ADVERTISEMENT
home / फैशन
जानिए ओवरसाइज्ड टी-शर्ट को अलग-अलग तरह से कैसे स्टाइल करें

जानिए ओवरसाइज्ड टी-शर्ट को अलग-अलग तरह से कैसे स्टाइल करें

हम सभी के पास अपनी वॉडरोब कलेक्शन में कम से कम एक बड़े साइज की टी-शर्ट है और हर बार जब हम इसे देखते हैं, तो हम इसे हमेशा की तरह सिर्फ ब्लैक लैगिंग के साथ ही कैरी कर लेते है।  हालांकि यह एक बहुत ही आरामदायक और कूल आउटफिट बनाता है लेकिन सिर्फ ये एक लुक काफी नहीं है। 

ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट का इस्तेमाल अक्सर कैजुअल लुक और कम्फर्टेबल फील के लिए किया जाता है। पिकनिक पर जाते समय या जल्दी खरीदारी के लिए तैयार होते समय आप निश्चित रूप से एक बड़े आकार की टी-शर्ट का उपयोग कर सकते हैं। आप बड़े साइज की टी-शर्ट से अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

इन 7 अलग तरीकों से करें अपनी ओवरसाइज्ड टी-शर्ट को स्टाइल | Different Ways to Style Oversized Tshirt Tips in Hindi

आप अक्सर सोचते हैं कि अपनी ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट को कब और किन कपड़ों के साथ कैरी करें। इसलिए हम आपके साथ 7 अलग-अलग लुक शेयर कर रहे हैं। ताकि आप बेहद कूल और स्टाइलिश दिख सकें –

बॉयफ्रेंड जींस के साथ

एक ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट और बॉयफ्रेंड जींस एक आम लेकिन कूल लुक है। क्योंकि आप ओवरसाइज टी-शर्ट को अपनी बॉयफ्रेंड जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। बॉयफ्रेंड जींस का लुक थोड़ा रफ होता है। ताकि आप इसे कैजुअली स्टाइल कर सकें। ऐसे लुक के लिए आप इन जींस के साथ ओवरसाइज टी-शर्ट पेयर कर सकती हैं। दोस्तों के साथ घूमने, डेट पर जाने या फैमिली के साथ आउटिंग पर जाते समय आप इस लुक में बहुत अच्छी लगेंगी।

ADVERTISEMENT

डेनिम जैकेट के साथ

वेकेशन के दौरान हवाई यात्रा के लिए यह लुक परफेक्ट और आरामदायक है। क्योंकि एक बड़ी टी-शर्ट आपको कंफर्टेबल फील कराएगी। साथ ही आपको एयरकंडीशन जगह पर ज्यादा ठंड भी नहीं लगेगी।
हर लड़की को इन 10 टाइप्स की जींस (Jeans) के बारे में तो जरूर पता होना चाहिए

ब्लैक एंड वाइट कॉम्बिनेशन

काले और सफेद जेगिंग्स के ऊपर काले रंग की यह ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट निश्चित रूप से आपको कूल लुक देगी। साथ ही आप इस लुक को हमेशा के लिए ट्राई कर सकती हैं। इस लुक को आप मॉर्निंग वॉक या पिकनिक पर जाते समय ट्राई कर सकती हैं।

ड्रेस की तरह पहनें

कटरीना कैफ की तरह ही आप भी ऊन से बनी ओवरसाइज टी-शर्ट ट्राई कर सकती हैं। आप इस टी-शर्ट को अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिकनिक या नाइट आउट पर जरूर ट्राई कर सकती हैं। लेकिन टी-शर्ट का कलर वाइब्रेंट होना चाहिए। ताकि अगर आप इसके साथ कुछ और न भी कैरी करें तो भी आपका लुक कंप्लीट लगे।

पेस्टल कलर टीशर्ट विथ ब्लैक शॉर्ट्स 

पेस्टल कलर की ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट के साथ एक ब्लैक शॉर्ट परफेक्ट लगेगा। इस तरह आपका सिंपल लेकिन परफेक्ट लुक मिलेगा। आप इस टी शर्ट के साथ किसी भी काली जींस, लेगिंग्स या जेगिंग्स को पेयर कर सकते हैं। चूंकि यह एक हल्का रंग है, इसलिए आपको इस लुक को रोजमर्रा में पहनने में भी कोई समस्या नहीं होगी।

ADVERTISEMENT

बेल्ट के साथ पेयर करें टीशर्ट

एक बेल्ट आपके कर्व्स को निखारने और आपके लुक में कुछ स्ट्रक्चर जोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है। चूंकि कोर्सेट बेल्ट इस सीजन की सबसे बड़ी चीज है, ऐसे में निवेश करें जिसे आपकी बड़ी टी-शर्ट के साथ पहना जा सके। इसे फिशनेट स्टॉकिंग्स या डिस्ट्रेस्ड डेनिम्स के साथ पहनें और आप तैयार हैं, गर्ल!

ओवरसाइज़ क्रॉप टॉप

क्रॉप टॉप का फैशन अभी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप इसके लिए ओवरसाइज्ड क्रॉप टी-शर्ट ट्राई कर सकती हैं। जो निश्चित रूप से आपके दिलकश लुक में चार चांद लगा देगा।

25 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT