कई बार लंबे टाइम से रिलेशनशिप में होने के बाद भी ये पता नहीं चल पाता कि वो आपको सच में प्यार करता है या नहीं। और अगर करता है, तो कितना करता है? ये सवाल जब दिलो-दिमाग में अपनी जगह बनाने लगते हैं, तो कुछ भी सोच पाना मुश्किल हो जाता है। आखिर ऑनलाइन डेटिंग और apps के इस जमाने में किसी के honest और committed होने की गारंटी कैसे ली जा सकती है। मगर कुछ बातें हैं, जिन्हें नोटिस करके ये समझा जा सकता है कि आप जिसे अपना लव ऑफ लाइफ मान रही हैं, वो आपसे प्यार करता भी है या नहीं…
1.मैसेज मिला क्या!!
आप उसे मैसेज करें या भूल जाएं..वो आपको मैसेज करना कभी मिस नहीं करता। और इस बात को लेकर कभी उसमें ईगो भी नहीं होती कि उसी ने पहले मैसेज किया।
2.गुडनाइट कॉल
रात में सोने से पहले वो आपको कॉल जरूर करता है। और उसके बाद आप दोनों घंटों बात करते हैं। कभी-कभी तो सुबह होने तक। फिर नींद की परवाह किसे रहती है। गुडनाइट से शुरू होकर बात गुडमॉर्निंग तक पहुंच जाती है।
3.लग जा गले…
आप मूवी देखने जाएं या यूं ही साथ बैठे हों, वो आपकी अपनी मौजूदगी का अहसास हमेशा करवा देता है। उसकी प्यार भरी झप्पी जो कमाल करती है, वो किसी और चीज से कहां मिलता है।
4.सुन…सुना…
आप कितनी ही ढेर सारी बातें क्यों न करें, वो हमेशा ध्यान से सुनता है। उन छोटी-छोटी बातों को याद भी रखता है, जो आप अक्सर कहती हैं। आपको खुद भी ऐसा लगता है कि उसे आपके बारे में शायद आपकी पक्की सहेली से भी ज्यादा पता है…तो माई डियर अब कम से कम उसके प्यार पर शक तो न करें।
5. केयरिंग-शेयरिंग
वो आपकी केयर करता है, जब आपकी नींद पूरी नहीं होती, जब आप बहुत ज्यादा काम करती हैं, जब आप घर देर से पहुंचती है..आपका इंटरव्यू होता है..आपको प्रेजेंटेशन देनी होती है… आपसे जुड़ी हर बात को लेकर वो कंसर्न रहता है। वाओ…क्या चाहिए इससे ज्यादा…
6.परफेक्ट प्लानर
जब आप दोनों के पास सिर्फ आधे घंटे का वक्त होता है, और फिर भी वो मिलने का प्लान बना लेता है। कहीं से भी करके कैसे भी करके मुश्किल सी लगने वाली इन मुलाकातों को मुमकिन बना देता है। मामला साफ है….वो आपसे प्यार करता है…आपको देखने …आपसे मिलने का कोई मौका खोना नहीं चाहता
7.हेल्दी फाइटिंग
बेशक आपकी आपस में कहा-सुनी हो जाए। वो आप पर चिल्लाए। आप उस पर गुस्सा करें। मगर इन सब बातों को वो ज्यादा वक्त तक आपके रिलेशनशिप में नहीं आने देता। खुद ही सुलटाने की कोशिश करता है। और आपको मना लेता है। यानी आपके बिना रह नहीं सकता वो…।
8.फ्यूचर प्लानिंग
जब कल-परसो की नहीं, अगले महीने, अगले साल तक की प्लानिंग में वो आपको शामिल करे, तो समझ जाएं कि वो प्यार ही नहीं करता…उसके लिए आपका साथ भी बहुत मायने रखता है। उसके दोस्त की बर्थडे पार्टी अगले महीने है…औऱ वो आज ही आपसे कहे कि तुम तैयार रहना…उस डेट को ऑफिस से जल्दी आना.,.साथ चलेंगे। दो महीने बाद एक मूवी रिलीज होनी है…और अभी से वो आपसे कह दे…कि इस बार ये मूवी हम किसी नये थियेटर में देखेंगे। इससे आप इतना तो समझ गई होंगी न कि आने वाले हर वक्त, हर इवेंट में वो आपको अपने साथ रखना चाहता है। और ये कोई छोटी-मोटी बात नहीं है…।
9.मिस्टर फिलॉसिफकल
लव-शव ते पप्पी-झप्पी के बीच में जब वो अपनी लाइफ आपके साथ डिस्कस करता है, तो यकीन मानिए कि वो आपको लेकर सीरियस है। अगर वो अपनी जिंदगी के आने वाले अगले दस सालों के बारे में उनसे जुड़े सपनों के बारे में आपसे बात करे, बेहिचक अपने पास्ट की गलतियां और उनसे मिली सीख शेयर करे..तो उसे सीरियसली लें। वो सच में आपको अपनी जिंदगी में अहमियत देता है।
10. उसे सब पता है
आपका मूड कब ऑफ होता है। ऑफ मूड में आपको कैसे हंसाया जा सकता है। आप कॉफी में कितनी चीनी लेती हैं। आपका फेवरेट रेस्तरां कौन सा है…अगर उसे आपसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात पता है..,तो फिर माई डियर गर्ल वो आपका सोलमेट ही तो है।
11. पागलपंती भी जरूरी है
आपकी जिन बातों पर आपके बाकी फ्रेंड्स आपको लेक्चर देते हैं। पागल है..बेवकूफ है..अकल नहीं है..झल्ली है…कहते हैं..। ..उन बातों पर वो आपके साथ हंसता है मुस्कुराता है, और कहता है कि आप बहुत स्वीट हैं…क्यूट हैं…और साथ में प्यार से धीरे-से समझा भी देता है कि कब आपने गलती कि और कब आप शायद कंट्रोल खो बैठी…तो उस पर अपना प्यार लुटाने से पहले क्या सोचना…वो आपको बेहद प्यार करता है।
12. मैं हूं ना
उसे पसंद नहीं जब कोई अजनबी आपको घूरकर देखता है। और उस वक्त आपको हैरानी होती है और खुशी भी, जब वो कहता है कि तुम थोड़ा कम डीप गला पहना करो। ये शॉर्ट स्कर्ट तुम्हें मार्केट में नहीं पहननी चाहिए। आप बेशक उससे इस पर कितनी भी बहस क्यों न करें, आपको भी अच्छा लगता है जब वो आपकी इतनी केयर करता है और आपको लेकर प्रोटेक्टिव होता है। आपकी हर मुश्किल में जब वो साथ खड़ा दिखता है…तो समझें कि प्यार की मजबूत डोर है आपके बीच।
13. यादां तेरियां
बेशक आपने पूरा दिन साथ में बिताया हो, फिर भी जब वो घर पहुंचकर आपसे कहता है कि तुम्हारी याद आ रही है, तो फिर यादों भरी मीठी-मीठी बातों के बीच ये अहसास खुद ब खुद पक्का हो जाता है कि वो आपसे सच में प्यार करता है और बहुत सारा प्यार करता है..जिसे नापा या तौला नहीं जा सकता।
Gifs: Tumblr.com
यह भी पढ़ें: अक्सर क्यों अधूरा रह जाता है पहला प्यार- 9 Reasons
यह भी पढ़ें: #HappyTogether: उस पर अपना प्यार जताने के 11 तरीके