सिद्धार्थ और कियारा का रिसेप्शन जल्द ही 2023 के मोस्ट सर्च ब्यूटी ट्रेंड में बदल गया है। मुझे यह इस वजह से पता है क्योंकि मैंने अपनी आधे से ज्यादा रात बॉलीवुड टाउन डीवा को रिसेप्शन में जाते हुए देखा। इनमें से कई एक्ट्रेस स्लीक बैक बन लुक्स में नजर आईं लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि सभी डीवा का लुक भी काफी खास था। इस वजह से हम यहां आपके लिए कुछ ब्यूटी ट्रेंड्स लेकर आए हैं।
Dewy Donut
करीना कपूर खान और आलिया भट्ट दोनों ने ग्लेज की जगह मैट एस्थेटिक लुक को अपने रिसेप्शन के लिए अपनाया। एक ओर जहां करीना कपूर पिंक में दिखीं तो वहीं आलिया भट्ट न्यूट्रल और न्यूड शेड में नजर आईं लेकिन दोनों केस में ही सॉफ्टनेस और फैमिनिनिटी शोन नजर आए।
वहीं दूसरी ओर मीरा राजपूत ग्लेज मेकअप लुक में नजर आईं। अगर आप भी ऐसा लुक चाहती हैं कि मनीष मल्होत्रा फेस एंड बॉडी हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं और कैंडल लिट ग्लो पा सकती हैं।
Feline Flicks
कियारा से लेकर जेनीलिया और दिशा तक सभी एक्ट्रेस कैट-आई फ्लिक्स में नजर आईं। सिड और कियारा के रिसेप्शन ने यह तो साफ कर दिया है कि अब आंखों के लिए कोई ओर डाउनप्लेइंग नहीं। ज्यादा बोल्ड, ज्यादा बेहतर। अगर आप भी ऐसा ही ग्लैमअप लुक चाहती हैं तो MyGlamm XOXO आईशैडो पैलेट इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। और क्योंकि यह मैट और मेटालिक ह्यूज के साथ आता है तो आप अपने मूड के मुताबिक किसी भी शेड का चुनाव कर सकते हैं।
Reverse Wings
भूमि पेडनेकर एक बार फिर रिवर्स कैट-आई ट्रेंड को मौका देते हुए नजर आईं। एक्ट्रेस का लुक स्लट्री और एजी थी। जैसा कि हमने कहा अब कोई भी अपने आई मेकअप को मिनिमल नहीं रखता है। वहीं दूसरी ओर लिप्स को उन्होंने शीर और पिंक रखा।
Light Lip
अब लाइट लिप कलर्स का वक्त है। ऐसा इसलिए क्योंकि शायद अब लोगों का ध्यान लिप्स से ज्यादा आंखों पर रहने लगा है। रकुल प्रीत से लेकर कृति सेनन तक कई एक्ट्रेस इसी अंदाज में रिसेप्शन पार्टी में नजर आईं। इसके लिए मैं तो आपको MyGlamm Manish Malhotra Hi Shine Lipstick in Rose Romance को लगाने की ही सलाह दूंगी क्योंकि इससे आपको ग्लॉसी और सॉफ्ट पाउट मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
सिद्धार्थ-कियारा ने अपने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में जमकर लगाये ठुमके, वायरल हुआ न्यूलीवेड कपल का ये Video
कियारा-सिद्धार्थ के रिसेप्शन में सीक्विन साड़ी का रहा बोलबाला, सेलेब्स से लें इसे स्टाइल करने के 6 टिप्स
देखें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के स्टारस्टड रिसेप्शन की Inside Pics