ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
DIY : पुरानी और सूखी नेल पॉलिश को फेंके नहीं, बल्कि ऐसे करें दोबारा से इस्तेमाल

DIY : पुरानी और सूखी नेल पॉलिश को फेंके नहीं, बल्कि ऐसे करें दोबारा से इस्तेमाल

महिलाएं अपने हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाना पसंद करती हैं। इसके चलते ज्यादातर लोगों के पास नेलपेंट के डिफरेंट-डिफरेंट कलर एंड शेड्स होते हैं। ऐसे में नेलपेंट का अच्छा खासा स्टॉक जमा हो जाता है। अब इसमें से कुछ नेल पॉलिश सूख जाती हैं और पुरानी हो जाती है। तो आप ऐसी नेलपॉलिश को अक्सर फेंक देते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूखे नेल पॉलिश को दोबारा से भी इस्तेमाल किया जा सकता है? इसी बारे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं।

पुरानी और सूखी नेल पॉलिश को दोबारा से कैसे इस्तेमाल करें How to fix old dry nail polish DIY tips in hindi

नेल पॉलिश गाढ़ी हो जाना, कुछ समय के बाद सूख जाना बेहद आम बात है। लेकिन इन्हें बेकार समझ कर फेंक देना नासमझी है। आप चाहें तो इस सूखी हुई नेल पॉलिश को सही करके दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए यहां हम आपको कुछ बेहद आसान से टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें ट्राई कर आप अपनी फेवरिट पुरानी नेलपॉलिश को फिर से लगा सकती हैं। तो आइए जानते हैं कैसे –

गर्म पानी का इस्तेमाल करें 

सूखी नेलपेंट को पहले की तरह बनाने के लिए एक पैन में थोड़ा गर्म पानी लें। उसके बाद उस गर्म पानी में सूखी नेल पॉलिश डाल दें। अब 20 मिनट बाद पैन से नेलपेंट हटा लें। फिर आप देखेंगे कि नेलपेंट पहले जैसा ही हो जायेगा। हालांकि यह सब करते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

नेल पॉलिश को धूप में रखें

अगर नेल पॉलिश को ज्यादा देर तक खुले में छोड़ दिया जाए तो वह सूख जाती है या नेल पॉलिश गाढ़ी हो जाती है। अगर आपके नेल पॉलिश में गांठ है तो उसे फेंके नहीं। 15 से 20 मिनट के लिए नेलपेंट को धूप में छोड़ दें। नेल पॉलिश को धूप में रखने से नेल पेंट का लिक्विड पिघल जाता है। फिर इस नेल पॉलिश का दोबारा से इस्तेमाल किया जा सकता है।

ADVERTISEMENT

थिनर का कर सकते हैं इस्तेमाल

नेलपेंट को ठीक करने के लिए थिनर का इस्तेमाल करें। नेल पॉलिश में थिनर की दो से तीन बूंदें मिलाएं। इसके बाद नेल पेंट को थोड़ा सा हिलाएं। अब आपकी नेल पॉलिश पहले जैसी ही नई दिखेगी। कई महिलाएं अपने सूखे नेलपेंट को ठीक करने के लिए रीमूवर का उपयोग करती हैं। लेकिन, नेलपेंट में रिमूवर का इस्तेमाल करने से यह और भी खराब हो जाता है।

ऐसा बिक्कुल भी न करें –

ज्यादातर महिलाएं नेल पॉलिश को फ्रिज में रखती हैं। हालांकि, नेल पॉलिश को फ्रिज में रखने से नेल पेंट खराब हो जाती है और सूख जाती है। आप इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसलिए नेल पेंट को फ्रिज में रखने से बचें और इसे अपने ड्रेसिंग टेबल में ही रखें।

ये भी पढे़ं –
इन ब्यूटी Hacks की मदद से किसी भी तरह की नेल पॉलिश को मैट वर्जन में बदलें
नेलपॉलिश लगाने से पहले और बाद में इन बातों का रखेंगी ध्यान तो नाखून दिखेंगे और भी ज्यादा खूबसूरत
राशि के अनुसार जानिए किस रंग की नेल पॉलिश आपके लिए रहेगी बेस्ट
अगर आपको भी न्यूड शेड्स हैं पसंद तो ये मिनी नेल किट है आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन

21 Oct 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT