लड़कियां अक्सर नेल पेंट के शेड या रंग का चुनाव करते हुए कंफ्यूज हो जाती है। उन्हें समझ ही नहीं आता कि उनकी स्किन पर कौन-सा शेड ज्यादा जंचेंगा, कौन सा शेड ट्रेंड में है और कौन-सा नहीं। इसलिए या तो वो नेल पेंट नहीं लगाती या फिर वह कोई भी नेल पेंट कलर चूज कर लेती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान न हो। क्योंकि हम आपको आज ऐसे ही कुछ ऐसे बेस्ट एवरग्रीन नेल पेंट शेड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा फैशन गेम में बना रहेगा।
एवरग्रीन नेलपेंट शेड्स Timeless Nail paint Colours
अगर आप उन लोगों में से हैं जिनका शेड्यूल काफी बिजी रहता है और आपको अपने नेल्स पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना भी पसंद नहीं है। तो ऐसे में आपको जरूरत है कुछ ऐसे एवरग्रीन नेल पेंट शेड्स के बारे में जानने की जिनको आप कभी भी किसी भी आउटफिट और ओकेजन पर बिना 10 बार सोचे अप्लाई कर सकती हैं। नेल ट्रेंड में भले ही आए दिन कलर शेड्स चेंज होते रहते हैं लेकिन ये कुछ ऐसे सदाबहार रंग (Timeless Nail paint Colours) हैं जो हमेशा लोगों के पसंदीदा रहे हैं –
न्यूड नेल पेंट शेड्स Nude Nail Paint Shade
फैशन के साथ मेकअप का ट्रेंड भी समय-समय पर बदलता रहता है। लेकिन ब्राइट और डार्क नेल पेंट के साथ ही न्यूड नेल पेंट शेड्स का ट्रेंड एवरग्रीन हैं। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज़ भी अपने लुक को नेचुरल दिखाने के लिए न्यूड नेलपेंट का ही इस्तेमाल करती हैं। न्यूड नेल पेंट शेंड्स में पीच, पिंक, व्हाइट, और बेज काफी बेहतरीन शेड्स हैं, जिन्हें आप हर मौकों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्लासिक रेड कलर Red Nail Paint shade
इस बात में तो कोई शक नहीं है कि हाथों पर वाइन रेड या चेरी रेड नेल पेंट शेड खूब जंचता है। एक अच्छी रेड कलर की नेल पॉलिश किसी भी फॉर्मल या कैज़ुअल आउटफिट के साथ परफेक्ट लगती है। इसकी खास बात ये है कि ये हर स्किन टोन के साथ मेल खाती है।
ब्राउन कलर नेलपेंट शेड Brown Nail Paint shade
चाहे आप इसे न्यूड या नेचुरल शेड की तरह में अप्लाई करें, ब्राउन कलर की नेल पॉलिश एक एलिगेंट और क्लासिक शेड है जो साल के समय की परवाह किए बिना किसी भी चीज़ के साथ मेल खाती है। एक अच्छा ब्राउन नेलपेंट शेड आपके मेनिक्योर हैंड की खूबसूरती को इंहेंस करने के लिए काफी है। ये आपके कंप्लीट लुक देते हैं और हाथों पर बेहद खूबसूरत भी लगते हैं। यकीन न हो तो एक बार ट्राई करके देख लीजिएगा।
ब्लैक कलर नेलपेंट Black Nail Paint shade
भले ये नेलपेंट इंडियन पैरेंट्स को पंसद नहीं आता है लेकिन इस कलर का फैशन गेम कभी ऑफ नहीं होता है। अब आपके नाखून छोटे हो या फिर लंबे ये कलर हर साइज के नेल्स पर खूब फबता है। अगर आप बोल्ड हैं और हर महफिल में अलग दिखना चाहती हैं तो ब्लैक नेल पॉलिश आपके लिए परफेक्ट रहेगी।
डीप मरून कलर Deep Maroon Nail Paint shade
जब आपको कोई भी नेलपेंट का कलर ऑप्शन समझ न आ रहा हो तो 90s का मैरून शेड आपको अप्लाई कर लेना चाहिए। क्योंकि ये हर मूड, हर ओकेजन और हर आउटफिट के साथ कनेक्ट हो जाता है। चाहे फेयर स्किन टोन हो या डस्की स्किन टोन लगभग सभी स्किन टोन वाली महिलाओं के हाथों पर वाइन रेड या डीप मरून नेल पेंट शेड खूब जंचता है।
(सभी तस्वीरें – Instagram)