फेमस टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 5 की विजेता रह चुकीं जूही परमार हाल ही में मौत के मुंह से बाहर निकल कर आईं हैं। उन्होंने ये जानकारी खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये दी।
स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक “कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन” में आदर्श बहू कुमकुम का किरदार निभाकर जूही परमार ने हर घर में एक आदर्श बहू की छवि बना दी थी। काफी लंबे समय के बाद उन्होंने टीवी पर एक बार फिर से वापसी की। हाल ही में जूही परमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पिछली होली वाली रात वो मौत के मुंह में जाते- जाते बची थीं। उनकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्हें महसूस होने लगा था कि वो जिंदा नहीं रह पायेंगी। उनके इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस घबरा गये और ईश्वर का शुक्रिया अदा करने लगे कि जूही अब खतरे से बाहर हैं।
जूही परमार ने अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मेरी तबीयत होली वाली रात यानि कि 21 मार्च को बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी। उस वक्त मैं अपनी फ्रेंड आशका गोराडिया के घर पर थी और वहां से मुझे अस्पताल लेकर जाया गया। तब मैं सांस तक नहीं ले पा रही थी लेकिन मेरी सारी रिपोर्ट्स ठीक थीं। मुझे लग रहा था कि मेरा दम घुट रहा है और मैं 5 मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाऊंगी। यहां तक कि मैंने अपनी दोस्त को ये भी कह दिया कि मेरी बेटी समायरा का ख्याल रखना।’
अपनी बेटी के लिए वापस आई हूं –
जूही अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘उस समय मेरी पूरी जिंदगी मेरी आंखों के सामने नजर आने लगी। मुझे लगने लगा कि सबकुछ मुझसे दूर जा रहा है और तब मैंने भगवान से बात की। मुझे ये एहसास भी होने लगा कि मेरी आत्मा जा रही है लेकिन मेरी बेटी का मोह मुझे जाने नहीं दे रहा। उस समय मैंने भगवान से बात की, अपने जाने- अनजाने में किये गये पाप को लेकर माफी भी मांगी और विनती की कि मुझे मेरी बेटी के लिए जीने दो।’
जिंदगी कितनी अनमोल है, तब पता चला
जूही परमार अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं कि पूरी दुनिया उन्हें एक स्ट्रॉन्ग महिला मानती है लेकिन उनके पास भी दिल है जो दुखता है। जब वो अस्पताल के बेड पर लेटी थीं तो उन्हें उस पल न तो अपने तलाक का ख्याल आया और न ही जिंदगी की दूसरी परेशानियों के बारे में। उन्हें बस अपनी बेटी का चेहरा दिख रहा था और वो उसके लिए जिंदा रहना चाहती थीं। जूही ने ये भी बताया कि जिंदगी कितनी अनमोल होती है और हम उसे यूं ही बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया, जिनकी वजह से उन्हें अगले दिन की सुबह नसीब हुई। जूही ने लिखा, ‘मैं वही हूं लेकिन मेरी आत्मा अब बदल चुकी है। जो भी मेरे पास है, मैं उससे खुश हूं और आभारी हूं। ‘
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जूही परमार ने साल 2009 में टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी। लेकिन रिलेशनशिप में अनबन के चलते दोनों ने साल 2018 में तलाक ले लिया। जूही की एक बेटी भी है, जिसे वो बहुत प्यार करती हैं। मां- बेटी के डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें –
ऋतिक रोशन को तलाक के 4 साल बाद आई अपनी बीवी की याद, लिखा इमोशनल लेटर
खतरों के खिलाड़ी शो में एक खतरनाक स्टंट करने से बिगड़ी भारती सिंह की तबीयत
करीना कपूर का ये वायरल वर्कआउट वीडियो, आप भी देखें
खुलासा : सचिन श्रॉफ से प्यार नहीं करती थीं जूही परमार