। काजल और पतला सा आई लाइनर आपकी आंखों को खूबसूरत लुक देने के लिए काफी है। इसे अपने हैंडबैग में जगह जरूर दें।
हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से खरीदें।
बॉडी लोशन (Body Lotion)
जी हां ये आपके ब्यूटी किट का सबसे जरूरी एलिमेंट है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो फिर बॉडी लोशन रखना तो बनता ही है। अगर आप इसकी बड़ी सी बॉटल साथ में नहीं रखना चाहती हैं तो किसी छोटी सी बॉटल में इसे रख सकती हैं।
हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से खरीदें।
इन्हें भी पढ़ें
करीना जैसे फेयर कॉम्प्लेक्शन के लिए स्पेशल मेकअप टिप्स
मलाइका अरोड़ा की तरह आपके फेस का शेप भी है डायमंड तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स
सोनाक्षी सिन्हा की तरह आपका फेस भी है राउंड शेप्ड तो मेकअप करते समय ध्यान रखें ये बातें
अगर आपके चेहरे की रंगत भी है सांवली तो जानें कुछ खास मेकअप टिप्स