ADVERTISEMENT
home / Women's Safety
इस भारतीय खिलाड़ी ने महिला अधिकारों की खातिर किया ये बड़ा फैसला, खूब मिली तारीफ

इस भारतीय खिलाड़ी ने महिला अधिकारों की खातिर किया ये बड़ा फैसला, खूब मिली तारीफ

 

भारत की शतरंज खिलाड़ी सौम्या स्वामीनाथन को उनके एक बड़े फैसले के बाद ईरान में होने वाले शतरंज टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद सौम्या के इस फैसले की देश के खेल जगत समेत सोशल मीडिया पर भी खूब वाहवाही हो रही है।

निजी अधिकार का उल्लंघन

सौम्या को 26 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ईरान में होने वाली एशियन नेशनल कप शतरंज चैंपियनशिप में भाग लेना था, जिसमें सभी महिलाओं के लिए सिर पर स्कार्फ या हिजाब पहनना अनिवार्य होता है। महिला ग्रैंडमास्टर और पूर्व जूनियर गर्ल्स चैस चैंपियन सौम्या स्वामीनाथन ने इस नियम को अपने निजी अधिकार का उल्लंघन बताते हुए इसमें खेल रही महिला टीम से माफी मांगी और इस टूर्नामेंट में हिस्सा ना लेने का फैसला किया।

सोशल मीडिया के फेसबुक पर इस बारे में उन्होंने लिखा है कि वे आगामी एशियन नेशनल कप चेस चैंपियनशिप 2018 में भाग लेने वाली महिला टीम से माफी चाहती हैं। 26 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ईरान में होने वाले इस टूर्नामेंट में सभी महिलाओं से सिर पर स्कार्फ पहनने के लिए कहा जा रहा है जबकि वो नहीं चाहती कि उन्हें कोई स्कार्फ या बुरखा पहनने के लिए बाध्य करे।

ADVERTISEMENT

एक ही रास्ता बचा

सौम्या ने लिखा है कि उन्हें लगता है कि ईरान में सिर पर स्कार्फ पहनने का अनिवार्य नियम उनके मानवीय अधिकारों, खासतौर पर फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन, फ्रीडम ऑफ थॉट, मेरी चेतना और मेरे धर्म का उल्लंघन है। इस स्थिति में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए उनके पास एक ही रास्ता बचा है कि वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा न लें। सौम्या स्वामीनाथन ने यह भी कहा कि आयोजकों की ओर से नेशनल टीम के लिए ड्रेस कोड लागू करना गलत है और किसी भी खेल में इस तरह का धार्मिक ड्रेस कोड लागू नहीं किया जा सकता।  

सौम्या स्वामीनाथन ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय ईवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करना बड़े गौरव की बात है, लेकिन उन्हें अफसोस है कि वह ईरान नहीं जा पा रही हैं। सौम्या ने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए खेल उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है और इसके लिए वह बहुत से समझौते भी करता है लेकिन कुछ चीजों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता।  

बहादुरी का काम

इस बारे में देश- विदेश में सौम्या के इस फैसले के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार तारिक फतेह ने इस पर सौम्या की वाहवाही करते हुए कहा है कि सौम्या ने हिजाब पहनने से इंकार करके बहादुरी का काम किया है।

अधिकारों की रक्षा

देश की जानीमानी पत्रकार सागरिका घोष का इस बारे में कहना है कि सौम्या ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए डटे रहकर खुद को बहुत अच्छा काम किया है। उम्मीद है कि आगे भी सौम्या अपने अधिकारों की इसी तरह से रक्षा करेंगी।

ADVERTISEMENT

इससे पहले शूटिंग की एक प्रतिस्पर्धा में भाग लेते वक्त भारत की शूटिंग खिलाड़ी हीना सिदधू भी स्कार्फ या हिजाब पहनने से इंकार कर चुकी हैं।

इन्हें भी देखें –

13 Jun 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT