ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
dipika kakkar

दीपिका कक्कड़ भी झेल चुकी हैं पैसों की तंगी, एक्ट्रेस के स्ट्रगल से कई लोग करेंगे रिलेट

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को भले ही टीवी शो ससुराल सिमर का से घर घर लोकप्रियता मिली हो, लेकिन ये सफलता एक्ट्रेस को आसानी से नहीं मिली थी। वुड बी मॉम दीपिका ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि करियर के स्टार्ट में उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में किस तरह की तंगी का सामना किया है। 

Would Be Parents Deepika Kakkar And Shoaib Ibrahim
साभार- इंस्टाग्राम

अपने संघर्षों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने ये भी माना कि इतने सफल शोज़ का हिस्सा होने के बाद भी एक्ट्रेस और उनके पति शोएब इब्राहिम को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ा है। एक्ट्रेस ने कहा, “हमारी शादी के आसपास हमने बहुत बुरा फेज देखा है। फाइनेंसियल उतार-चढ़ाव हमारे जीवन का हिस्सा हैं और किसी भी क्षण आप पर आ सकते हैं। लेकिन जब आप बढ़ना शुरू करते हैं, सही निवेश करते हैं और संपत्ति बनाते हैं, तो आप आर्थिक रूप से मजबूत हो जाते हैं। पिछली बार जो हुआ उसके कारण अब हमें राहत है कि हमारे पास एक घर है, सर पर छत तो है … और अब हम अपने सपनों का घर बना रहे हैं लेकिन हम अपने संघर्षों और कठिनाइयों को नहीं भूले हैं। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो हमें बहुत आभार और संतुष्टि मिलती है।”

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
साभार- इंस्टाग्राम

बता दें कि वुड बी पेरेंट दीपिका और शोएब फिलहाल अपने 5 बीएचके के इंटीरियर में व्यस्त हैं और दापिका इस समय अपने थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं। 

करियर के स्टार्ट में दीपिका का स्ट्रगल है रिलेटेबल 

ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका मुंबई एयर होस्टेस बनने के ख्याल से आई थी। उन्होंने उन दिनों को याद करते हुए कहा, “मुझे याद है जब मैं एयर होस्टेस की नौकरी के लिए मुंबई आई थी। मेरे पास एक छोटा सूटकेस और एक एयरबैग था। मैं सबसे खराब पीजी में रही हूं। मुंबई में 4/5 लड़कियां पीजी के रूप में छोटे घरों में एक साथ रहती हैं और आपके पास कोई विकल्प नहीं होता है क्योंकि आप अपना खुद का घर खरीदने के लिए अच्छी कमाई नहीं कर रहे होते। लोग 12-15 हजार रुपये कमाते हैं और इसी में खाना, किराया, यात्रा, प्रशिक्षण, मेकअप, सब कुछ के लिए खर्च करना मुश्किल हो जाता है। और चूंकि आप ‘ अभी अभी घर से निकले हैं तो एक दिन में इतना कुछ करते हुए, दो बार खाना बनाने का समय मुश्किल से ही मिलता है। मुझे आज भी वो दिन याद हैं जब मेरी नजर ऑटो रिक्शा के मीटर पर ही रहती थी और मुझे पता होता था कि मेरे पास कितना है। तो जैसे ही मीटर वह राशि दिखाता था, मैं ऑटो वाले को वहीं रुकने के लिए कहती थी। बाकी की यात्रा, मैं पैदल करती थी।

ADVERTISEMENT

दीपिका के इन दिनों से हर वो यंगस्टर रिलेट करेंगे जो घर से करियर बनाने के लिए निकलते हैं और कम पैसों में हर अपनी लिविंग को मैनेज करते हैं।

दीपिका कक्कड़ को तीसरे ट्राइमेस्टर में हुआ जेस्टेशनल डायबिटीज, एक्ट्रेस ऐसे कर रही हैं इसे मैनेज
दीपिका कक्कड़ ने इस वजह से एक्टिंग करियर को कहा GoodBye!

05 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT