अस्सी के दशक से शुरू हुआ नियॉन कलर लव इस वक्त एक बार फिर ब्यूटी लवर्स के लिस्ट में सबसे ऊपर है। नेल आर्ट में हमेशा अपडेटेड रहने वालों के बीच समर नेल ट्रेंड में नियॉन नेल कलर्स फैशन रेज की तरह है।
इनकी सबसे अच्छी खासियत है कि सही डिजाइन और पैटर्न अपनाकर आप इन्हें ऑफिस से लेकर बीच तक हर जगह के लिए ट्राई कर सकती हैं। फ्रेंच मैनिक्योर के साथ कलर प्ले करके अपने हाथों को रियल लेडी फील दे सकती हैं या फिर कलर ब्लॉकिंग से कूल गर्ल वाइब्स भी दे सकती हैं। नियॉन कलर्स बोरिंग गर्मी के दिन को थोड़ा कलरफुल फील तो देते ही हैं, ये कलर्स मॉनसून मूड के साथ भी अच्छे लगते हैं।
इन डिजाइन्स से आप ले सकती हैं अपने नियॉन नेल्स के लिए इंस्पिरेशन-
ब्राइट टिप्स
अगर आप ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं, लेकिन इसे सटल लुक देना चाहती हैं तो पहले नेल्स के बेस के लिए क्लीयर या लाइट पिंक शेड चुनें। अब नेल्स के टिप्स पर यलो, ऑरेंज या ग्रीन के नियॉन शेड को यूज करें।
माइक्रो नियॉन फ्रेंच मैनिक्योर
अगर आपको लगता है कि फ्रेंच मैनिक्योर कलरफुल नहीं हो सकता है, तो जान लें कि ऐसा कोई रूल बुक नहीं है। मल्टीकलर नेल्स इस साल ट्रेंड में रेज की तरह हैं, लेकिन ऐसा मल्टीकलर टिप्स वाला फ्रेंच मैनिक्योर हाथों को खूबसूरत बनाने के लाथ इन्हें बहुत हाइलाइट नहीं होने देता है।
बोल्ड मोनोटोन
सेलेना गोमेज ने मल्टी कलर रोब के साथ न सिर्फ अपनी आंखों को कोरल के नियॉन शेड से अट्रैक्टिव बनाया है, बल्कि मैट नियॉन ग्रीन मोनोटोन शेड से अपने हाथों को भी सुपर गॉर्जियस और कलरफुल लुक दिया है।
क्रिएटिव मल्टीकलर
अमेरिकन रैपर मेगन थे स्टैलियन का नेल आर्ट नेल आर्ट लवर्स और कलरफुल नेल्स पसंद करने के वालों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। रैपर ने अपने नेल्स में कई कलर्स के नियॉन शेड से डिजाइन बनवाया है।
ऐसे नेल्स पर कई नियॉन कलर्स को ऐड करने के लिए नेल एक्सटेंशन कराने की जरूरत नहीं है। आप अपने नॉर्मल लॉन्ग नेल्स के साथ क्रिएटिव आइडिया यूज कर सकती हैं।
कलर ब्लॉक नेल्स
आप अपने हर नेल में दो नियॉन कलर को यूज करके कलर ब्लॉकिंग लुक दे सकती हैं। इस तरह के नेल्स कूल और कैजुअल दिखते हैं।
आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरह के क्रिएटिव आइडिया से अपने नेल्स को नियॉन लुक दे सकते हैं। .ये मिनिमल डिजाइन में भी अच्छे लगते हैं, इन्हें कलर ब्लॉकिंग जैसे बोल्ड लुक में भी।