ADVERTISEMENT
home / फैशन
जानें किस जीन्स के साथ कैसा Top लगेगा Perfect!

जानें किस जीन्स के साथ कैसा Top लगेगा Perfect!

आजकल जीन्स सभी की वार्डरॉब का अहम हिस्सा होती है क्योंकि इसे कभी भी कहीं भी पहना जा सकता है। रफ़-टफ होने के साथ-साथ ये सुविधाजनक भी होती है- अचानक निकलना हो तो जीन्स पहनी और तैयार!! इसलिए इसे हमारी “सेकंड स्किन” कहना गलत नहीं होगा। आजकल बाज़ार में इतनी तरह की जीन्स आ गई है- स्किनी, स्ट्रेट कट, हाई वेस्ट etc कि हम शौक से जीन्स खरीद तो लेते हैं लेकिन फिर ये उलझन हो जाती है और बहुत सोचना पड़ता है कि इसके साथ क्या पहनें?? तो आपकी ये प्रॉब्लम हम दूर कर देते हैं। हम आपको बताते हैं कि कौन सी जीन्स के साथ पहनना चाहिए कैसा टॉप। तो अपनी जीन्स को टीम-अप कीजिए इन खूबसूरत tops के साथ…चलिए अपनी स्टाइलिंग जर्नी शुरू करते हैं.…

क्रॉप्पड जीन्स – Cropped Jeans

61-2lTFLbPL. UL1200  %281%29

 

क्रॉप जीन्स प्लेफुल वाइब देती है, तो क्यूट कैज़ुअल लुक के लिए इसे गर्ली टी-शर्ट के साथ पहनें 😉 इसके साथ आप सेमी-फॉर्मल शर्ट या स्लीक ब्लैक टैंक-टॉप (सिल्क टॉप बहुत बढ़िया लगेगा) के साथ भी पहन सकती हैं। लेकिन इसमें आपके लेग्स नैचुरली शॉर्ट लगते हैं तो हील्स तो मस्ट है- हील्स जैसे पम्पस, न्यूड वेजेस या एंकल लेंथ बूट्स इसके साथ बहुत अच्छे लगेंगे। हमारी राय- MickeyRed Printed T Shirt (रु.799)

ADVERTISEMENT

स्किनी पैंट्स को स्टाइल करने का सही तरीका

हाई वेस्ट जीन्स – High Waisted Jeans

1jq7-kaaryah-white-formal-shirt-with-attached-wine-waist-coat 500x500 1

हाई राइज जीन्स बहुत ही क्लासिक और चीक लगती है और ये इकलौती ऐसी जीन्स है जो सभी पर अच्छी लगती है। हाई वेस्ट के साथ हाई हील्स आपके लेग्स को और लम्बा दिखाती है। ये कई फिट और कट में मिलती है। लेकिन एक क्लासिक हाई वेस्ट जीन्स को आप कैज़ुअल के साथ-साथ अपस्केल प्रोफेशनल लुक भी दे सकते हैं- इसे फेमिनिन टेलरड शर्ट के साथ पहनें और हाँ!! शर्ट को हमेशा टक इन करें ताकि आप अपनी कमर फ्लॉन्ट कर सकें वरना क्या फायदा हाई वेस्ट पहनने का 🙁 इस लुक के साथ पतली (thin) बेल्ट पहनें और सेक्सी हाई हील्स (पम्पस) के साथ ये लुक पूरा करें। हमारी राय- Kaaryah White Formal Shirt with Attached Wine Waist Coat (रु 1,960)

बॉयफ्रेंड जीन्स – Boyfriend Jeans

jeans-3

ADVERTISEMENT

बॉयफ्रेंड जीन्स में थोड़ा सा मैस्कुलिन फील होता है तो इसे- टॉम बॉय या गर्ली लुक में स्टाइल कर सकते हैं। रफ़ टफ लुक के लिए इसे लूज़ क्रॉप टॉप, leather बाइकर जैकेट और एंकल लेंथ बूट के साथ पहनें। आरामदायक और चीक होने के कारण ये जीन्स कैज़ुअल डेट या आउटिंग के लिए परफेक्ट है- तो इस मैस्कुलिन जीन्स को क्यूट गर्ली टॉप और गर्ली बेल्लरीना के साथ एक्सेसरीज़ करें। हमारी राय- HarpaBlack Solid Crop Top (रु 1199)

स्किनी जीन्स – Skinny Jeans

CULT-FICTION-Burgundy-Printed-T-shirt 1 3d688f157761194ad8833c1c8d1b593c

जब से स्किनी जीन्स ट्रेंड में आई है तभी से शायद ये सबसे ज़्यादा मिलने वाली जीन्स है और आपकी वार्डरॉब में भी कम से कम एक तो होगी ही!! इसे टी-शर्ट, टैंक-टॉप, डेलिकेट पार्टी टॉप, शर्ट सभी के साथ पहन सकती हैं। पार्टी लुक के लिए इसे डेलिकेट पार्टी टॉप (जैसे सिल्क पेप्लम टॉप), के साथ पहनें। कैज़ुअल लुक- टी-शर्ट, टैंक-टॉप या शर्ट के साथ बेल्लरीना, वेजेस या हील्स के साथ पहनें। अगर आपका बॉटम हैवी है तो हिप को कवर करने वाला टॉप पहनें। हमारी राय- CULT FICTION Burgundy Printed T-shirt (रु 599)  

स्ट्रेट फिट जीन्स – Straight Fit Jeans

jeans-5

ADVERTISEMENT

ये जीन्स अधिकतर सभी पर फबती है और इसलिए इसे स्किनी जीन्स की तरह स्टाइल किया जा सकता हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि ये जीन्स अधिकतर बॉडी टाइप पर सूट करती है। इसे किसी भी टॉप के साथ पहनें लेकिन wedges या हील्स के साथ ही पहनें। हमारी राय- Purys Beige Shirts (रु 699)  

फ्लेयर्ड जीन्स – Flared Jeans

blue-sara-cut-out-neck-top-in1801mtotopblu-799-front

ये जीन्स रेट्रो लुक की याद दिलाती है और अगर आपका बॉटम हैवी है तो ये आप के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है। मगर इसका मतलब ये नहीं है कि बाकी लोग इसे नहीं पहन सकते। इस जीन्स के साथ फिटिंग वाले शार्ट टॉप अच्छे लगेंगें। जीन्स नीचे से फ्लेयर्ड है इसलिए टॉप लूज़ ना पहनें। इसके साथ हील्स (पम्पस इस पर बहुत अच्छे लगते हैं) पहनना ना भूलें। हमारी राय- Blue Sara Cut Out Neck Top (रु 799)  

लेडीज़ अब आपका confusion कम हुआ होगा!! तो अगली बार अपनी जीन्स को थोड़ा और स्टाइलिश व chic लुक दें और ढेर सारे कोम्प्लिमेंट्स पाने को तैयार रहें 😉

ADVERTISEMENT
30 May 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT