ADVERTISEMENT
home / Love
ये 8 बातें बिगाड़ सकती हैं आपका Sex-Time!!

ये 8 बातें बिगाड़ सकती हैं आपका Sex-Time!!

आपके और उनके बीच के उन नाज़ुक पलों में जब आप दोनों दुनियां जहाँ से दूर एक दूसरे में खोये होते हैं, आपके वो अपने आप को किसी ‘ही-मैन’ से कम नहीं मानते हैं। और जब आपके ही-मैन mood में हों तो आपको कुछ बातों का ख़ास खयाल रखना चाहिए…इन पलों में हंसी-मजाक करना कोई बुरी बात नहीं लेकिन मैडम, मजाक में भी आपको खा ख्याल रखना है कि कोई ऐसी बातें मुंह से न निकल जाएं तो नहीं कहनी चाहिए। ध्यान दीजिए इन 8 बातों पर जो आपको उन नाज़ुक पलों में किसी भी हाल में नहीं कहनी चाहिए-

1.शायद तुमसे हो नहीं पा रहा

don't say-1

आपको लाइफ इन अ मेट्रो फ़िल्म का वो scene तो याद होगा ही जब एक failed moment के बाद कंगना केके मेनन से कहती है तुम बुड्ढे हो रहे हो… उसके बाद आपको केके का उतरा हुआ चेहरा याद है? कंगना की उस लाइन में और आपकी इस लाइन में कोई ख़ास अंतर नहीं है। इसलिए ऐसा सिर्फ तभी कहें जब आप अपने हीरो को जीरो के तौर पर देखना चाहती हैं। और अगर सच में हीरो माफिक देखना है तो उन्हें encourage कीजिये…

2. Orgasm? वो तो मैंने नाटक किया था

उफ़… ये लो, आ गयी सच्चाई बाहर। अरे हाँ, सबको पता है कि 80% मामलों में महिलायें अपना झूठा orgasm दिखाती हैं लेकिन अगर आपने ये सच्चाई अपने उनको ऐन मौके पर दिखा दी तो तैयार रहिये उनके उखड़े मूड को झेलने के लिए… लाख सच ही सही लेकिन इस सच को थोडा छुपा लीजिये..।

ADVERTISEMENT

3.तुमसे तो अच्छा ‘वो’ था

मैडम वो था… ये है!!! अब जो ‘था’ उसके लिए ‘है’ वाले से पंगा क्यों लेना? इससे कुछ फायदा तो होने वाला है नहीं लेकिन उनको मनाने के लिए सौ पापड़ और बेलने पड़ेंगे। इसलिए अपने पुराने sexual experience को दिल के किसी कोने में रखकर याद कीजिए..अपने पार्टनर के सामने लाने की जरुरत नहीं।

don't say-3

4. साइज़ का सवाल

ये है ही लाख टके का सवाल… और हो भी क्यों न जब males के लिए सबसे touchy मामला यही है। इसलिए कुछ भी करें उनके साइज़ को प्रश्नों के घेरे में न लाएं।

5.कल मैं किसी और के साथ थी

इंटिमेसी के इन मौकों पर आप और वो दोनों एक दूसरे का सबसे अच्छा साथ चाहते हैं। सच कहना अच्छा है लेकिन जब इसका रुख थोडा कड़वा हो तो इसे prolong करना ज़्यादा अच्छा है। अपने past के बारे में बताने के लिए ये सबसे बुरा समय हो सकता है…बता दीजियेगा लेकिन तब जब प्यार की खुमारी थोड़ी उतर जाए…

ADVERTISEMENT

don't say-5

6. मुझे बोरियत हो रही है

इसका मतलब ये है कि प्यार के उन पलों का सारा जिम्मा आपने उनके ऊपर छोड़ रखा है। और अब जब वो अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको बोरियत हो रही है… नॉट फेयर। थोड़ा आगे आप भी बढ़िए… इस शिकवा की जगह प्यार के नए टोटके आजमाइए।

7. वैसे toy यूज़ करना भी इतना बुरा नहीं

don't say-7
इस एक sentence पर तो मुक़दमा चलना चाहिए। मैडम, मज़ाक की भी एक हद होती है! प्यार का अहसास इतना भी गया गुजरा नहीं होता कि आप एक नॉन-लिविंग सेक्स टॉय को अपने साथी के ऊपर prefer करें। बुरा मानना तो नेचुरल है यहाँ…

8.मैं ज़्यादा मोटी तो नहीं या फिर मेरी आँखें तिरछी तो नहीं

नहीं… बिलकुल हिंदी धारावाहिक वाला एक्सप्रेशन; आ जायेगा उनके चेहरे पर। अभी इस समय अगर वो he-man हैं तो आप ग्रीक गॉडेस हैं। उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप की बट पर सेल्युलाईट ज़्यादा है या फिर थाईज़ पर फैट है… वो आप जैसी हैं उसमे खुश हैं। और अच्छे प्लेफुल मूड के लिए आप भी उसी गॉडेस लाइक अवतार में रहें… बाकी सारा वक़्त तो बचा ही है sulk करने के लिए।

ADVERTISEMENT

Gifs:Tumblr.com

यह भी पढ़ें: ऐसे डील करें इन 5 Awkward Sex Situations को 

यह भी पढ़ें: Bedroom में ये 9 चीजें कभी न करें! 

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT