मौसम और मूड कोई भी हो, खूबसूरत हाथ हमेशा अच्छे लगते हैं। वेल मेंटेन्ड हैंड्स और नेल्स पूरी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं और व्यक्ति काफी कॉन्फिडेंट भी महसूस करता है।अगर आपको खूबसूरत, अच्छी तरह मैनीक्योर किए हुए हाथ और खूबसूरत हेल्दी नेल्स रखना पसंद है तो बॉलीवुड की इन दीवाज के नेल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हाथों को गॉर्जियस बनाने के लिए एक्ट्रेस द्वारा अपनाए ये नेल कलर्स ट्राई करके देखें।
सोनाक्षी सिन्हा की तरह ब्राइट यलो
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने प्रिंटेड ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करते हुए अपने नेल्स पर ब्राइट यलो-ऑरेंज कलर का नेल पेंट यूज किया है। एक्ट्रेस के नेल्स काफी गॉर्जियस लग रहे हैं। सोनाक्षी की तरह सनसेट कलर्स या फिर ब्राइट नियॉन कलर्स ट्राई करें।
सोनाक्षी की तरह ऐसे सटल नेल कलर भी हर मौसम में खूबसूरत और सूदिंग लगेंगे। एक्ट्रेस के नेल कलर्स मल्टीकलर होने के बावजूद बहुत सूदिंग हैं।
अनन्या पांडे की तरह यीन यांग लुक
अनन्या पांडे की तरह आप अपने हाथों पर इंस्टा फेवरेट ट्रेंड में से एक यीन यांग नेल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। अनन्या पांडे ने ब्लू के लाइट और डार्क शेड से ये लुक पाया है, आप इसे ब्लैक एंड व्हाइट या फिर एक्ट्रेस की तरह एक ही कलर के दो शेड से क्रिएट तक सकती हैं। साथ ही व्हाइट के साथ मल्टीकलर यीन व यांग कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकती हैं।
खुशी कपूर की तरह फ्लौरल मैनिक्योर
खुशी कपूर के नेल्स फ्लोरल डिजाइन वाले ब्लू नेल्स सटल हैं और ऑफिस से लेकर कैजुअल पार्टी तक हर जगह रॉक किए जा सकते हैं। अगर आप भी अपने लिए कुछ ऐसा नेल डिजाइन ढूंढ रही हैं जो ओवर द टॉप दिखने की जगह सटल और स्टनिंग हो तो खुशी कपूर के मेनिक्योर्ड नेल्स से इंस्पिरेशन लें।
सारा अली खान के ब्राइट नियॉन
सोनाक्षी की तरह सारा अली खान के नियॉन नेल्स भी अलग से ध्यान आकर्षित करने वाले हैं।
जैकलिन की तरह नेल्स रिंग
जैकलिन ने अपने व्हाइट मैनिक्योर्ड नेल्स के साथ गोल्डन स्टोन स्टडेड नेल रिंग स्टाइल किया है और उनके ज्वेल्ड हाथ बेहद अलग और आकर्षक दिख रहे हैं।
एक्ट्रेस की तरह गोल्डन या सिल्वर नेल रिंग्स कई ड्रेस के साथ स्टाइलिश दिखेंगे और ये आपके हाथो की खूबसूरती बढ़ाते हैं।