‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) की सबसे बोल्ड कंटेस्टेंट सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं राजीव अदातिया बिग बॉस 15 से बाहर हो चुके हैं और अपने दोस्तों के साथ जमकर मजे कर रहे हैं। राजीव और नेहा भसीन को हाल ही में साथ डिनर डेट पर जाते देखा गया। इस दौरान नेहा भसीन ने जो आउटफिट कैरी की, उसे लेकर वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं।
दरअसल, नेहा भसीन ने पर्पल कलर का रिवीलिंग कटआउट टॉप और स्कर्ट पहना था। पैपराजी ने दोनों को साथ में कैमरे में कैद किया। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी आदित्य के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
नेहा की आउटफिट देखकर लोग उनकी तुलना अतरंगी और रिवीलिंग आउटफिट्स पहनने वाली उर्फी जावेद से कर रहे हैं। तो कोई नेहा भसीन को उर्फी की बहन बता रहे है। क्योंकि दोनों ही काफी बोल्ड आउटफिट्स पहनने को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।
नेहा भसीन ‘बिग बॉस ओटीटी ‘में भी नजर आई थीं। इस शो में नेहा गेम प्लान के अलावा बोल्ड कपड़ों और प्रतीक सहजपाल से नजदीकियों की वजह से चर्चा में रहीं। शो में प्रतीक और नेहा बार बार कहते दिखे कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं लेकिन बार-बार इन दोनों की दोस्ती पर सवाल खड़े होते रहे। हालांकि जब नेहा ‘बिग बॉस सीजन 15’ में बतौर वाइल्ड कार्ड आई थीं तो उन्होंने प्रतीक से दूरी बनाकर रखी। यहां तक कि दोनों का झगड़ा भी हुआ। हालांकि इस बीच नेहा ने बिग बॉस हाउस में कुछ नये दोस्त बनाए। राजीव अदातिया उनमें से एक हैं। राजीव हाल ही में शो से बाहर हुए हैं। इसके बाद वह और नेहा भसीन डिनर डेट के लिए साथ दिखाई दिए।
वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस से निकलने के कुछ दिनो बाद ही राजीव अदातिया अपनी मुंहबोली बहन शिल्पा शेट्टी से मिलने भी गए थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शिल्पा के साथ अपनी आउटिंग की तस्वीरें शेयर की थीं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स