सर्दियां यानी गुड फूड और पार्टी मूड। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि इस मौसम में हर किसी का तैयार होने का, घर से निकलकर दोस्तों के साथ घूमने का मन करता है। बोनफायर पार्टी के लिए भी ये मौसम परफेक्ट होता है और फिर इसी मौसम में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर और फिर वैलेंटाइन डे तक आता है तो पार्टी करने के मौके कई बार मिलते हैं। ऐसे में अगर आप अपने वॉर्डरोब को विंटर पार्टी के अनुसार अपडेट करना चाह रही हैं तो भेड़िया, आदिपुरुष जैसी फिल्में कर चुकी कृति सेनन के इन लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स-
फुल स्लीव्स
बॉडीकॉन ड्रेस हो या पारंपरिक साड़ी के साथ मैच करता हुआ ब्लाउज, ठंड के मौसम में अपने ड्रेस या ब्लाउज को फुल स्लीव्स पहनकर आप वॉर्म भी रहेंगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी। इसके बाद हल्की ठंड में तो आपको लेयरिंग की जरूरत भी नहीं पड़ती।
ये भी पढ़े-
New Year Outfit Ideas 2023 in Hindi | न्यू ईयर पार्टी वियर ड्रेस आइडियाज
को-ऑर्ड विद लेयर
कृति सेनन ने इस लुक में ब्लैक एंड व्हाइट कलर का मिनी स्कर्ट, ब्रा लेट टॉप और ओवर साइज जैकेट स्टाइल किया है। अगर आप पार्टी में क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट या रेगुलर फिटिंग को-ऑर्ड पहनना चाहती हैं तो अपने ड्रेस से मैच करता हुए डेमिन या प्रिंटेड ओवरसाइज शर्ट या जैकेट पेयर कर सकती हैं।
नी हाई बूट्स
कृति सेनन की तरह अपने मिनी या नी लेंथ ड्रेस को नी हाई बूट्स से कंप्लीट करें। बूट्स आपके पार्टी लुक को अलग लेवल का ग्लैमर दे सकते हैं।
वेलवेट बॉडीकॉन
सर्दियों के मौसम में वेलवेट फैब्रिक से बने ड्रेस, ब्लाउज, सलवार सूट या लहंगा सेट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। कृति सेनन की तरह आप क्रिसमस पार्टी, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वेलवेट से बने ड्रेस या बॉडीकॉन पहन सकती हैं। इनमें ठंड कम लगेगी और आप स्टनिंग दिखेंगी।
फास्ट कलर्स
भले ही विंटर्स में लोग ज्यादा अर्दी और न्यूड कलर्स पहनते दिखते हैं, लेकिन कृति की तरह ऐसा ब्राइट कलर का स्वेटर अगर वॉर्डरोब में हो तो आप किसी भी कैजुअल पार्टी के लिए इसे डेनिम के साथ पहन सकती हैं। लेटेक्स स्कर्ट या ट्राउजर के साथ ये स्वेटर ईवनिंग पार्टी के लिए भी परफेक्ट है।